Mohammad Amir: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन चुकी है। साल 2007 में शुरू हुए इस टी20 टूर्नामेंट ने हर साल एक नई ऊचाई हासिल की है। चाहे वह पैसे, प्रदर्शन या रोमांचक की बात हो और आईपीएल के अलावा और किसी भी क्रिकेट लीग को इतना देखा जाता जितना। यही वजह से देश दुनिया के सभी खिलाड़ी इसमें खेलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते। अब बीते सीजन को देख लीजिए दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बीके थे ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन (Camreon Green) जिन्हे 17 करोड़ में खरीदा गया।
ऑक्शन से ठीक पहले ग्रीन ने भारत और इंग्लैंड में ज़ोरदार प्रदर्शन किया था। इसी वजह से ग्रीन पर बड़ी बोली लगी। ऐसे में आईपीएल ऑक्शन या किसी और टी20 में खिलाड़ी इसलिए प्रदर्शन करते है कि आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाये। बीते साल बीसीसीआई (BCCI) को मिनी ऑक्शन भर के करीब 70 हज़ार खिलाडियों ने अपना नाम भेजा था। लेकिन कुछ ही को मौका मिला। वहीं अब ऐसा ही एक हैरतअंगेज खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir May Debut in IPL 2024) आईपीएल खेलने के लिए जुगाड़ कर रहे है। जिसमे अब वह सफलता भी पा सकते है।
आईपीएल 2024 में नज़र आ सकते है Mohammad Amir
पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने पर प्रतिबंध है। पहले सीजन यानी साल 2007 के बाद से आजतक कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को आईपीएल में नहीं लिया गया है। लेकिन अब खबर आई है कि आईपीएल 2024 में पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) खेलते हुए नज़र आ सकते है। बता दें मैच फ़िक्सिंग की वजह से 5 साल का बैन झेल चुके आमिर जब जेल का चक्कर काट रहे थे तब उन्होंने ने अपने वकील नरजिस खान से साल 2016 में शादी कर ली थी।
शादी के बाद से दोनों दम्पति इंग्लैंड में रह रहे हैं। जिस वजह से अगले साल यानी साल 2024 में उनके 4 साल पूरे हो जाएंगे और उन्हें अपना ब्रिटिश पार्सपोर्ट मिल सकता है। हालाकिं उन्होंने (Mohammad Amir) ये पहले ही साफ किया था कि वह इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे। लेकिन अगर पाकिस्तान के लिए मौका मिला तो वह खेल सकते है।
इसके बाद मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) से पूछा गया था कि क्या वह ब्रिटिश पार्सपोर्ट मिलने के बाद आईपीएल 2024 में हिस्सा लेंगे? इसपर जवाब देते हुए आमिर ने कहा, ”इसमें अभी 1 साल का टाइम है। उस टाइम कैसे हालात, माहौल होंगे कहा नहीं जा सकता है। लेकिन इसके लिए मैं ज़ोर दे रहा हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि अगले साल मैं कहां रहूंगा। अगर मुझे पार्सपोर्ट मिलता है तो मैं जरूर आईपीएल 2024 में मौका हिस्सा लूंगा।”
Mohammad Amir के आईपीएल खेलने पर फैंस के रिएक्शंस
RCB waiting pic.twitter.com/FNsJikvR2M
— Savage (@arcomedys) July 4, 2023
— Arun Singh (@ArunTuThikHoGya) July 4, 2023
Could be an encouragement for the rest of the pak players 😂
— Arjun🫀 (@arjunkd_) July 4, 2023
No1 will pick him.
If anyone does- its a shame
— Ishaan Meet (@ishaanmeet) July 4, 2023
Bangladesh t20 league pic.twitter.com/ix0Z9NCisP
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) July 4, 2023
Oh dear. This can open floodgates for the entire Pakistan team, touching off a stampede to acquire British citizenship in the hope of snagging more lucrative cricketing assignments than the pittance paid by @TheRealPCB pic.twitter.com/vNsatDLy2y
— Vikram Barhat (@VikramBarhat) July 4, 2023
mukesh ambani to amir: pic.twitter.com/IN1MDmJnG3
— hardik (@realhardik18) July 4, 2023
RCB 🔥 pic.twitter.com/osN7Kya133
— Muhammad Noman (@nomanedits) July 4, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।