रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे पर है। जहां टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) की नज़रें दूसरे मैच पर भी है। वहीं वेस्टइंडीज़ बनाम भारत (WI vs IND 2nd Test) के बीच दूसरा टेस्ट बीते 20 जुलाई से खेला जा रहा है। जिसमे भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 438 रन बनाये।
इसके जवाब में मेजबान टीम की पहली पारी 255 रनो पर सिमटी। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर सिर्फ़ 24 ओवर में 181 राण बाना पारी को घोषित कर दिया। जिससे मेजबान टीम को जीत के लिए 365 रनो का लक्ष मिला। इस दौरान खेल के चौथे दिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसे देख फैंस भी कप्तान के खूब मज़े लेते हुए दिख रहे है।
Rohit Sharma Viral Video
बीते रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे (IND vs WI 2nd Test) टेस्ट मैच का चौथा दिन रहा। अब सोमवार को इस टेस्ट सीरीज का आख़िरी दिन है जिसमे वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रन बनाने है और भारत को जीतने के लिए 8 विकेट हासिल करने है। लेकिन मैच के चौथे दिन कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल (Rohit Sharma Viral Video) हुआ। जिसमें रोहित खिड़की से कुछ झाकते नज़र आ रहे हैं। रोहित ने ऐसे अंदाज़ में झांका की किसी को भी हंसी आ जयेगी।
हुआ भी कुछ ऐसा ही रोहित शर्मा का यह वीडियो तुरंत इंटरनेट पर आग की तरह टेसी से वायरल हो गया। बता दें कि रोहित क्वींस पार्क स्टेडियम में खिड़की से कुछ देखने की कोशिश कर रहे थे। और ये तब का वीडियो है जब भारतीय क्रिकेट टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी कर रही थी। इस वायरल वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाल पूरी तरह से बिखरे हुए हैं और मालूम पड़ता है कि वह अभी तुरंत सो कर उठ रहे हैं। यही वजह है कि यह वीडियो फैंस को काफ़ी ज़्यादा मजेदार लग रहा है। और अब इसपर फैंस मज़े भी लेने लग रहे है।
Rohit Sharma Viral Video पर फैंस के रिएक्शंस
When mom starts mixer on a Sunday morning 😂 pic.twitter.com/kWcwJ97PjB
— rafuru (@altgyan) July 24, 2023
Sharmaji @ImRo45 , samose pakode tal liye hon to aa jao neeche, thoda test match cricket bhi khel late hain…
— Born at a very young age !! (@madhursindhi) July 24, 2023
new meme material in the market🤣🤣
— Abhiraj Singh🇮🇳 (@Abhiraazzz) July 23, 2023
Yen gendu na wajan kam karta hai na baal chipkata hai. Isko kaise ipl contract deta hai koi.
— WitsTwits (@witstwits) July 24, 2023
Niche sab Vadapav kha rahe hai aur kisne mujhe pucha tak nahi🥲😢
— VECTOR 4D🇮🇳 (@VECTOR4XD) July 24, 2023
चैन में से झांकता हुआ पप्पू
— तात्या बिच्छु (@tatyaBichhu_) July 24, 2023
Bc cup dilaye ya na dilaye….meme material zarur deta hai hai apna rohit Bhai😂😂😂
— Aarav Dwivedi🎭 (@aaravdwivedii) July 24, 2023
Bahar se khaane ki mehak aa rhi hai bhau ko😭😭🤣🤣
— Vaibhav Vishwakarma🚩 (@Oye_bhaw) July 23, 2023
Rohit be like : Ab kya bhul gya 🤔
— Sanju Baba (@_imsanjay) July 24, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।