“Barbie Azam ना बोलो भाई ये वो नहीं है”, बाबर आज़म ने Sports Bra की तरह पहनी ख़ास टीशर्ट, तो फैंस ने फोटो देख़ BRA AZAM नाम से चिढ़ाया

बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने बीते दिनों श्रीलंका का दौरा किया। जहां पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई। दोनों ही मुकाबलों को मेहमान टीम पाकिस्तान ने जीत लिया। इस दौरान कप्तान बाबर आज़म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में बाबर आज़म मैच जीतने के बाद श्रीलंका में मौजूद एक लिटिल पाकिस्तानी फैन को अपनी टीम की टीशर्ट देते हुए दिखाई दे रहे है। इस दौरान जब बाबर ने दर्शको के बीच अपनी टीशर्ट उतारी तो लोगो को कुछ और भी दिखाई दिया। एक और टीशर्ट जो स्पोर्ट्स ब्रा (Sports Bra) की तरह नज़र आता है। लेकिन यह महिलाओं वाला ब्रा नहीं है। फ़िर भी कुछ अनजान फैंस बाबर में मज़े लेने गए।

ALSO READ : “ये है तुम्हारी वर्ल्डकप की तैयारी ऐसे जीतोगे?”, पहले वनडे में कप्तान Rohit Sharma ने बैटिंग ऑर्डर का बनाया मज़ाक, तो भड़के फैंस ने जमकर लताड़ा

बाबर आज़म ने नन्हे फैंस को उतार कर दी अपनी टीशर्ट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म के वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि छोटे छोटे नन्हे फैंस पाक कप्तान को देखने आये है। ऐसे में फैंस ने बाबर से उनकी टीशर्ट मांगी जिसे बाबर आजम ने तुरंत मौके पर ही अपनी टेस्ट जर्सी खोल कर दे दी। इसके तुरंत बाद बाबर दौड़ कर बच्चों से दूर भाग जाते है अपने।

नन्हे फैंस बाबर की जर्सी हांथ में लेकर काफी खुश नज़र आते हैं। लेकिन इस दौरान जब बाबर अपनी जर्सी उतारते है तो उनके सीने पर एक और टीशर्ट जैसा कुछ दिखाई देता है। जो देखने में बिलकुल स्पोर्ट्स ब्रा की तरह नजर दीखता है। यही वीडियो और फोटो देख फैंस सोशल मीडिया पर बाबर के मज़े लेने लगे है। और स्पोर्ट्स ब्रा कह कर उन्हें ट्रोल भी करने लग रहे हैं।

ALSO READ : “ना परफॉरमेंस वापस आ रही ना बाल”, Rohit Sharma के गंजेपन की तस्वीर हुई आग की तरह वायरल, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए ऐसे रिएक्शंस

क्या बाबर आज़म ने पहनी Sports Bra?

दरअसल इस वीडियो में जब बाबर आज़म अपनी टी शर्ट उतारते है तब उनके सीने से लगे एक और टीशर्ट दिखाई दिया। जो हालाकिं लड़कियों की स्पोर्ट्स ब्रा (Sports Bra) की तरह नज़र आता ज़रूर है, लेकिन स्पोर्ट्स ब्रा है नहीं। बाबर ने जो पहना है उसे जीपीएस ड्रेस (GPS Performance Tracker) कहा जाता है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो खिलाड़ी सिर्फ़ क्रिकेट ही नहीं फ़ुटबाल खेलने वाले भी पहनते है।

बता दें कि जीपीएस ट्रैकर स्पोर्ट्स ब्रा नहीं होती। यह यन्त्र खिलाडियों की परफॉरमेंस को और बेहतर करने में भी कारगर साबित होता है। इस यंत्र से खिलाडियों के भार और प्रयास को मापने के लिए प्रति सेकंड 1250 से अधिक डेटा रिकॉर्ड किया जाता है। इसके अलावा यह यन्त्र खिलाडियों और कोचों को कुल दूरी, टॉप गति, स्प्रिंट की संख्या, स्प्रिंट दूरी, शक्ति, भार, तीव्रता और बहुत कुछ ट्रैक करने में मदद करता है।

ALSO READ : IND vs WI: सिर्फ़ 115 रनो का पीछा करने में छूटा टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का पसीना, पहले वनडे में 5 विकेट से जीत कर भी भारत ने कटाई नाक

बाबर आज़म को GPS Performance Tracker पहना देख फैंस ने लिए मज़े

ALSO READ : “बैठा बैठा के इसकी भी फॉर्म खा जा मोटे”, रोहित शर्मा ने 2 महीनों से Axar Patel को नहीं किया 1 बार भी प्लेइंग-XI में शामिल, तो फैंस का फूटा गुस्सा

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment