“अब पार्ट टाइम नहीं फुल टाइम रील्स बनाओ”, Stuart Broad ने टेस्ट क्रिकेट में David Warner को किया 17वीं बार आउट, तो फैंस ने उड़ाया मज़ाक

Stuart Broad : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच बीते 6 जुलाई से एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) का तीसरा टेस्ट मैच खेला गया। 5 टेस्ट मैचों के पहले दोनों मुकाबलों इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं दोनों टीमों के बीच तीसरा मुक़ाबला इंग्लैंड के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) पर खेला गया। जिसमे इंग्लिश कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) ने टॉस जीत कर पहले गदंबाज़ी चुनी।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की शतकीय पारी के बुते 263 रन बनाये। ज़वाब में इंग्लैंड की टीम कप्तान स्ट्रोक्स के 80 रनो के बदौलत 237 रन तक पहुंची। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 26 रनो की बढ़त मिली। इसके साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर (David Warner) के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस मैच के दोंनो पारियों में ब्रॉड ने वार्नर का विकेट लिया। जिसपर एक रिकॉर्ड बन गया है, तो फैंस सोशल मीडिया पर मज़े लेने रहे है।

ALSO READ : “मैं नहीं तो कौन बे?”, टीम इंडिया से ड्रॉप किये जाने के बाद CHETESHWAR PUJARA का कमाल, दिलीप ट्रॉफी में शतक ठोक दिया BCCI को करारा ज़वाब

Stuart Broad ने टेस्ट क्रिकेट में David Warner को किया 17वीं बार आउट

क्रिकेट का खेल अनिश्चितताओं का खेल हैं, कोई ही पहले से कह नहीं सकता अगली गेंद पर क्या होने वाला है। लेकिन कभी कभी कुछ संयोग बन जाते है, और वही आगे बनते रहते है। जो कुछ समय बाद एक बड़े रिकॉर्ड में तब्दील हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ नज़ारा मौजूदा इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच देखने को मिला है।

जिसमे इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (यह वही गेंदबाज़ है जिसे भारत के युवराज सिंह साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप 6 बॉल पर 6 छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया था) और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट में 17वीं बार आउट किया। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन एक बार फिर ब्रॉड ने वॉर्नर को चलता किया। इससे पहले दिन पहली पारी के दौरान भी ब्रॉड ने ही वॉर्नर को 4 रन पर आउट किया था। अब दूसरी पारी में ब्रॉड ने महज 1 रन पर वार्नर को चलता कर दिया है।

वॉर्नर को ब्रॉड अंदर आती गेंद पर हर बार चकमा दे रहे है। नतीजा गेंद बल्ले का किनारा छू कर स्सेधे स्लिप खिलाडी के हांथो में चली जा रही है। अब इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम यह अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ब्रॉड ने वार्नर को 17वीं बार आउट कर दिया है। अब ऐसा करने वाले ब्रॉड दुनिया के पांचवें गेंदबाज़ बन गए है। इसकी रिकॉर्ड की पूरी आप नीचे देख सकते है।

ALSO READ : “इसको टेस्ट जेर्सी फोटोशूट के लिए पहनाई थी क्या?”, दिलीप ट्रॉफी में गरजा Suraya Kumar Yadav का बल्ला, तो फैंस ने BCCI से पूछे अहम सवाल

टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने वालो की लिस्ट

19 – ग्लेन मैक्ग्रा – माइक एथरटन
18 – एलेक बेडसर – आर्थर मॉरिस
17 – कर्टली एम्ब्रोस – माइक एथरटन
17 – कर्टनी वॉल्श – माइक एथरटन
17 – स्टुअर्ट ब्रॉड – डेविड वार्नर

ALSO READ : “धवन का अश्विन का जडेजा का सबका क्रेडिट ले लिया रे तेरा Thala?”, MS Dhoni के कैरियर का सबसे बड़ा सच, जो कही आंकड़ों में नहीं मिलेगा

Stuart Broad और David Warner पर फैंस के रिएक्शंस

ALSO READ : “शुरु हो गया फ़िरसे मुम्बईया गुटबाज़ी”, Rinku Singh और Jitesh Sharma को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, तो फैंस ने BCCI पर लगाया आरोप

Leave a comment