“अरे भाई टैलेंट भी देख लो”, Prithvi Shaw की इंग्लैंड में डबल सेंचुरी के बाद तस्वीर वायरल, फैंस ने Hairfall के साथ मोटापे का भी उड़ाया मज़ाक

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) का उभरता हुआ सितारा है। मौजूदा वक़्त में शॉ (prithvi shaw news) आईपीएल 2023 (prithvi shaw ipl 2023) के बाद इंग्लैंड में हो रहे रॉयल लंदन वनडे कप टूर्नामेंट में खेल रहे है। बता दें कि बीते रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाज़ी के बाद शॉ (ranji trophy prithvi shaw) को इंग्लैंड में यह ख़ास टूर्नामनेट में जगह मिली है।

पृथ्वी शॉ (prithvi shaw current teams) रॉयल लंदन टूर्नामनेट में नॉर्थम्टनशायर की टीम का हिस्सा है। जिसके साथ बीते दिनों खेले गए मुकाबले में शॉ ने सॉमरसेट की टीम के खिलाफ 153 गेंदों में 244 रन की शानदार पारी खेली, जोकि लिस्ट-ए क्रिकेट में अब शॉ (prithvi shaw highest score) का सर्वोच्च स्कोर बन गया है। इसी के साथ शॉ (prithvi shaw stats) ने कई रिकार्ड्स अपने नाम किये। लेकिन शॉ की तस्वीर वायरल होने के बाद फैंस उनके गंजेपन (prithvi shaw bald) और मोटापे का मज़ाक बना रहे है।

ALSO READ : “यही फ़र्क होता है कैप्टन और लीडर में”, Hardik ने Tilak को नहीं पूरा करने दिया अर्धशतक, तो फैंस ने धोनी व कोहली का वीडियो शेयर कर लताड़ा

Prithvi Shaw ने दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास

23 साल के पृथ्वी शॉ (prithvi shaw age) ने बीते दिनों रॉयल लंदन कप के ग्रुप-बी के मैच में कमाल की बल्लेबाज़ी की। काउंटी ग्राउंड में खेले गए इस मैच में पृथ्वी शॉ (prithvi shaw stats) ने सॉमरसेट के खिलाफ 11 छक्कों और 28 चौकों की मदद से 153 गेंदों में 244 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। शॉ की पारी के बुते उनकी टीम नॉर्थम्टनशायर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 415 रन बनाये।

बता दें कि शॉ ने इस मैच में अपना पहला शतक 81 गेंदों में तो दोहरा शतक सिर्फ़ 129 गेंदों में पूरा किया। इसके साथ पृथ्वी शॉ (prithvi shaw record) रॉयल लंदन कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन चुके है। सिर्फ़ यही नहीं आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले पृथ्वी शॉ (prithvi shaw ipl) के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज़ हो गया है। शॉ (prithvi shaw ranji trophy) अब लिस्ट-ए किकेट में दो अलग टीमों पहले मुंबई और अब नॉर्थम्टनशायर के साथ दो दोहरा जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके है। लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में शॉ ने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

ALSO READ : “साफ़ हो गया ये सिर्फ़ अहमदाबादी बुली ही है’, Shubman Gill दूसरे टी20 में भी हुए फ़्लॉप, तो फैंस ने वेस्टइंडीज़ दौरे के आंकड़ें फेंक कर किया ट्रोल

फैंस ने Prithvi Shaw के गंजेपन और फिटनेस का उड़ाया मज़ाक़

दोहरा शतक जड़ने के बाद पृथ्वी शॉ ने अपना हेलमेट खोल कर जश्न मनाया। इस दौरान उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे शॉ के गंजेपन (prithvi shaw bald) और मोटापे को लेकर कुछ फैंस उनका मज़ाक बना रहे है। बता दें कि साई बाबा के भक्त पृथ्वी शॉ ने बीते दिनों मुंबई में 10 करोड़ का फ़्लैट ख़रीदा है (prithvi shaw net worth)।

इससे पहले पृथ्वी शॉ एक विवाद में भी फंस गए थे, दरअसल मुंबई में एक क्लब में शॉ अपने गर्लफ्रेंड (prithvi shaw gf) के साथ गए थे। जहां उनकी सेल्फी को लेकर सपना गिल (sapna gill prithvi shaw) की नाम की लड़की से लड़ाई हो गई। पृथ्वी शॉ का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसे देख आगे की कार्रवाई हुई और शॉ को इस केस में क्लीन चिट मिल गई।

ALSO READ : “क्रिकेट में भी कोटा सिस्टम चालू”, Tilak Verma को दिया गया टीम इंडिया में डेब्यू का मौका, तो फैंस ने मुंबई इंडियंस लॉबी पर लगाया आरोप

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment