Sanju Samson : आगामी वेस्टइंडीज़ दौरे (India Tour Of WestIndies) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्क्वॉड का ऐलान BCCI द्वारा कर दिया गया है। 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज के लिए टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा की गई है। टी20 सीरीज के लिए अभी ऐलान किया जाना बाकी है। वहीं टेस्ट और वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी के पद पर क़ायम रखा गया है।
इसके साथ टेस्ट सीरीज में एक बार फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) को नज़रअंदाज़ कर दिया गया है। संजू की जगह केएस भरत (KS Bharat) और ईशान किशन (Ishan Kishan) पर ही चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है। बता दें कि केएस भारत को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की ग़ैरहाजरी में लगातार मौका मिल रहा है। लेकिन वह अब तक ख़ुद को साबित करने में नाकाम साबित हुए है। ऐसे में संजू सैमसन जिनका घरेलु टेस्ट किकेट में ईशान किशन से बेहतर प्रदर्शन है उन्हें मौका ना देकर BCCI ने अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मार ली है। इस बात की आलोचना सोशल मीडिया पर फैंस भी कर रहे है।
KS Bharat और Ishan Kishan से बेहतर है Sanju Samson के आंकड़ें
संजू सैमसन (Sanju Samson) KS Bharat और Ishan Kishan से अनुभवी है इस बात की गवाही संजू के आंकड़ें दे रहे है। फर्स्ट क्लास करियर में KS Bharat के आंकड़ें देखें तो भरत ने अभी तक 91 मैच खेले है जिसमे 37 की औसत से 4836 रन बनाये है। इसके अलावा भरत ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 के 3 मैचों में 41 की औसत से 205 रन बनाये है। वहीं अगर सेंचुरी की बात करे तो भरत कुल 9 शतक जमा चुके है।
अब ईशान किशन के आंकड़ों पर नज़र डालें तो फर्स्ट क्लास में ईशान ने अब तक 49 मैचों में 39 की औसत से 2985 रन बनाये है। रजनी ट्रॉफी 2022-23 में देखें तो ईशान ने 2 मुकाबलों में 45 की औसत से 180 रन बनाये है। वहीं सेंचुरी ईशान किशन अब तक सिर्फ़ 6 ही लगा चुके है। अब बात करें संजू सैमसन (Sanju Samson) की तो संजू ने अब तक खेले 56 फर्स्ट क्लास में मैचों में 39 की औसत से 3446 रन बनाये है। रणजी ट्रॉफी 2022-23 में 3 मुकाबलों में 57 की औसत से 284 रन बनाये है। इस दौरान 10 शतक भी संजू के नाम है।
अब इन आंकड़ों को देख कोई भी कुछ से बता सकता है कि संजू ईशान और भरत में कौन बेस्ट है और किसे मौका मिलना चाहिए। लेकिन अफ़सोस BCCI लगातार भरत को मौका दिए जा रही है, लेकिन भरत विकेटकीपिंग के अलावा बल्लेबाज़ी में पूरी तरह से फ्लॉप रहे है। किशन की बात करें तो किशन कभी भी टेस्ट में ऐसी कोई पारी नहीं खेली जिससे उनकी जगह टीम इंडिया में बनती हो। वही संजू (Sanju Samson) इन दोनों से कई ज़्यादा हक़दार है इस बात की पुष्टि आंकड़ों ने कर दी है। इसके बाद भी संजू को टेस्ट टीम में मौका न देकर BCCI ने नाइंसाफी की है।
Sanju Samson को टेस्ट टीम में ना देख फैंस ने BCCI को लताड़ा
Ishan Kishan
-Didnt keep in a single match in Ranji
-Less avg than Sanju Samson in Ranji season 22-23KS Bharat
-Flop in home series vs Aus,Flop in WTC final
-Less avg than Sanju in the recent Ranji seasonBut guess what both got free passes over Sanju Samson. #WIvIND #INDvsWI pic.twitter.com/lhtZuBAblX
— Roshmi 🏏 (@Sanju_Supremacy) June 24, 2023
Unbelievable that Sanju Samson still doesn’t make it to the Test side whereas KS Bharat, Kishan, Kohli got free passes without contributing and SKY getting into the ODIs squad even after failed miserably but why no one is questioning about their place ? #WIvIND #INDvsWI pic.twitter.com/6zce7PRHjr
— Roshmi 🏏 (@Sanju_Supremacy) June 24, 2023
Still ks Bharat getting continues backing without contributing anything whereas Sanju Samson once again ignored 💔 pic.twitter.com/0jpnbQTjsP
— Roshmi 🏏 (@Sanju_Supremacy) June 23, 2023