“अब क्रिकेट खेल नहीं सिर्फ़ धंधा बनकर रह गया है”, टीम इंडिया की जर्सी पर Dream11 ने ली BYJU’S की जगह, तो फैंस ने कर दिया BCCI को ट्रोल

Dream11 : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वैसे तो रैंकिंग्स में हमेशा टॉप पर बने रहती है, लेकिन एक काला सच ये भी है कि बीते 10 सालों से 1 भी आईसीसी की ट्रॉफी (ICC Trophy) जीतने में फिसड्डी साबित हुई हैके। कोई ऐसी वैसे हार नहीं आईसीसी के मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) बेहद शर्मनाक तरीके से हार कर बाहर होती है। उद्धरण के तौर पर बीते महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फ़ाइनल ही देखे जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने बेहद शमनाक तरीके से 209 रन की बड़ी हार झेली।

इन सब के पीछे खिलाडियों के प्रदर्शन से लेकर पैसा दौलत रुतबा भी है। वहीं इसी दौलत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक क़दम और आगे बढ़ा लिया है। दरअसल टीम इंडिया (Indian Team) की जो नई जर्सी एडिडास ने बनाई है अब उसपर टाइटल स्पोंसर तथाकथित सट्टा कंपनी ड्रीम 11 (Dream 11) ने ले ली है। जिसपर क्रिकेट फैंस भी हैरानी जाता कर बीसीसीआई को लताड़ लगा रहे है।

टीम इंडिया की जर्सी पर Dream11 ने ली BYJU’S की जगह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि, फैंटसी प्लेटफार्म ड्रीम 11 (Dream11) ने भारतीय क्रिकेट टीम के नए टाइटल स्पांसर के रूप में बायजुस (BYJU’S) की जगह ले ली है। BCCI के साथ देश की सबसे बड़ी फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम11 ने कुल 3 साल का करार किया है। यानी इस महीने से वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टीम इंडिया जब मैदान पर होगी तब उनकी जेर्सी पर ड्रीम 11 (Dream11) का बड़ा लोगो छपा होगा। ये लोगो सबसे बड़ा होता है BCCI के लोगो और इंडिया के लोगो से भी बड़ा।

इसकी वजह भी है कि BCCI इन 3 सालों में मोटा पैसा कमाने वाला है, हालाकिं अभी BCCI ने कितने में क़रार हुआ इसका कुछ खुलासा नहीं किया है। लेकिन इससे पहले बायजुस (BYJU’S) से BCCI हर द्विपक्षीय मैच से लगभग 5.5 करोड़ रुपये कमा रहा था। यानी जाहिर है अब ड्रीम 11 (Dream 11) से और ज़्यादा मोटा पैसा मिलने वाला है। इन सब का असर खेल पर भी पड़ता है भारत क्यों 10 साल से बड़े टूर्नामेंट्स नहीं जीत पाती इसके पीछे भी यह पैसा ही है। खिलाडियों को इतना मोटा पैसा मिल जाता है कि अब देश के लिए खेलने से ज़्यादा BCCI के लिए खेलना पसंद करते है।

ALSO READ : Rohit -Dravid की जोड़ी की उलटी गिनती शुरु, Shikhar Dhawan-Laxman पर BCCI ने जताया भरोसा, बनाया टीम इंडिया का नया कप्तान-कोच

Dream11 को टाइटल स्पांसर देख BCCI पर भड़के फैंस

Leave a comment