“सारे मैच Ahmedabad में करा दे और तो कोई मैदान है ही नहीं”, ओपनिंग मैच, IND vs PAK और फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देख भड़के फैंस

Ahmedabad, WORLD CUP 2023: बीते दिनों इंटरनेशनल किकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट यानी वर्ल्डकप 2023 के लिए शेड्यूल (ICC World Cup 2023 Schedule) का ऐलान कर दिया। भारत में इस साल 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक दुनिया भर की टॉप 10 वनडे क्रिकेट टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए एक दूसरे से लोहा लेते नज़र आएंगी। इसमें टीम इंडिया (Team India) के सफर का आगाज़ 8 अक्टूबर से होगा, जिसमे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम (Indian Team) चेन्नई (Chennai) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ख़िलाफ़ खेलेगी।

वहीं इस पूरे शेड्यूल के ऐलान के बाद कुछ फैंस सोशल मीडिया पर नज़र नज़र आ रहे है। इसकी वजह है वर्ल्डकप 2023 के कुछ चुनिंदा स्टेडियम्स। देश के कुल 12 शहरो के स्टेडियम में पूरा वनडे वर्ल्डकप आयोजित होगा। जिसमे कुछ शहरो जैसे अहमदाबाद (Ahmedabad), दिल्ली (Delhi), हैदराबाद (Hyderabad), लखनऊ (Lucknow), और चेन्नई (Chennai) जैसे शहरों को 3 और 5-5 मैच दिए गए है। जिसमे सभी बड़े मुकाबले सिर्फ और सिर्फ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जायेंगे। इसमें वर्ल्डकप का ओपनिंग मैच, भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) सबसे बड़ा मैच और फ़ाइनल मुकाबला भी यही खेला जायेगा। जिसके बाद दूसरे शहरो के फैंस नज़र हो गए है।

Ahmedabad को मिला वर्ल्डकप 2023 के सभी बड़े मुक़ाबले

अहमदाबाद (Ahmedabad) का नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium), जिसे कुछ वक़्त पहले तक मोटेरा स्टेडियम से भी जाना जाता था इसे रेनोवेट किया गया और भारत ही नहीं पूरी दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बना दिया। जिसमे कुल 1 लाख से भी ज़्यादा लोगो के बैठने की जगह है। वहीं वर्ल्डकप 2023 के सभी बड़े मुकाबले जैसे इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड ओपनिंग मैच, फिर भारत बनाम पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच और अंत में फ़ाइनल मुकाबला भी यही खेला जायेगा। इन तीनो के साथ 2 और मुकाबले अहमदाबाद को दिए गए है। यहीं नरेंद्र मोदी स्टेडियम को कुल 5 मुकाबले मिले है।

अगर दूसरी जगहों को देखा जाये तो जैसे रांची, मोहाली, जयपुर, राजकोट, इंदौर, कोच्ची, नागपुर, रायपुर जैसे स्टेडियम्स को 1 मैच भी नहीं दिया गया है। जबकि यह सभी स्टेडियम भी अन्तराष्ट्री स्तर के है और अक्सर भारत के साथ आईपीएल के मुकाबले होते है। लेकिन सिर्फ़ और सिर्फ़ राजनीती की वजह से सरे सभी बड़े मैच अहमदाबाद को दे दिए गए। इसकी वजह है BCCI सेक्रटरी जय शाह का अहमदाबाद (Ahmedabad) से होना। इसके साथ पीएम मोदी का नाम जुड़ा होना भी है। वरना सारे बड़े मुकाबले अहमदाबाद को नहीं मिलते। पिछली बार जब वर्ल्डकप 2011 में हुआ था तब फाइनल मुकाबला मुंबई में खेला गया था।

ALSO READ : “ये पक्का फिरसे भारत की नाक कटाएगा”, WORLD CUP 2023 के सभी बड़े मैच अहमदाबाद में देख JAY SHAH पर भड़के फैंस, दिलाई IPL की याद

Ahmedabad को सभी बड़े मैच मिलने पर भड़के फैंस

Leave a comment