BCCI : भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) बीते हफ़्ते ऑस्ट्रेलिया के हांथो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फ़ाइनल में बुरी तरह हार गई। एक तरफ़ा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया (Team India) को 209 रन से बड़ी और शर्मनाक हार थमाई। जिससे भारतीय टीम का 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीतने का सपना अधूरा रह गया।
वहीं इस साल भारत के पास एक और मौका है, जिससे वह अपनी इस सूखे को ख़त्म कर सकता है। वह है अक्टूबर नवंबर 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्डकप (ODI World Cup 2023) जिसका आयोजन भारत में ही होने वाला है। लेकिन बीसीसीआई (BCCI) और टीम इंडिया (Team India) के रवैये से लगता है कि भारत वनडे वर्ल्डकप पर ध्यान कम और फ़टाफ़ट क्रिकेट खेलने पर ज़्यादा भरोसा रख रहा है। क्या है वजह आइये जानते है।
वेस्टइंडीज दौरे के ऐलान से BCCI का घिनौना सच आया सामने
बीते दिनों बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरे का ऐलान किया। जिसमे भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुक़ाबले खेलेंगी। इसके लिए अभी तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि तीनो फॉर्मेट में कुछ नए चेहेर देखने को मिलेंगे। वहीं इसके साथ एक बात और ग़ौर करने वाली है कि, भारत इस वर्ल्ड कप साल में जिसमे अब महज़ कुछ ही महीने शेष बचे है इसमें वनडे क्रिकेट पर ध्यान कम और टी20 क्रिकेट पर ज़्यादा भरोसा दिखा रहा है।
वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया का सिर्फ़ 3 वनडे की सीरीज और 5 टी20 मैच की सीरीज खेलना किसी की भी समझ से परे है। आख़िर अभी टी20 क्रिकेट की ज़रुरत ही क्या है। जब आपने देखा कि आईपीएल 2023 के तुरंत बाद टीम इंडिया टेस्ट मैच खेली जिसमे वह बुरी तरह हार गई। बीते साल भी कुछ इस तरह का हाल ही हुआ था। जब आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड गई थी टेस्ट मैच खेलने और हार कर जीती हुई सीरीज ड्रा करवा बैठी।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस बात का ज़िक्र किया था कि, 20-25 दिन की ब्रेक की ज़रुरत है। ऐसे में जब वर्ल्डकप इतनी नज़दीक हो और आप वनडे क्रिकेट में पूरी तरह से ढलने की जगह टी20 क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे है। इसका नुकसान कही न कही टीम इंडिया को बड़े इवेंट पर ज़रूर उठाने पड़ सकते है। इस बात का ज़िक्र क्रिकेट के कुछ फैंस सोशल मीडिया पर बभी कर रहे है। जिसमे कहा जा रहा है कि 5 वनडे मैच की सीरीज और 3 टी20 मैच की सीरीज भी खेली जा सकती थी। इसके कुछ रिएक्शंस आप नीचे देख सकते है।
फैंस ने BCCI के वेस्टइंडीज़ दौरे के ऐलान के बाद किया ट्रोल
Why not playing 10 ODIs before the CWC, rather than 5 T20s..!
— Soumya (@notionhead) June 12, 2023
We could have made 3 Tests and 5 ODI series as it is a World Cup year, currently T20I is the least priority format and 5 matches doesn't make much sense.
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) June 12, 2023
5 T20 kyu hain kis liye..5 odie kyu nahi 3 test kyu nahi bolo
— Akshay Srivastava اکشے سروستھاوہ (@srivastakshay) June 12, 2023