“यही फ़र्क होता है कैप्टन और लीडर में”, Hardik ने Tilak को नहीं पूरा करने दिया अर्धशतक, तो फैंस ने धोनी व कोहली का वीडियो शेयर कर लताड़ा

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले दोनों मुकबले हारने के बाद तीसरा टी20 टीम इंडिया के लिए करो या मरो जैसा था। लेकिन इस तीसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) ने ज़बरदस्त वापसी की और मेजबान टीम को बुरी तरह 7 विकेट से रौंदा।

वैसे तो इस जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) लेकिन युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की। हालाकिं तिलक अपने अर्धशतक से चुके लेकिन इस युवा प्रतिभा ने सबका दिल जीत लिया। वैसे तिलक का अर्धशतक पूरा ना होने में कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का ही हांथ था। हार्दिक ने ही तिलक की पारी को 49 रन पर समाप्त की, जिस वजह से सोशल मीडिया पर हार्दिक को फैंस लताड़ रहे है।

ALSO READ : “साफ़ हो गया ये सिर्फ़ अहमदाबादी बुली ही है’, Shubman Gill दूसरे टी20 में भी हुए फ़्लॉप, तो फैंस ने वेस्टइंडीज़ दौरे के आंकड़ें फेंक कर किया ट्रोल

Hardik ने Tilak की मैच विनिंग पारी को नहीं दिया भाव

वेस्टइंडीज़ बनाम भारत के बीच मंगलवार 08 अगस्त को तीसरा टी20 मैच खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान रोमन पॉवेल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया के गेंदबाज़ो ने वेस्टइंडीज़ को 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन पर रोका। कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मैच में तीनो स्पिनर्स को 4-4 ओवर कराये।

160 रनो का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन तीसरे नंबर पर आये सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर मैच भारत की झोली में ला दिया। हालाकिं सूर्य अपने शतक से चुके और 83 रनो की पारी खेल कर आउट हुए। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या तिलक वर्मा का साथ देने आये। भारत की जीत यहाँ से औपचरिता थी, लेकिन मैच में युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने एक छोर से अपना विकेट बचा कर भारत की जीत सुनिश्चित कर रहे थे।

ALSO READ : “जलता है तू मुझसे मजनू”, Virat Kohli को लगतार दूसरे वनडे मैच में Rohit Sharma ने नहीं दिया मौका, तो फैंस ने कप्तान व कोच को किया ट्रोल

Hardik ने Tilak को नहीं पूरा करने दिया अर्धशतक

इस दौरान तिलक जब अपने दूसरे अर्धशतक से करीब थे तब हार्दिक ने उन्हें कहा-“अंत तक तेरेको रहना है इस ओवर में मैच ख़त्म कर नॉट आउट मैटर करता है।” लेकिन हार्दिक ने बोला कुछ और किया कुछ और, तिलक 49 पर थे और भारत को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे तब हार्दिक ने सिंगल लेने के बजाये छक्का मार कर मैच ख़त्म कर दिया।

हार्दिक के इस शॉट से कुछ फैंस नाराज़ हो गए और कहने लगे कि, डेब्यू सीरीज है तिलक का 49 पर था 1 रन बनाने देते तो डेब्यू सीरीज में दूसरा अर्धशतक हो जाता। तो कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर धोनी का एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमे धोनी युवा विराट कोहली को मैच ख़त्म करने के लिए मौका दे रहे थे। वीडियो शेयर कर फैंस ने कहा- “यही फर्क होता है एक कैप्टन और एक लीडर में।”

ALSO READ : “तू यहां एक्सपेरिमेंट करता रह जायेगा और वहां WC में…”, Rohit Sharma व Kohli को राहुल द्रविड़ ने फिर किया बाहर, तो फैंस ने जमकर लताड़ा

Hardik की शर्मनाक हरकत पर फैंस ने लताड़ा

https://twitter.com/ImHydro45/status/1689144652551614464?s=20

https://twitter.com/bala45_rohit/status/1688983027589025792?s=20

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment