“इनका R Rona बंद ही नहीं हो रहा बेन स्ट्रोक्स”, PAK के खेल मंत्री ने कहा- ‘World Cup 2023 के लिए नहीं आएंगे भारत’, तो भारतीय फैंस ने की सुताई

World Cup 2023 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। ज़िम्बावे में हुए क्वालीफायर में श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने बाज़ी मारते हुए नौवीं और दसवीं टीम बन चुकी है। अब इन सभी 10 टीमों के बीच भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की ट्रॉफी के लिए घमासान होगा। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) और उनके अधिकारी इस टूर्नामनेट के शुरु होने से पहले ही घमासान करने लग रहे है।

सबसे पहले जब आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के टाइम टेबल का ऐलान भी नहीं किया था। उससे पहले ही पाकिस्तान के नख़रे शुरू होगये, कहने लगे भारत की चेन्नई की पिच पर मैच नहीं खेलेंगे क्योंकि चेन्नई की पिच पर फिरकी गेंदबाज़ो को काफी मदद मिलती है। जिसे अफगानिस्तान की टीम के स्पिनर्स पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते है। आईसीसी (ICC) ने पाकिस्तान की इस मांग को सिरे से ख़ारिज कर दिया। अब इसके बाद पाकिस्तान (Pakistan) का एक और ड्रामा शुरु हुआ है।

ALSO READ : “धवन का अश्विन का जडेजा का सबका क्रेडिट ले लिया रे तेरा Thala?”, MS Dhoni के कैरियर का सबसे बड़ा सच, जो कही आंकड़ों में नहीं मिलेगा

World Cup 2023 को लेकर पाकिस्तान का यहां से शुरु हुआ ड्रामा

ICC World Cup 2023 Schedule: Virat kohli and Babar Azam
Image Source: Google

चेन्नई की पिच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने प्रधानमंत्री से इज़ाजत लेने गई कि उन्हें भारत में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए जाने दिया जाये। जिसपर पाकिस्तान की सरकार ने हाई लेवल मीटिंग बुला कर फैसला किया कि उनकी टीम भारत रवाना होने से पहले पाकिस्तान की सिक्योरिटी भारत जाएगी और पाकिस्तान के मुकाबले जहां जहां होंगे वहां सुरक्षा की जांच करेगी। उसके बाद फैसला लिया जायेगा।

ये सिक्योरिटी का लोचा भी पाकिस्तान ने तब शुरु किया जब एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) जो इस साल पाकिस्तान में होना था। उसमे भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद 4 मुकाबलों के बाद सभी मैच श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए गए। अब पाक्सितान को लगने लगा का वो भी कुछ अपना दम और हैसियत दिखायेगा। इस वजह से सिक्योरिटी का मामला उठाया। इससे भी बात नहीं बानी तो अब पाकिस्तान के मंत्री भड़काऊ बयान देने लगे।

ALSO READ : “अब IPL में LIVE फ़िक्सिंग फ़िरसे देखने को मिलेगी”, पाकिस्तान के गेंदबाज़ Mohammad Amir ने आईपीएल खेलने के लिए छोड़ा देश, तो फैंस ने किया ट्रोल

World Cup 2023 को लेकर पाकिस्तानी मंत्री के बोल

Image Source: Google

पाकिस्तान के खेल मंत्री (Pakistan Sports Minister) एहसान मजारी (Ehsan ur Rehman Mazari) ने कहा कि,

“पाकिस्तान एशिया कप 2023 का मेजबान है, उसे सभी मैच पाकिस्तान में आयोजित करने का अधिकार है। क्रिकेट प्रेमी यही चाहते हैं, मैं हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहता। यह मेरी निजी राय है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है, इसलिए अगर भारत अपने एशिया कप मैच तटस्थ स्थान पर खेलने की मांग करता है, तो हम भी भारत में हमारे World Cup 2023 मैचों के लिए यही मांग करेंगे।

पाकिस्तान के खेल मंत्री (Pakistan Sports Minister) एहसान मजारी (Ehsan ur Rehman Mazari) ने आगे कहा कि,

“समिति की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे और मैं उन 11 मंत्रियों में से हूं जो इसका हिस्सा हैं। हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री को देंगे, जो पीसीबी के संरक्षक प्रमुख भी हैं। पीएम अंतिम फैसला लेंगे।”

ALSO READ : “जली ना सच बता जली ना तेरी?”, Ben Strokes ने हार के बाद पाकिस्तान को 3-0 से रौंदने का किया ज़िक्र, तो भारतीय फैंस ने PAK की ले ली मौज़

World Cup 2023 पर पाकिस्तानी ड्रामे को लेकर फैंस के रिएक्शंस

ALSO READ : “इसलिए तो बनियों ने सारे बड़े मैच गुजरात में रखें है”, IND Vs PAK मैच वाले दिन अहमदाबाद में 6,000 के होटल की क़ीमत 1 लाख के पार

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment