“बंद करो अपनी स्टैटपैडिंग”, कमज़ोर वेस्टइंडीज़ को टीम इंडिया ने 3 दिन तक धोया, तो फैंस ने भारतीय खिलाडियों को लताड़ा

वेस्टइंडीज़ बनाम भारत (WI vs IND) के बीच 2 टेस्ट मैचों की शुरुआत बीते 12 जुलाई से हुई। जिसका पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका (Windsor Park, Roseau, Dominica) में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया (Team India) ने एक पारी और 141 रनो से जीत कर सीरीज में 0-1 से बढ़त बना ली है।

वहीं इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाडियों ने खूब झंडे गाड़े, और अपने रिकॉर्ड को सुधारा। जिसमे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसी चीज़ को देख भारतीय फैंस ख़ुश नहीं दिखे और सोशल मीडिया पर इन सभी खिलाडियों से स्टैटपैडिंग बंद करने की अपील करने लगे।

ALSO READ : IND vs WI 1st Test Highlights: पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज़ को पारी और 141 रनों से हराया, डेब्यूटांट यशस्वी जायसवाल बने मैन ऑफ़ द मैच

रोहित -विराट ने किया कमज़ोर वेस्टइंडीज़ पर स्टैटपैडिंग?

भारत बनाम वेस्टइंडीज़ के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टॉस जीता। जिसमे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विंडीज़ की टीम सिर्फ़ 150 रनो पर सिमट गई। इस पारी में टीम इंडिया के दिग्गज फिरकी गेंदबाज़ रविचंद्र अश्विन ने 5 विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने बहुत धीमी बल्लेबाज़ी की। इतनी धीमी शायद ही भारतीय बल्लेबाज़ों ने किसी टेस्ट मैच में की होगी।

इसकी वजह थी वेस्टइंडीज़ का जल्दी आउट हो जाना, और टीम इंडिया के बल्लेबाज़ जिनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे उनके खाते में कुछ रन जुड़े। यही काम रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया। रोहित ने 46.61 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी जिसमे 221 गेंदों में 103 रन बनाये। हैरत की बात तब है जब रोहित शतक के तुरंत बाद आउट हो जाते है। इसका मतलब निकल कर आया कि रोहित सिर्फ़ शतक के लिए खेल रहे थे और जैसे अब उनका औसत सुधर गया अब दूसरे बल्लेबाज़ों की बारी है।

ALSO READ : “छोटे छोटे सैनिकों को मारता है निर्लज”, वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में कप्तान Rohit Sharma ने जड़ा शतक, फिर भी फैंस ने कर दिया ट्रोल

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ स्टैटपैडिंग की वजह से मैच हुआ बोरिंग

विराट कोहली ने भी इस मैच में 41.76 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की जिसमे 182 गेंदों में 76 रन बनाये। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीमी बल्लेबाज़ी की है। आउट भी इसी वजह से हुए की धीमे खेलना है और अपनी औसत को सुधारना है। अगर रन बनाने के लिए खेलते तो शायद शतक बना लेते। बता दें कि कोहली ने भारत के बाहर टेस्ट में बीते 5 साल से एक भी शतक नहीं लगाया है।

अब इतनी कमज़ोर वेस्टइंडीज़ टीम के साथ खेल कर टीम इंडिया कुछ हासिल नहीं कर रही है। सिर्फ़ और सिर्फ अपने स्टैट्स को सुधार कर रही। यही वजह है कि इस टेस्ट सीरीज को फैंस देखना पसंद नहीं कर रहे। क्योंकि मैच स्टैटपैडिंग की वजह से बोरिंग हो जाता है। अगर टीम इंडिया को सच में खेलना था ऐसी कमज़ोर वेस्टइंडीज़ से तो जैसे एशियाई गेम्स में पूरी की पूरी नई टीम इंडिया भेज दी वैसे ही इस दौरे पर भेज देते। लेकिन बीसीसीआई इन स्टार खिलाडियों को स्टैटपैडिंग का मौका दे रही।

ALSO READ : “अन्ना से हम भी पे@ गए थे अब तुम भी..”, Ashwin ने टेस्ट क्रिकेट में बाप बेटे को आउट कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, तो फैंस ने बनाये मज़ेदार मीम्स

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ जीत के बाद भी फैंस ने टीम इंडिया को लताड़ा

https://twitter.com/sonar_bidhan/status/1680083842433191941?s=20

 

ALSO READ : “अब तेरा क्या होगा रे पुजारा?”, Yashasvi Jaiswal ने डेब्यू टेस्ट में खेली 171 रनो की पारी, तो फैंस ने Cheteshwar Pujara को किया याद

Leave a comment