भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat kohli) मौजूदा वक़्त में वेस्टइंडीज़ के दौरे पर है। जहां कोहली टेस्ट के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा है। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरे और आख़िरी टेस्ट में कोहली ने अपने करियर का 76वां शतक जड़ा था। जिस वजह से कोहली ने ख़ूब चर्चा बटोरी थी।
लेकिन विराट कोहली एक बार फिरसे चर्चा में और इस बार शतक के लिए नहीं, बल्कि एक मजेदार वीडियो की वजह से। दरअसल वेस्टइंडीज़ बनाम भारत (WI vs IND) के बीच पहला वनडे मैच 27 जुलाई को खेला जा रहा है। जिसके पहले विराट कोहली ने नेट्स पर पसीना बहाया। इस दौरान कोहली ने टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गेंदों का सामना किया। इसके बाद कोहली ने जो किया वह अब मीम मटेरियल बन गया।
विराट कोहली ने नेट्स पर किया कुछ ऐसा
भारत बनाम वेस्टइंडीज़ के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में 27 जुलाई शाम 7 बजे से खेला जा रहा है। जिसमे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। वहीं इस मैच के शुरुआत से पहले विराट कोहली और हार्दिक पंड्या नेट्स पर अभ्यास कर रहे थे।
इस दौरान हार्दिक पंड्या ने विराट कोहली को वाइड ऑफ़ साइड की तरफ़ गेंद डाली, जिसे कोहली ने छेड़ा। इसके बाद पंड्या ने कोहली के कुछ कहा, और वापस मूढ़ कर जाने लगे। तभी कोहली ने अपनी कमर मटका कर डांस करने लगे। दोनों हांथ हवा में उठा कर बल्ला भी हवा में ऊपर और कोहली अपना शरीर झुका कर कमर लचका कर डांस करने लगे। और इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया। जिसपर फैंस तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे है।
IND vs WI 1st ODI : पहले मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत (प्लेइंग XI ): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज (प्लेइंग XI ): शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़े, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडन सील्स, गुडाकेश मोटी
विराट कोहली का डांस देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस
Bhai Bahar ki ball nai maarni hai 😂😂😂 pic.twitter.com/fpOGAVsv3H
— Shravan Suratwala (@ShravanSuratwla) July 27, 2023
Kohli is focusing on dance moves a lot these days.
— Mohit Mehta (@indian_pitta) July 27, 2023
he became happy because hardik bowled his favourite ball outside off stump
— 𝔾𝔸𝕌ℝ𝔸𝕍 (@a_gaurav19) July 27, 2023
Ye pakka pichle Janam bandar tha
— Em! (@Insane__Emi) July 27, 2023
That's why he is called chamya chokli
— Muhammad Aon Jazib (@jazib_aon) July 27, 2023
Kohli bhai ball chod do ya pair nikal kar khelo hame darr lagta hai😭
— Hamza Ansari (@ansarihamza928) July 27, 2023
How come nobody noticed the guy in salwar kameez standing behind the practice nets .
— The A𝕏K 🇮🇳 2.0 (@MenKiBaat) July 27, 2023
https://twitter.com/AdityaS11793163/status/1684545740750954497?s=20
पता नहीं किस जन्म की सजा मिली है राहुल द्रविड़ भईया को जो इनका कोच बनना पड़ा। 😀🤣😂
— Kushal (@kushalindoliya) July 27, 2023
Practice me bat ka edge nhi lagta bhai ka 😍 match me lag jata
— ︎ ︎︎ ︎🕸️ (@omg_bro_wtf) July 27, 2023
Hn Bhai downfall to chalta rahe ga masti ni rukni chahye 😂
— Hamza Bhatti 🇵🇰 (@HamzaBh37825967) July 27, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।