“ऐसे क्या देख रहा भाई विदेशो में ऐसी ही आंटियां होती है”, Joshua Da Silva की मां ने कोहली को गले लगा कर दी चुम्मी, साथी खिलाडियों का रिएक्शन वायरल

Joshua Da Silva : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) की फैन फोल्लोविंग दिन दुगनी रात चौगुनी बढ़ती ही जा रही है। इस बात की पुष्टि मौजूदा वक़्त में कोहली के वेस्टइंडीज़ दौरे से साफ़ हो चुकी है। जहां वेस्टइंडीज टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोशुआ दा सिल्वा (Joshua Da Silva) खुद कोहली के फैन निकले ऊपर से उनकी माताजी भी विराट कोहली की बड़ी वाली जब्र फैन निकली।

दरअसल वेस्टइंडीज़ बनाम भारत (WI vs IND) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आख़िरी मैच बीते 20 जुलाई से खेला जा रहा है। जिसमे विंडीज़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोशुआ दा सिल्वा (Joshua Da Silva) ने पहले लाइव मैच में कोहली की तारीफ़ की। फिर खेल के दूसरे दिन कोहली (Virat Kohli) के शतक जड़ने के बाद जोशुआ दा सिल्वा की मां कोहली से मिलने पहुंची। जिसका वीडियो काफ़ी ज़्यादा वायरल हुआ।

ALSO READ : BAN W VS INDW: हरमनप्रीत कौर के इस फैसले से जीता हुआ मैच हो गया टाई, बांग्लादेश की टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर मनाई जश्न

शतक के बाद Joshua Da Silva की मां मिली कोहली से

इस मैच के शुरुआत से ही Joshua Da Silva कोहली की तारीफ़ करते दिखे। लाइव मैच में जब कोहली बल्लेबाज़ी कर रहे तब Joshua Da Silva ने कहा, शतक बनाओ विराट फिर कहा, डबल्स 2012 से चुरा रहे हो। इसके बाद Joshua Da Silva ने कहा, मेरी मां मुझे नहीं बल्कि कोहली को देखने के लिए स्टेडियम आई है। ये सब के बाद कोहली ने खेल के दूसरे दिन अपने करियर का 76 वां शतक लगाया। बता दें कि कोहली का यह अंतराष्ट्रीय करियर का 500 वां मुकाबला है।

वहीं इस शतक के बाद Joshua Da Silva ने ख़ुशी से अपनी मां को कोहली से मिलवाया। मैच के बाद कोहली बस से होटल की तरफ़ जा रहे थे तभी Joshua Da Silva ने अपनी मां को उनसे मिलवाया। और उनकी मां ने कोहली को गले लगाया गाल पर चुम्मा दिया और फोटो भी खीचाया। इसके बाद उनकी मां भावुक होकर रोने लगी। इसी का वीडियो अब वायरल है। जिसपर फैंस भी रिएक्शंस दे रहे है।

ALSO READ : “DK की मार भूल गया क्या अंकल?”, LIVE मैच में हर्षित राणा से भिड़े सीनियर बांग्लादेशी खिलाड़ी Soumya Sarkar, VIDEO देख फैंस ने लताड़ा

Joshua Da Silva की मां ने कोहली को किया किस तो फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

ALSO READ : “ये तोहफ़ा हमने ख़ुद को दिया है”, 500वें मुक़ाबले में Virat Kohli ने 76वां शतक जड़ तोड़ा दिग्गजों का रिकॉर्ड, तो फैंस ने दिल खोल कर लुटाया प्यार

वेस्टइंडीज़ बनाम भारत के बीच दूसरे मैच का हाल

बताते चले कि वेस्टइंडीज़ ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की पारी 438 रनो पर सिमटी। जिसमे कोहली का शतक, जडेजा और अश्विन का अर्धशतक शामिल रहा। इसके जवाब में मेजबान वेस्टइंडीज़ की टीम खेल के तीसरे दिन तक 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए है।

जिसमे कपतान क्रैग ब्रैथवेट ने सबसे ज़्यादा 75 रनो की पारी खेली। अब यहाँ से मैच ड्रॉ की तरफ़ बढ़ रहा है। भारत को अगर मैच जीतना है तो जल्दी से वेस्टइंडीज़ को ऑल आउट करना होगा वरना यह मैच ड्रॉ में तब्दील हो जायेगा।

ALSO READ : “बधाई हो लड़का लड़की नहीं Vadapav हुआ है”, टेस्ट सीरीज में कप्तान Rohit Sharma की फ़िटनेस की खुली पोल, फैंस ने फोटो देख उड़ाया मज़ाक

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

ALSO READ : “कोई प्लीज अहमदाबाद में मैच कराओ”, वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ लगातार दूसरे टेस्ट में फ़्लॉप हुए Shubman Gill, तो फैंस ने प्रिंस का उड़ाया मज़ाक

Leave a comment