“चलो जल्दी से PAYTM ट्रॉफी जीत कर अपने-अपने रिकॉर्ड्स सुधार लो”, BCCI ने टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरे का किया ऐलान, तो फैंस ने बुरी तरह लताड़ा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अगले दौरे का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया (Team India) अब वेस्टइंडीज़ (India Tour of West Indies) का दौरा करेगी, जहां उन्हें 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5टी20 मैच की सीरीज खेलनी है।

हालाकिं इन तीनो फॉर्मेट के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक टीम इंडिया की घोषणा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हांथो ही कप्तानी की ज़िम्मेदारी रहेगी। वहीं इस दौरे पर कुछ नए चेहरे भी देखने को मिल सकते है। तीनो फॉर्मेट में अलग अलग नए चेहरे देखने को मिलेंगे। इसके साथ सोशल मीडिया पर फैंस बीसीसीआई (BCCI) तरह भड़क गए है।

BCCI ने पुरे 1 महीने तक खिलाडियों को दिया आराम

बीते दो महीनों से फ़टाफ़ट क्रिकेट खेल रहे टीम इंडिया के खिलाडियों पर BCCI ने रहम खाया है। आईपीएल 2023 और उसके तुरंत बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल खेलना टीम इंडिया के लिए वर्क लोड बढ़ान साबित हुआ। इस बात को ख़ुद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने माना जब वह मैच हारने के बाद प्रेस कांफ्रेंस करने आये थे।

शर्मा ने मीडिया से कहा था कि, कम से कम खिलाडियों को 20-25 दिन तयारी का मौका मिलना चाहिए। वहीं अब BCCI ने वेस्टइंडीज का दौरा जो ऐलान किया है वह 12 जुलाई से है यानी अभी से लेकर पुरे 1 महीने तक टीम इंडिया कोई क्रिकेट नहीं खेलेगी। बता दें कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के साथ कुछ मैच संयुक्त राज्य अमेरिका में भी खेलेगी।

सबसे पहले टीम इंडिया 12 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक 2 टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद 27 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक 3 वनडे मुकाबले और 3 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक 5 टी20 मुक़ाबले खेलेगी। बताया जा रहा है कि इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का भी जल्द ऐलान किया जा सकता है। वहीं इस दौरे के साथ सोशल मीडिया पर फैंस BCCI से ख़फ़ा नज़र आ रहे है।

ALSO READ : “ये गंभीर तो रविश कुमार बन गया”, WTC Final में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर छाए Gautam Gambhir, सबको बारी- बारी लताड़ा

West Indies दौरे के ऐलान के बाद फैंस ने BCCI को किया ट्रोल

https://twitter.com/Dhoni_True_Fan/status/1668272420787224576?s=20

https://twitter.com/ViratTilldeath/status/1668272228742443011?s=20

Leave a comment