रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों वेस्टइंडीज़ के दौरे पर है। रोहित को टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन टेस्ट सीरीज को 0-1 से जीतने के बाद वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी बदल गई। दरअसल वेस्टइंडीज़ बनाम भारत (WI vs IND) के बीच बीते 27 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत हुई। इसके पहले मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज़ की।
लेकिन पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने नीचे आये और बाकि सभी को पहले मौका दिया। रोहित ने 7 वें नंबर पर बल्लेबाज़ी की थी तो कोहली को मौका भी नहीं मिला। वहीं अब दूसरे वनडे में टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को प्लेइंग-XI में भी शामिल करना ठीक नहीं समझा। जिसके बाद फैंस इस फैसले पर हैरानी जताते हुए टीम इंडिया को ट्रोल करने लगे है।
Rohit Sharma और Virat Kohli को दूसरे वनडे से हुए बाहर
टीम इंडिया के सुपरस्टार Rohit Sharma और Virat Kohli को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे मुकाबले में शामिल नहीं किया गया है। इसकी वजह अभी तक किसी ने साफ़ नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि और सभी खिलाड़ियों को मौका देने के लिए दोनों दिग्गजों को बाहर किया गया है। रोहित की जगह उपकप्तान हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी गई है।
लेकिन बड़ा सवाल उठा खड़ा होता है कि इस दौरे के ठीक बाद टीम इंडिया एशिया कप 2023 में हिस्सा लेगी। जहां पाकिस्तान समेत श्रीलंका जैसी टीमों के ख़िलाफ़ टीम इंडिया खेलेगी। और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच और सीधा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उतरेगी। ऐसे में दो इतने बड़े बड़े टूर्नमेंट्स के ठीक पहले Rohit Sharma और Virat Kohli को बाहर करना उल्टा तीर साबित हो सकता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि बीते साल टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने कुछ ऐसा ही किया था। टी20 वर्ल्ड कप खेलने से पहले टीम के सीनियर खिलाड़ी Rohit Sharma और Virat Kohli लगातार बाहर चल रहे थे। और सीधा एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने उतरे जिसमे सभी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। ऐसे में टीम इंडिया फिरसे वही गलती दोहरा रहे है ऐसा फैंस कह रहे है।
IND vs WI 2nd ODI : दूसरे वनडे में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
टीम इंडिया प्लेइंग-XI – शुबमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज़ प्लेइंग-XI – ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स
Rohit Sharma और Virat Kohli को बाहर देख भड़के फैंस
No matter how much people troll Rohit Sharma and Virat Kohli.
But they were, are and will remain the strongest pillar of the Indian team. They are simply irreplaceable. pic.twitter.com/QrQvL2K8bR
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) July 29, 2023
Before the start of the series, Rohit Sharma and Virat Kohli needed only two runs to complete the partnership of 5000 runs in ODIs.
Now it seems that will be completed in the Asia Cup. pic.twitter.com/Ab2lFKvuKt
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) July 29, 2023
https://twitter.com/IconicRcb/status/1685312652053286918?s=20
🔸No of matches Kohli rested under Dhoni and his own captaincy – 6 (in 12 years)
🔸No of matches Kohli rested under Rohit Sharma's Captaincy – 25( in 1 and a half year)
All this politics just to stop Kohli from breaking Sachin's 100 centuries record?? pic.twitter.com/4NhF1Gfyi9
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@bholination) July 29, 2023
And they are going to win World Cup 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
— Ambrish Pandey (@iamambrish93) July 29, 2023
तुम लोगो ने कसम खा रखी हैं की हर ICC tournament से पहले experiment करके टीम की मां बहन एक करने की 😡😡
— Retired ICT Fan (@IamYogi45) July 29, 2023
They are preparing for the World Cup….I think they need a break from cricket.@rahuldravid_ind only two months have in CWC.
— Vaskar Kundu (@VaskarKundu) July 29, 2023
Or ये वर्ल्ड कप जीतने का सपना देख रहे हैं
बस ipl से पैसे उठाओ चलते बनो 🙏🙏🙏— Vijay Danu (@VijayDanu10) July 29, 2023
India won the world cup 2023 and virat kohli and Rohit sharma lift the trophy for 2nd time 👑 ♥️ pic.twitter.com/DVghSrOoHg
— Veer (@_veerrr___) July 29, 2023
Today these Young players are Struggling to Score against West indies after Collapse!
Meanwhile Rohit Sharma Against West indies after Collapse at young age !!🐐 pic.twitter.com/HC9ZHxcD1x
— ᴘʀᴀᴛʜᴍᴇsʜ⁴⁵ (@45Fan_Prathmesh) July 29, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।