Dream11 : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वैसे तो रैंकिंग्स में हमेशा टॉप पर बने रहती है, लेकिन एक काला सच ये भी है कि बीते 10 सालों से 1 भी आईसीसी की ट्रॉफी (ICC Trophy) जीतने में फिसड्डी साबित हुई हैके। कोई ऐसी वैसे हार नहीं आईसीसी के मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) बेहद शर्मनाक तरीके से हार कर बाहर होती है। उद्धरण के तौर पर बीते महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फ़ाइनल ही देखे जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने बेहद शमनाक तरीके से 209 रन की बड़ी हार झेली।
इन सब के पीछे खिलाडियों के प्रदर्शन से लेकर पैसा दौलत रुतबा भी है। वहीं इसी दौलत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक क़दम और आगे बढ़ा लिया है। दरअसल टीम इंडिया (Indian Team) की जो नई जर्सी एडिडास ने बनाई है अब उसपर टाइटल स्पोंसर तथाकथित सट्टा कंपनी ड्रीम 11 (Dream 11) ने ले ली है। जिसपर क्रिकेट फैंस भी हैरानी जाता कर बीसीसीआई को लताड़ लगा रहे है।
टीम इंडिया की जर्सी पर Dream11 ने ली BYJU’S की जगह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि, फैंटसी प्लेटफार्म ड्रीम 11 (Dream11) ने भारतीय क्रिकेट टीम के नए टाइटल स्पांसर के रूप में बायजुस (BYJU’S) की जगह ले ली है। BCCI के साथ देश की सबसे बड़ी फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम11 ने कुल 3 साल का करार किया है। यानी इस महीने से वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टीम इंडिया जब मैदान पर होगी तब उनकी जेर्सी पर ड्रीम 11 (Dream11) का बड़ा लोगो छपा होगा। ये लोगो सबसे बड़ा होता है BCCI के लोगो और इंडिया के लोगो से भी बड़ा।
इसकी वजह भी है कि BCCI इन 3 सालों में मोटा पैसा कमाने वाला है, हालाकिं अभी BCCI ने कितने में क़रार हुआ इसका कुछ खुलासा नहीं किया है। लेकिन इससे पहले बायजुस (BYJU’S) से BCCI हर द्विपक्षीय मैच से लगभग 5.5 करोड़ रुपये कमा रहा था। यानी जाहिर है अब ड्रीम 11 (Dream 11) से और ज़्यादा मोटा पैसा मिलने वाला है। इन सब का असर खेल पर भी पड़ता है भारत क्यों 10 साल से बड़े टूर्नामेंट्स नहीं जीत पाती इसके पीछे भी यह पैसा ही है। खिलाडियों को इतना मोटा पैसा मिल जाता है कि अब देश के लिए खेलने से ज़्यादा BCCI के लिए खेलना पसंद करते है।
Dream11 को टाइटल स्पांसर देख BCCI पर भड़के फैंस
No more following Indian Cricket now.
— Manish Kori (@Sportshub500) July 1, 2023
Trophy aaye na aaye… pic.twitter.com/1zFg3isgD1
— Kumar Keshav (@KineticKeshav) July 1, 2023
Brilliant! What an inspiration for young watchers. Morphed betting a.k.a skill based games now sponsoring the game country loves to the core.
— Bhavnoor 𝕏 (@BhavnoorSB) July 1, 2023
Trophy aaye na aaye dream 11 khub kmayega ab 😂
— Chandan Singh Basnal Bisht (@csbasnal) July 1, 2023
Sattebaj bcci ☕️
— लॉर्ड राहुल ज्ञानछोड (@retired_ict_fan) July 1, 2023
Expected better for #TeamIndia …even it is legal and a game of skills,the said app is banned by many state govts in India .
— movieman (@movieman777) July 1, 2023
Waiting For BCCI To send The Real Dream 11 into The ICC Event without any injury or wrong selections !
— Tanmoy Chakraborty🩺⚕️ (@Tanmoycv01) July 1, 2023
Such an ethical sponsor for our team. Promoting the correct stuff. Kudos to the BCCI👏👏
— Shahzeb Khan (@theshahzebkhan) July 1, 2023
BCCI makes money through IPL. IPL is the main source of income for Dream 11. Now BCCI gets money from Dream 11. Intresting
— tahamed_ie (@IeTahamed) July 1, 2023