भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) अमूमन हर दिन सुर्ख़ियों में पाए जाते है। इसी कड़ी में अब कोहली युवा विकेट कीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ कुछ मस्ती मज़ाक करते हुए नज़र आये है। दोनों का वीडियो वेस्टइंडीज़ दौरे का है, जहां टीम इंडिया (Team India) 12 जुलाई से होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले की तैयारी में जुटी है।
बता दें कि वेस्टइंडीज़ बनाम भारत (WI vs IND) के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलने वाली है। जिसमे स्टार युवा खिलाड़ी को तीनो फॉर्मेट में जगह दिया गया है। वहीं बीते शाम जब टीम इंडिया मैदान पर फील्डिंग की कैचिंग प्रैक्टिस कर रही थी। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ईशान किशन के साथ खूब मस्ती मज़ाक किया। इससे पहले भी बीते बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी (BGT) में कोहली ने शुबमन गिल (Shubman Gill) के साथ भी कुछ ऐसा ही किया था।
Virat Kohli ने ईशान किशन के साथ किया मज़ाक
12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया ने डोमिनिका में जमकर अभ्यास किया। इस दौरान खिलाड़ियों को वाई-आकार के रंगीन उपकरण के साथ कैचिंग प्रैक्टिस करते देखा गया। बता दें कि यह एक नई फील्डिंग ड्रिल है जिसे इस उपकरण को एक हाथ से पकड़ना था। इस नए उपकरण के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) , रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल और ईशान किशन को अभ्यास करते देखा गया।
इसी दौरान विराट कोहली ने ईशान किशन के साथ मस्ती चालू की। जमकर अभ्यास करने के बाद कोहली ने इस उपकरण के साथ किशन को छेड़ा। सबसे पहले कोहली ने किशन को इस उपकरण से सामने उनके प्राइवेट पार्ट पर मारा। जैसे ही किशन को लगा वह ज़मीन पर गिर गए। कोहली (Virat Kohli) यहां तक नहीं रुके अब लेते हुए दर्द से कराहते किशन के पास जाकर उनके पीछे वाले पार्ट में यह उपकरण डालने लगे। बाकी के खिलाड़ी बगल में खड़े होकर पूरा नज़ारा हंस कर देखने लगे।
Virat Kohli ने गिल की भी उड़ाई थी गिल्लियां
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने यह पहली बार नहीं ऐसा किसी के साथ नहीं किया है। इससे पहले किशन के ही अजीज दोस्त और स्टार सलामी बल्लेबाज़ शुबमन के साथ भी किया है। बीते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफटेस्ट सीरीज में कोहली ने दो बार गिल के प्राइवेट पार्ट पर हमला किया है।
एक बार अभ्यास के दौरान तो दूसरी बार LIVE मैच में गिल की गिल्लियां उदा दी थी। इसका वीडियो भी आपको ऊपर दिए गए लिंक से मिल जायेगा। फिलहाल किशन कोहली (Virat Kohli) का एक मजेदार वीडियो आप नीचे देख सकते है।
यहां देखें Virat Kohli- किशन का वीडियो और फैंस के रिएक्शंस
Now I know exactly why Ishan Kishan never gets dropped from Indian team.
He is ever present across all formats for years now.
BC..top players keep clowns 🤡 like these for their entertainment.
Team Gaya bhoshree mae 🤬🤬— Rahul D / राहुल / راهول (@rdalwale) July 10, 2023
Every Cricketer's Balls to Kolhi : pic.twitter.com/KGvGAR6pvq
— Aman (@exponentialaman) July 10, 2023
Gote 🤣 pic.twitter.com/s0XKeutyY5
— 𓅪 . 𝕏 (@ex_gamer_45) July 10, 2023
This guy just can't leave the balls alone be in outside offstump or between two legs😅😂
— Abhijith N S (@Abhijithshet7) July 10, 2023
Virat is always focusing on fifth stump ball and balls below stumps
— Amey 🇮🇳 (@amey_guthe) July 10, 2023
Virat bhaiya making sure there's no nepotism in cricket in future. True legend.
— Bharat Medsare (@MedsareBharat) July 10, 2023
Ishan:- pic.twitter.com/6Hs8DubhTX
— Nitin (@Nitin_srini56) July 10, 2023
कोहली को मालूम है शुबमन और सरा रिलेशन शिप में है. अगर गिल और सरा मेम के जीन्स से एक बच्चा हो गया तो वो क्रिकेट के सारे रिकार्ड तोड देगा. इसी लिए वो गिल के अंडे पर वार करते है, ताकि गिल के जेनेटिक मैटेरियल को ठेच पोहचे.
— Vikas Sharma (@GujratiHateBot) July 10, 2023
https://twitter.com/Crystle_Meth/status/1678428054572642304?s=20
Thodi der ke liye gote muh mein aa Gaye the – Ishan Kisan 😂😂
— Samrat (@samratsp3) July 10, 2023
Ghungroo toot gaye 😃 pic.twitter.com/rgAyuxcyHe
— Sonu Thakur (@Sonu570) July 10, 2023
Babar Azam ke saath khel rha h
— Steve Paandey (@PaandeySteve) July 11, 2023
@ishankishan51 be like 👇🏼 pic.twitter.com/oUjxcMSile
— Manniya Sadasya (@UseMaskPlease) July 10, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।