“टैलेंट देखने गया था कि अपनी बेटी के लिए लड़का?”, Sarfaraz Khan की सेलेब्रेशन देख सेलेक्टर्स ने कर दिया रिजेक्ट, तो फैंस ने Chetan Sharma को लताड़ा

Sarfaraz Khan: भारतीय घरेलू क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के नाम से मशहूर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को आगामी वेस्टइंडीज़ दौरे (India Tour Of WestIndies) के लिए भी नज़रअंदाज़ कर दिया है। भी इसलिए कहा गया क्योंकि सरफ़राज़ खान बीते 3 साल से डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic Cricket) में सबसे ज़्यादा रन बना रहे है और इतने ही साल से टीम इंडिया (Team India) में अपने नाम आने का इंतज़ार कर रहे है।

बीते 1 सालों से तो सभी फैंस क्रिकेट वक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ी सभी हैरान है कि आख़िर इतना बेहतर प्रदर्शन करने का बावजूद क्यों नहीं अब तक सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan)को टीम इंडिया में मौका दिया गया? बहरहाल इस सवाल का जवाब अब सामने आ चूका है बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों से पता चल गया है कि क्यों सरफ़राज़ खान को टीम इंडिया (Indian Team) में शामिल नहीं किया जा रहा है। वजह जान आप भी उतने ही हैरान और परेशन हो जायेंगे जितने कि बाकि सभी लोगो को हुआ है।

इस वजह से सरफ़राज़ खान को Chetan Sharma ने कर दिया रिजेक्ट

अक्सर कहा जाता है कि किकेट या किसी भी खेल में भेद भाव रिश्तेदारी वगेरा नहीं होनी चाहिए क्योंकि खेल प्रतिभाव से जीता जाता है। लेकिन अब धीरे धीरे लग रहा है कि क्रिकेट प्रतिभाव कम और अपने निजी पसंद ना पसंद की वजह से व्यक्तिविशेष द्वारा चलाया जा रह है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीत दिनों युवा खिलाड़ी सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) को टीम इंडिया में ना चुने जाने कि वजह सामने आई है। और वो है पूर्व टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा के निजी पसंद ना पसंद को लेकर।

ये वही चेतन शर्मा (Chetan Sharma) है जिन्हे बीते महीने स्टिंग ऑपरेशन में फसने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट से बाहर निकाल फेका था। अब पीटीआई सूत्रों से चेतन शर्मा के बारे में एक और सनसनीखेज शर्मनाक हरकत सामने आई है। दरअसल जब सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) बीते साल रणजी ट्रॉफी में खेल रहे थे तब सरफ़राज़ ने शतक लगाया उसके बाद उन्होंने बेहद आक्रामक तेवर दिखा कर अपने शतक को सेलिब्रेट किया। जिसमे सरफ़राज़ ने तेज़ आँखों और अपने हांथ से अम्पयर/अपने कोच की तरह इशारा किया था और जवाब दिया था।

ALSO READ : “अरे भाई इसको आराम दो वरना IPL नहीं खेल पायेगा”, BCCI ने ISHAN KISHAN को फ़िरसे किया टीम इंडिया में शामिल, तो फैंस ने लिए मज़े

सेलेक्टर्स को Sarfaraz Khan की सेलेब्रेशन रास नहीं आई

बस यहीं से सरफ़राज़ (Sarfaraz Khan) की गाड़ी रुक गई। जब सरफ़राज़ इस मैच में खेल रहे थे तभी उस वक़्त के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्म भी वह मैच देखने स्टेडियम में मौजूद थे। चेतन शर्मा को सरफ़राज़ की यह हरकत बिलकुल भी रास नहीं आई और वही तय कर लिया कि सरफ़राज़ को टीम इंडिया में मौका नहीं देना है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम बताने की शर्त पर पीटीआई को कहा कि,

“क्या सेलेक्टर्स बेवक़ूफ़ हैं जो लगातार हर घरेलु सीज़न में 900 से ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी पर सोच विचार नहीं किया जायेगा? इसकी एक वजह है सरफ़राज़ (Sarfaraz Khan) की फिटनेस जो बिल्कुल भी अंतरराष्ट्रीय लेवल की नहीं है। सरफ़राज़ को कड़ी मेहनत करने की ज़रुरत है, शायद अपना वजन कम कर ले। दुबला पलटा और फिट होकर वापसी करनी होगी क्योंकि सिर्फ बल्लेबाजी फिटनेस ही चयन का एकमात्र मानदंड नहीं है।

खेल के मैदान के अंदर और बाहर सरफ़राज़ का रवैया बिल्कुल भी सही नहीं है। कुछ बातें कही गईं, कुछ इशारे किए गए और कुछ घटनाओं पर ध्यान दिया गया। थोड़ा अधिक अनुशासित नजरिया अपनांना होगा और यही चीज उसे अच्छाई की दुनिया देगा। उम्मीद है कि सरफराज (Sarfaraz Khan) अपने पिता और कोच नौशाद खान के साथ मिलकर इन चीजों पर काम करेंगे।”

Sarfaraz Khan को ना चुने जाने पर फैंस ने चेतन शर्मा और BCCI को लताड़ा

https://twitter.com/sexykohli/status/1672992096540848129?s=20

Leave a comment