“इसे कहते है तेरी कह के लूंगा”, पहले मैच में जनता ने भरी महफ़िल में किया था Steve Smith को ज़लील, अब दूसरे में स्मिथ ने ऐसे लिया बदला

Steve Smith : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) खेली जा रही है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मेहमान ऑस्ट्रेलिया की टीम पहला मैच जीत कर 0-1 से आगे है। वहीं अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स (Lords Cricket Ground) पर खेला जा रहा है। जिसमे इंग्लिश कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की शानदार शतक के बुते दूसरे दिन लंच से ठीक पहले 416 रनो पर ऑल आउट हो गई। बता दें कि स्टीव स्मिथ ने पिछले मैच में भी शतक जड़ा था। वहीं दूसरी पारी में स्मिथ जब फील्डिंग करने आये थे तब इंग्लैंड की जनता ने जो स्टेडियम में मौजूद थी, स्मिथ को चिढ़ाया था। जिसपर इंग्लैंड के गेंदबाज़ ओली रॉबिंसन बल्लेबाज़ी करते हुए हंसे भी थे। अब इसके बाद दूसरे टेस्ट में स्मिथ ने इंग्लैंड की जनता से बदला ले लिया है।

पिछले मैच में किया था ज़लील अब Steve Smith ने लिया बदला

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ठीक नहीं रही। पिछले मैच के हीरो और प्लेयर ऑफ़ द मैच उस्मान ख्वाजा इस मैच में फ़्लॉप रहे और सिर्फ़ 17 रन बना कर जोश टंग का शिकार हुए। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वार्नर भी टंग का शिकार बने। आउट होने से पहले वार्नर ने 66 रन की पारी खेली। इसके बाद मार्नस लाबुशेन के साथ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने खूंटा गाड़ बल्लेबाज़ी शुरू की।

दरअसल दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में इंग्लैंड की बर्मी आर्मी जो स्टेडियम में भारी तादाद में मौजूद थी उन्होंने इंग्लैंड को हारते देख शर्मनाक हरक़त शुरू की। जनता ने मैदान में फील्डिंग कर रहे स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को सैंड पेपर मामले की याद दिलाते हुए गाना गाना शुरू किया जिसके कुछ बोल थे, हमने तुम्हे देखा था प्रेस कांफ्रेंस में रोते हुए। इसका ज़िक्र जनता ने स्मिथ की प्रेस कांफ्रेंस से लिया जब वह सैंड पेपर कांड पर माफ़ी रहे थे इस दौरान स्मिथ रोने भी लगे थे। वहीं से जनता ने स्मिथ को चिड़ाना शुरू किया। स्मिथ भी उनके साथ सुर से सुर मिलाते हुए दिखे थे।

अब दूसरे मैच में स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ कर इंग्लैंड की जनता को करारा जवाब दिया है। स्मिथ (Steve Smith) ने अपने टेस्ट करियर का 32 वां शतक लगाया है। और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड 13 वां शतक। इसके अलवा स्मिथ क्रिकेट में 15000 रन भी पुरे कर लिया। टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन इसके बाद स्मिथ ने उसी जनता को हांथ उठा कर बल्ला दिखाया और वही दर्शको को उनके लिए ताली बजाने पर मजबूर किया।

ALSO READ : “ये अब गेंदबाज़ी में भी नंबर-1 गेंदबाज़ बनेगा”, ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ JOE ROOT ने 1 ही ओवर में 2 विकेट लेकर पलट दिया मैच, तो फैंस ने ठोका सलाम

Steve Smith की शानदार शतक पर फैंस के रिएक्शंस

Leave a comment