Rishabh Pant : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सितारे ऋषभ पंत जिन्हे टीम इंडिया के भविष्य का कप्तान भी माना जा रहा है, वह बीते साल भीषण कार दुर्घटना का शिकार हुए। इस हादसे या कहे जानलेवा एक्सीडेंट में ऋषभ पंत की ज़िन्दगी बाल बाल बच गई। क्योंकि अक्सर देखा गया है इतनी ज़ोरदार रफ़्तार से टक्कर खाई हुई गाडी सीधा ऊपर जाती है। लेकिन एक जांबांज फाइटर की तरह ऋषभ पंत खुद को ज़िंदा बचाने में कामयाब हुए।
इसका श्रेय सिर्फ़ ऋषभ को नहीं बल्कि उस वक़्त सड़क पर मौजूद वह आम लोग जो मौके पर पहुंच कर ज़िंदादिली दिखाते हुए ऋषभ को बचाया कार में से निकाला पानी पिलाया और एम्बुलेंस बुलाया। इस दर्दनाक हादसे को आज 6 महीने हो चुके है और ऋषभ अब धीरे धीरे अपने पैरों पर खड़े होकर चलना भी शुरू कर दिया है बिना किसी सहारे के। वहीं ऋषभ (Rishabh Pant) ने इस दिन को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक बदलाव किया है। जो अब काफ़ी ज़्यादा वायरल है।
Rishabh Pant सोशल मीडिया पर बदला अपना डेट ऑफ़ बर्थ
भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2023 की शुरुआत से ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कमी खल रही है। चाहे वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी या वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फ़ाइनल पंत की वजह से टीम इंडिया को काफ़ी ज़्यादा नुकसान झेलना पड़ा। इसी बीच पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ऐसा लिखा है, जिसे देख फ़ैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
ऋषभ पंत ने अपने ‘नए जन्मदिन’ की तारीख का ऐलान कर दिया है। पंत ने लिखा दूसरा जन्मदिन 5 जनवरी 2023 इसके पीछे की वजह शायद ही फैंस को पता होगी। दरअसल जब 30 दिसंबर को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का अपने घर उत्तराखंड जाते वक़्त दिल्ली हाईवे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ था। तब पंत उस वक़्त बेहद नाजुक हालात में थे। उस दिन की तस्वीर और वीडियो खूब वायरल हुआ थी।
जिसमे साफ़ देखा जा सकता है कि पंत (Rishabh Pant) बिना कोई कपडे पहने हुए खून से लहूलुहान पड़े थे सर से खून बदन से खून हांथ से खून। पंत न देख पा रहे थे न बैठ न खड़े किसी तरह लोगो ने उन्हें कम्बल से ढका। इसके तुरंत बाद पंत को अस्पताल ले जाया गया। जहां पुरे 4 दिन तक पंत का इलाज़ चला। आखिर कार 5 जनवरी के दिन ऋषभ को होश आया और सबको पता चला की ऋषभ सही सलामत है। इस वजह से पंत ने 5 जनवरी को अपना दूसरा जन्मदिन बताया है।