“इनके लिए INDIA से बड़ा DREAM 11 है”, BCCI ने नए टाइटल स्पोंसर्स के साथ लांच की टीम इंडिया की नई जर्सी, तो फैंस ने जमकर लगाई क्लास

DREAM 11: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket) 12 जुलाई से अपने वेस्टइंडीज़ दौरे की शुरुआत करेगी। जहां पर टीम इंडिया (Team India) पहले 2 टेस्ट फिर 3 वनडे और अंत में 5 टी20 मुकाबले खेल कर वापस भारत लौटेगी। लेकिन इससे पहले इस दौरे की शुरुआत से पहले टीम इंडिया एक अलग अंदाज़ में नज़र आ रही है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने नए टाइटल स्पांसर (Title Sponsors) का ऐलान किया था।

यह स्पांसर है तथाकथित सट्टेबाज़ी कंपनी ड्रीम 11 (Dream 11), जो सालों से भारत में ख़ूब तेज़ी से फल फूल रही है। बीते आईपीएल 2023 (IPL) के दौरान अंधाधुन विज्ञापन चला कर ड्रीम 11 ने खूब पैसे बटोरे। इतने कि अब टीम इंडिया की टाइटल स्पांसर (Dream 11 Team India Title Sponsors) बन गई। अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे टीम इंडिया के खिलाड़ी नई जर्सी ड्रीम 11 के लोगो के साथ नज़र आ रहे है। इस जर्सी को फैंस ने एक झटके में नकार दिया और सबसे घटिया जर्सी का तमगा भी दी है।

ALSO READ : “अब क्रिकेट खेल नहीं सिर्फ़ धंधा बनकर रह गया है”, टीम इंडिया की जर्सी पर DREAM11 ने ली BYJU’S की जगह, तो फैंस ने कर दिया BCCI को ट्रोल

DREAM 11 के लोगो वाली जर्सी में दिखी टीम इंडिया

टीम इंडिया की जर्सी DREAM 11 के साथ

 

बुधवार को टीम इंडिया डोमिनिका के रोसेउ में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने (IND vs WI 1st Test) उतरेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टीम इस सीरीज के लिए नई जर्सी (Indian Cricket Team Jersey) में नज़र आने वाली है, जिसमे DREAM 11 लिखा हुआ है। इस नई जर्सी में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

फैंस को यह DREAM 11 वाली नई जर्सी बिलकुल भी पसंद नहीं आ रही है क्योंकि इसमें INDIA की जगह ड्रीम 11 का लोगो (Dream 11) लगा हुआ है। इस जर्सी को लेकर फैंस BCCI को जमकर लताड़ रहे है। अधिकांश फैंस का मानना ​​है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जब INDIA लिखा हुआ था वही जर्सी बेस्ट थी। इसके बाद फैंस BCCI को पैसो का भूका बता रही है।

इतना लालची की DREAM 11 का कलर भी नहीं बदला जर्सी में जब पहले से ब्लू का रंग है तो उसमे लाल डालना एकदम गलत है। कलर कॉम्बिनेशन तक BCCI ने पैसो के चक्कर में ठीक करना नहीं समझा। नीचे आप फैंस के रिएक्शंस देख सकते है।

टीम इंडिया की जर्सी DREAM 11 के बिना

ALSO READ : ROHIT SHARMA की कप्तानी को लेकर आपस में बुरी तरह भिड़े सुनील गावसकर व हरभजन सिंह, जानें किसकी बात में है दम?

DREAM 11 वाली जर्सी को फैंस ने किया ट्रोल

ALSO READ : “वज़न कम कर भाई क्लीन शेव रख लेने से कोई पतला नहीं हो जाता”, 4 साल बाद Rohit Sharma लौटे अपने पुराने अंदाज़ में, तो फैंस ने कर दिया ट्रोल

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment