बैजबाल (Bazball) बीते 1 सालों से क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा चूका है। पाकिस्तान की सरज़मीं पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने Bazball की शुरुआत कर टेस्ट क्रिकेट में फिरसे जान फुकने का काम किया है। दरअसल इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपने आक्रामक रूप को एक नया नाम दिया है। वो है Bazball, बता दें कि Bazball इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) के नाम पर रखा गया है।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) में इंग्लैंड का Bazball काम नहीं आया। आक्रामक के बजाये Bazball बेवक़ूफ़ नज़र आया। इसी की वजह से इंग्लैंड का एशेज जीतने का सपना अधूरा रह गया। वहीं अब इंग्लैंड अपने Bazball के साथ भारत का दौरा करने वाला है। जिसमे भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने बीते दिनों शेड्यूल जारी किया है।
Bazball के साथ ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान भी करेगी भारत का दौरा
बीते मंगलवार की रात भारतीय कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने घरेलू मैचों के लिए भारत के क्रिकेट शेड्यूल (India Cricket schedule 2023-24) का ऐलान कर दिया है। बता दें कि अगले साल यानी मार्च 2024 तक के शेड्यूल की घोषण हुई है। जिसमे सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम 22 सितम्बर से भारत का दौरा करेगी और वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले 3 वनडे मैच और इसके बाद 5टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी और वापस लौटने के बाद अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा करेगी। जिसमे जिसमे 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली खेली जाएगी जो 11 से 17 जनवरी के बीच होगा। इसके बाद Bazball यानी इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी जिसमे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 11 मार्च तक टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
(IND vs AUS) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
(IND vs ENG) भारत बनाम इंग्लैंड
“अब होगी Bazball की अंतिम विदाई”, इंग्लैंड दौरे पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस
Ashwin, Jadeja.
That's the tweet.
— Saikat Ghosh (@Ghosh_Analysis) July 25, 2023
Amazing to watch bazball on rank turners.
— Govind Varma (@varmagovind0507) July 25, 2023
On their way to getting bowled out for 100 in 20 overs
— Aman (@amann_2) July 26, 2023
funeral of bazball
— 𝔾𝔸𝕌ℝ𝔸𝕍 (@a_gaurav19) July 25, 2023
It's gonna be Ashball vs Bazball.
— Ram (@RM_Says) July 25, 2023
https://twitter.com/_oldschoolpunk/status/1683857773854076928?s=20
Bazball ☕ pic.twitter.com/8zTsvCNeLn
— Gaurav Agarwal (@7Gaurav8) July 25, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।