Bazball : इनदिनों इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) खेली जा रही है। जिसके शुरूआती दो मुक़ाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीत कर इंग्लैंड के बैज़बॉल को चारो खाने चित कर दिया था। लेकिन तीसरे मुक़ाबले में इंग्लैंड का Bazball ही इंग्लिश टीम को वापसी करा पाया।
दरअसल इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया है। जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) ने बैज़बॉल के सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी फैंस बैज़बॉल की खूब तारीफ़ कर रहे है और टेस्ट क्रिकेट में Bazball को एक क्रांति के रूप में बता रहे है।
इंग्लैंड ने Bazball अंदाज़ में दी AUS को 3 विकेट से मात
दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) पर बीते 6 जुलाई से तीसरा टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) ने टॉस अपने नाम कर पहली गेंदबाज़ी चुनी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रनो पर सिमटी। जिसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में Bazball अंदाज़ से 237 रन बनाये।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से फ्लॉप रही, हालाकिं इस दौरान उन्हें 26 रनो की बढ़त हासिल थी। लेकिन इस लीड का कोई फायदा ऑस्ट्रेलिया नहीं उठा पाई। इंग्लैंड के गेंदबाज़ो ने दूसरी पारी में भी दम दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को 224 रनो पर ऑल आउट किया। जिससे इंग्लैंड को मिले 251 रन का लक्ष मेजबान टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर कर लिया। जिससे इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में अपना खाता खोल कर 1-2 से हो चली है। और अपने Bazball को भी ज़िंदा रखा है।
पिछली दो मैचों के इंग्लैंड को मिली हार का बदला Bazball ने ले लिया
दरअसल इंग्लैंड की टीम को अपने Bazball अंदाज़ की वजह से पिछली दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से इंग्लैंड टीम कप्तान बेन स्ट्रोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम को काफ़ी ज़्यादा ट्रोल किया जा रहा था। अगर इंग्लैंड तीसरा मैच भी हार जाती तो ऑस्ट्रेलिया के हांथो सीरीज भी हार जाती लेकिन इंग्लैंड की टीम ने वापसी की और अपने कमज़ोर कड़ी Bazball को ही हिथयार बना कर जीत दर्ज की।
वहीं शुरुआती के दोनों मैचों में खूब बवाल भी देखने को मिला। जिसमे इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो का रन आउट और उस्मान ख्वाजा वाले लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम का बवाल भी शामिल रहा। अब तीसरे मैच को जीत कर इन सभी विवादों पर थोड़ी भरपाई इंग्लैंड ने कर ली है। इसके साथ इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस Bazball की खूब तारीफ कर रहे है। जिसके कुछ ट्ववीट्स आप नीचे देखा सकते है।
इंग्लैंड की Bazball की जीत पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस
So finally Bazzbal cricket have silenced their critics who have started to doubt their tactics.
— Sunny 😎 (@being_sunny1) July 9, 2023
Whenever Australia do cheating , crying they always loose next matches 😂😂😂😂🤣🤣🤣
— Ramesh Kothapalli (@RameshK27288360) July 9, 2023
The ashes is alive, now onto Old Trafford
— AIGenerator (@JishanK14) July 9, 2023
England will win 3-2
— cricketfan (@crckt1010) July 9, 2023
Bazballll🥵🤌
— 𝓹𓃵 (@cricloverPrayas) July 9, 2023
Finally the bazball worked 😁
— Ayush Anand (@crictopher014) July 9, 2023
Bazball is Alive🔥
2-3 Loading…. ⚡— Shahzad Ahmed (@Shahzad12165877) July 9, 2023