IPL 2023 Final, CSK vs GT: अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023 Final) का फाइनल मुकाबला रविवार 28 मई को खेला जाने वाला था। इस मुकाबले में धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स (CSK vs GT) आमने सामने भिड़ने वाली थी।
लेकिन मूसलाधार बारिश की वजह से फ़ाइनल मुक़ाबला रिज़र्व डे यानी सोमवार 29 मई को शिफ़्ट कर दिया गया है। BCCI ने इसका ऐलान स्टेडियम में मौजूदा दर्शको को बड़े परदे पर लिख कर दिया है। इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस BCCI को ट्रोल करने लग रहे है।
IPL 2023 Final हुआ 29 मई सोमवार को शिफ़्ट
गुजरात और राजस्थान में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है। इसकी झलक आईपीएल 2023 के दूसरे क्वॉलिफायर में भी देखने को मिली थी। जहां इसी मैदान पर बीते 26 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला था। यह मैच भी आधे घंटे देरी से शुरू हुआ था। वहीं अब फाइनल (IPL 2023 Final) मुकाबला 28 मई रविवार को खेला जाना था।
दर्शको के साथ सभी को उम्मीद थी कि बारिश थम जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ बीच में 9 बजे के बाद बारिश रुकी ज़रूर थी। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या और मैच के अंपायर्स मैदान पर भी गए थे। कवर्स भी हटा दिए गए थे। लेकिन तभी बारिश झमाझम फिरसे शुरू हो गयी। और इस बार तो रुकने का नाम भी नहीं लिया। आख़िर रात 11 बजे तक देखा गया लेकिन बारिश तेज होने की वजह से BCCI ने फाइनल (IPL 2023 Final) मुकाबले को रिज़र्व डे यानी 29 मई सोमवार को इसी मैदान पर यही समय 7:30 बजे से खेला जायेगा।
29 मई को भी मैच हुआ रद्द तो यह टीम जीतेगी IPL 2023 Final
दर्शको के रविवार के सभी टिकट्स सोमवार को भी मान्य होंगे। वहीं अगर कल भी बारिश होती है और 11 बजे तक नहीं रूकती है तो ट्रॉफी (IPL 2023 Final) गुजरात टाइटंस को थमा दी जाएगी। इसकी वजह है लीग स्टेज में गुजरात टाइटंस ने नंबर 1 पर अपनी पारी ख़त्म की थी। जबकि चेन्नई सुपरस किंग्स नंबर 2 पर रही थी। इस वजह से गुजरात टाइटंस बिना खेले फ़ाइनल मुकाबला जीत जाएगी। वहीं मैच रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस BCCI का जमकर मज़ाक बना रहे है, जिसकी कुछ मजेदार मीम्स आपन नीचे देख सकते है।