“केंचुआ मत ख़िला दियो किंग को”, मशहूर शो ‘MAN vs WILD’ में दिखाई देंगे Virat Kohli, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर Bear Grylls के लिए मज़े

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) की फैन फॉलोविंग इंडिया ही नहीं बल्कि पुरे दुनिया में है। देश विदेश जहां- जहां कोहली जाते है वहां उनकी एक झलक पाने के लिए लोग आस लगाए बैठे रहते है। वहीं मौजूदा वक़्त में कोहली आईपीएल 2023 (IPL) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इंग्लैंड में है। यहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के ख़िलाफ़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मुक़ाबला खेले आई है।

वहीं इस बीच ख़राब सामने आई है कि मशहूर ब्रिटिश शो मैन वर्सेज वाइल्ड (Man vs Wild Show) में विराट कोहली नज़र आ सकते है। बता दें कि इस शो के हीरो और होस्ट बीयर ग्रिल्स (Bear Grylls) ने विराट कोहली को अपने शो में लाने के लिए उनसे संपर्क साधा है और निमंत्रण भेजा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस तरह तरह की प्रतिक्रियां दे रहे है। ऐसे में आइये जानते है बीयर ग्रिल्स ने इस मामले पर क्या कहा है।

Bear Grylls के साथ ‘MAN vs WILD’ में दिखाई देंगे Virat Kohli

खबर सामने आ रही है कि मैन वर्सेज वाइल्ड (MAN vs WILD) शो को होस्ट करने वाले बीयर ग्रिल्स (Bear Grylls) ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर अपनी प्रत्रिक्रिया दी है। कोहली को अपने साथ शो में लाने के लिए ग्रिल्स काफ़ी उत्साहित है। बीयर ग्रिल्स ने कहा कि,“मैं अपनी उंगलियां क्रॉस रख प्रयास कर रहा हूं। हम अभी एक प्रोजेक्ट पर जुटे हुए है। हम अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन चीजें अच्छी तरह से काम कर रही है और सही दिशा में आगे भी बढ़ रही हैं।

उन्होंने (Bear Grylls) आगे कहा कि, हमारे अगले मैन वर्सेज वाइल्ड शो में मशहूर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) मेहमान बन सकते हैं। विराट एक प्रेरणादायी शख्सियत हैं, जिन्हें दुनिया भर के लोग प्यार करते है। इसलिए, उनकी कहानियों को सुनना और उनके जीवन को जानना मेरे और सभी के लिए सौभाग्य की बात होगी”।

इसी के साथ बता दें कि बीयर ग्रिल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ भी शूट कर चुके है। वही कोहली (Virat Kohli) के शो में आने की ख़बर सुन फैंस सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे है। ऐसे में आप नीचे कुछ रेक्शंस को देख सकते है।

ALSO READ : “सही किया था Rinku Singh ने इसके साथ”, 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज़ Yash Dayal ने लव जिहाद पर शेयर किया भड़काऊ पोस्ट, तो हुए बुरी तरह ट्रोल

‘MAN vs WILD’ में Virat Kohli की आने पर फैंस के रिएक्शंस

https://twitter.com/_aman15_/status/1666012276191793159?s=20

Leave a comment