“आख़िरकार Bumrah ने शर्म कर ही ली”, इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह ने NCA में शुरू की गेंदबाज़ी, VIDEO देख फैंस ने बूम बूम के फिर लिए मज़े

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को लेकर राहत वाली ख़बर सामने आई है। लम्बे वक़्त से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे बुमराह (Bumrah) अब वापसी के लिए अपनी कमर कस रहे है। हाल ही में बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिमसे बूम बूम जमकर अभ्यास करते हुए नज़र आ रहे है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो बैंगलोर स्तिथ नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) का है। जहां घातक गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Comeback) रोज़ाना गेंदबाज़ी का अभ्यास कर रहे है। यही नहीं बूम बूम रोज़ाना 8-10 की गेंदबाज़ी भी कर रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बुमराह के फैंस सोशल मीडिया पर मज़े लेने गए है। और चर्चित टैग लाइन “अब तो शर्म कर ले बुमराह” को अपडेट भी कर दिया है।

ALSO READ : “Down Fall के बाद Hair Fall भी नहीं रुक रहा अब”, Rohit Sharma पहली बार नज़र आये बिना टोपी में, फोटो देख फैंस ने गंजेपन का उड़ाया मज़ाक

इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह ने NCA में शुरू की गेंदबाज़ी

अगस्त सितम्बर में होने वाले एशिया कप 2023 और अक्टूबर-नवंबर में होने होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)से पहले जसप्रीत बुमराह मैदान पर लौट आये है। यह दोनों बड़े टूर्नामेंट्स से पहले बुमराह (Jasprit Bumrah IND vs IRE) आयरलैंड बनाम भारत के बीच होने वाली टी20 सीरीज में वापसी करते हुए नज़र आ सकते है। दरअसल एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले बुमराह को अभ्यास मैच के तौर पर मैदान में उतरना होगा।

इस वजह से आयरलैंड सीरीज में बुमराह (Jasprit Bumrah Comeback) दिखाई दे सकते है। बता दें कि सीनियर तेज़ गेंदबाज़ बुमराह लगभग 1 सालों से टीम से बाहर चल रहे है। आखिरी बार वह भारत में हुई ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ साल 2022 में टी20 सीरीज में नज़र आये थे। उस सीरीज में बुमराह ने वापसी की थी लेकिन पहले ही मैच में फिर चोट की वजह से बाहर हो गए थे। इसके बाद अब साल 2023 में अगस्त में आयरलैंड दौरे पर बुमराह वापसी कर सकते है।

ALSO READ : “RELAX BOYS अभी WC का ऐलान बाकी है”, Asian Games में शिखर धवन को मिला धोखा, अब ODI WC 2023 में मिल सकता है बड़ा मौका

जसप्रीत बुमराह ने नेट्स पर की गेंदबाजी, वीडियो देख फैंस ने लिए मज़े

ALSO READ : “बंद करो अपनी स्टैटपैडिंग”, कमज़ोर वेस्टइंडीज़ को टीम इंडिया ने 3 दिन तक धोया, तो फैंस ने भारतीय खिलाडियों को लताड़ा

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment