“अब होगी Bazball की अंतिम विदाई”, BCCI ने जारी किया इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का शेड्यूल, तो भारतीय फैंस ने कर दी बड़ी भविष्वाणी

बैजबाल (Bazball) बीते 1 सालों से क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा चूका है। पाकिस्तान की सरज़मीं पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने Bazball की शुरुआत कर टेस्ट क्रिकेट में फिरसे जान फुकने का काम किया है। दरअसल इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपने आक्रामक रूप को एक नया नाम दिया है। वो है Bazball, बता दें कि Bazball इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) के नाम पर रखा गया है।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) में इंग्लैंड का Bazball काम नहीं आया। आक्रामक के बजाये Bazball बेवक़ूफ़ नज़र आया। इसी की वजह से इंग्लैंड का एशेज जीतने का सपना अधूरा रह गया। वहीं अब इंग्लैंड अपने Bazball के साथ भारत का दौरा करने वाला है। जिसमे भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने बीते दिनों शेड्यूल जारी किया है।

ALSO READ : “टुटा है Bazball का घमंड”, टीम इंडिया ने इतने की रन रेट से बल्लेबाज़ी कर बनाया टेस्ट क्रिकेट का नया रिकॉर्ड, तो भारतीय फैंस ने इंग्लैंड के लिए मज़े

Bazball के साथ ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान भी करेगी भारत का दौरा

बीते मंगलवार की रात भारतीय कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने घरेलू मैचों के लिए भारत के क्रिकेट शेड्यूल (India Cricket schedule 2023-24) का ऐलान कर दिया है। बता दें कि अगले साल यानी मार्च 2024 तक के शेड्यूल की घोषण हुई है। जिसमे सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम 22 सितम्बर से भारत का दौरा करेगी और वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले 3 वनडे मैच और इसके बाद 5टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी और वापस लौटने के बाद अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा करेगी। जिसमे जिसमे 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली खेली जाएगी जो 11 से 17 जनवरी के बीच होगा। इसके बाद Bazball यानी इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी जिसमे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 11 मार्च तक टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

ALSO READ : IND vs WI दूसरा टेस्ट बारिश की वजह से हुआ ड्रॉ, तो बन गया मौका मौका वाला सीन, अब WTC Final 25 में भी दिखेगा IND vs PAK का रोमांच

(IND vs AUS) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

ALSO READ : “अब तो तुम टेकनिक जान गया”,Ishan Kishan ने Rishabh Pant के बैट से उन्ही के अंदाज़ में शॉट लगा कर जड़ी फिफ्टी, तो फैंस ने लिए दोनों के मज़े

(IND vs ENG) भारत बनाम इंग्लैंड

ALSO READ : “ट्रॉफी दिलाये या ना दिलाये लेकिन मीम ज़रूर दिलाता है”, Rohit Sharma का खिड़की से झाकने का मज़ेदार वीडियो वायरल, फैंस ने लिए कप्तान के मज़े

“अब होगी Bazball की अंतिम विदाई”, इंग्लैंड दौरे पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

https://twitter.com/_oldschoolpunk/status/1683857773854076928?s=20

ALSO READ : ENG vs AUS: बैज़बॉल की रफ़्तार पर फ़िरा बारिश का पानी, 2 दिन तक देखते ही रही गई इंग्लैंड टीम, Ashes 2023 की ट्रॉफी हुई ऑस्ट्रेलिया के नाम

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

ALSO READ : “बैठा बैठा के इसकी भी फॉर्म खा जा मोटे”, रोहित शर्मा ने 2 महीनों से Axar Patel को नहीं किया 1 बार भी प्लेइंग-XI में शामिल, तो फैंस का फूटा गुस्सा

Leave a comment