“जलता है तू मुझसे मजनू”, Virat Kohli को लगतार दूसरे वनडे मैच में Rohit Sharma ने नहीं दिया मौका, तो फैंस ने कप्तान व कोच को किया ट्रोल

विराट कोहली (Virat Kohli) को मौजूदा समय में खेले जा रहे वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया। हालाकिं कोहली ने पहले वनडे मैच में ज़रूर टीम में शामिल थे, लेकिन उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला। पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) के 5 विकेट गिर चुके थे तब भी विराट कोहली को बल्लेबाज़ी करने नहीं भेजा गया। जबकि लगभग 1 दशक से कोहली 3 नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहे है।

वहीं वेस्टइंडीज़ बनाम भारत (WI vs IND 3rd ODI) के बीच तीसरा और आख़िरी निर्णायक मुकाबला 01 अगस्त को खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की कप्तानी एक बार फिरसे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हांथो में सौंपी गई है। बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस सीरीज के लिए कप्तान चुना गया था लेकिन रोहित ने सिर्फ़ पहले मैच में कप्तानी की थी। उसके बाद से पंड्या की यह ज़िम्मेदारी संभाल रहे है। अब Virat Kohli के ना खेले जाने पर फैंस सोशल मीडिया पर बवाल मचाये हुए है।

तीसरे मैच में भी Virat Kohli को नहीं मिला मौका

विराट कोहली (Virat Kohli) आख़िरी बार बल्लेबाज़ी करने जब आये थे तब उन्होंने अपने करियर का 76वां शतक जड़ा था। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज से पहले कोहली ने टेस्ट सीरीज खेली थी। जिसके दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने शतक बनाया था। उसके बाद दूसरी पारी में कोहली ने ईशान किशन को अपनी जगह बल्लेबाज़ी करने भेजा। अब उसके बाद से कोहली अभी तक बल्लेबाज़ी करने नहीं आये है।

टेस्ट मैच के बाद 3 वनडे मैच खेले गए लेकिन Virat Kohli को एक बार भी बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला। अब कोहली सीधा एशिया कप में ही बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई देंगे। क्योकिं इसके बाद अगली सीरीज वही है हालाकिं आयरलैंड सीरीज भी है लेकिन कोहली उसका हिस्सा नहीं है। कोहली को कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने बाकि के मैचों में मौका नहीं दिया। इसकी वजह बताई गई है कि टीम के बाकि खिलाडियों को भी मौका दिया जा रहा है। वहीं अब कोहली को खेलता ना देख फैंस सोशल मीडिया पर रोहित और द्रविड़ को ट्रोल करने लगे है।

ALSO READ : “तू यहां एक्सपेरिमेंट करता रह जायेगा और वहां WC में…”, ROHIT SHARMA व KOHLI को राहुल द्रविड़ ने फिर किया बाहर, तो फैंस ने जमकर लताड़ा

IND vs WI 3rd ODI: तीसरे वनडे में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

टीम इंडिया – इशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज़ – ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स।

ALSO READ : “यही बक#दी से T20 वर्ल्ड भी हारे थे…”, Rohit Sharma व Virat Kohli को दूसरे वनडे से किया गया बाहर, तो फैंस ने पुराने ज़ख़्मो की दिलाई याद

Virat Kohli को बाहर देख कप्तान और कोच पर भड़के फैंस

https://twitter.com/Kohli_Devotee/status/1686376410670354434?s=20

https://twitter.com/123perthclassic/status/1686404606828617728?s=20

ALSO READ : “अरे भाई करना क्या चाहते हो?”, फ़िरसे कोच Rahul Dravid ने टीम इंडिया की बैटिंग ऑर्डर का बनाया मज़ाक, तो फैंस ने सैक करने की उठाई मांग

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment