“काम ऐसा करो की अंत में दुश्मन भी सलामी ठोके”, आख़िरी मैच में उतरे Stuart Broad को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिया गार्ड ऑफ़ ऑनर, VIDEO वायरल

Stuart Broad Retirement: इन दिनों इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2023) का पांचवाँ (ENG vs AUS 5th Test) और आख़िरी मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। सीरीज बराबर करने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में इस मैच को जीतना होगा। वहीं आख़िरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड  (Stuart Broad) ने दिन के खेल ख़त्म होने के बाद सबको हैरान कर दिया।

दरअसल तीसरे दिन के अंत में स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Stuart Broad Retirement) लेने का ऐलान किया। ब्रॉड ने लाइव मैच में बताया कि यह उनके करियर का आख़िरी मैच होगा। वहीं किसी को भी नहीं पता था कि ब्रॉड ऐसा क़दम उठाएंगे इसलिए सबको हैरानी हुई। इसके बाद अब खेल के चौथे दिन जब ब्रॉड बल्लेबाज़ी करने आये तो विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर से सम्मन्ति किया।

ALSO READ : “अब पार्ट टाइम नहीं फुल टाइम रील्स बनाओ”, Stuart Broad ने टेस्ट क्रिकेट में David Warner को किया 17वीं बार आउट, तो फैंस ने उड़ाया मज़ाक

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने Stuart Broad को दिया गार्ड ऑफ़ ऑनर

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच खेले जा रहे एशेज 2023 (Ashes 2023) के पांचवें टेस्ट ख़त्म होने से पहले, इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने सन्यास (Stuart Broad Retirement) का ऐलान किया। खेल के तीसरे दिन बल्लेबाज़ी कर के ब्रॉड ने इसकी घोषणा की। इसके बाद खेल के चौथे दिन जब ब्रॉड बल्लेबाज़ी करने आये तो खेल की शुरुआत में विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।

चौथे दिन स्टुअर्ट ब्रॉड जब इंग्लैंड के लिए आखिरी बार बल्लेबाजी करने उतरे, तो स्टेडियम में मौजूद फैंस ने जोरदार तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इसके साथ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड टीम ने पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ मिलकर ब्रॉड को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। स्टेडियम में मौजूद फैंस और दोनों टीमों ने ब्रॉड  (Stuart Broad) को इस तरह विदाई दी, तो सोशल मीडिया पपर फैंस भी तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे है।

ALSO READ : “मैच दिखा रहा है या तारक मेहता का उल्टा चश्मा?”, वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 140kg के खिलाड़ी Rahkeem Cornwall को देख भारतीय फैंस ने लिए मज़े

Stuart Broad को गार्ड ऑफ़ ऑनर मिलने पर फैंस के रिएक्शंस

ALSO READ :  “अमीर बनो गरीबों वाली हरक़त छोड़ो”, Ashes पर ENG व AUS के PM ने छेड़ा पोस्ट वॉर, तो VIDEO देख भारतीय फैंस ने मोदीजी के नाम से लिए मज़े

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment