Ind Vs Pak in Ahmedabad: बीते दिनों इंटरनैशनल क्रिकेट काउन्सिल (ICC) ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस साल 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट आयोजन होगा। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है। भारत का पहला मुक़ाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई में होगा।
इसके बाद दूसरा मुक़ाबला 15 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलेगा। IND Vs PAK के बीच यह मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जायेगा। बता दें कि यह स्टेडियम देश ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा किकेट स्टेडियम में जिसमे 1 मैच के दौरान 1 लाख से भी ज़्यादा लोग बैठ कर मैच का आनंद उठा सकते है। वहीं किकेट के सबसे बड़े मुक़ाबले IND Vs PAK मैच के दिन कुछ अहमदावादी लोगो की चांदी होने हो रही है।
IND Vs PAK मैच वाले दिन होटल की क़ीमत 1 लाख के पार
दरअसल IND Vs PAK मैच देश ही नहीं बल्कि दुनिया में देखी जाती है, दुनिया के हर कोने से फैंस इस मैच का गवाह बनने आते है। बीते साल 2022 में जब IND Vs PAK मैच हुआ था तब ऑस्ट्रेलिया का मेलबोर्न क्रिकेट ग्रांड खचा खच भर गया था। अब जिस दिन से वनडे वर्ल्ड कप के टाइम टेबल का ऐलान हुआ है तबसे अहमदाबाद के होटल मालिकों की चांदी हो गई है।
अहमदाबाद में नार्मल दिन 1 दिन के लिए होटल का किराया जहां 3-6 हज़ार रूपये था वही 15 अक्टूबर IND Vs PAK मैच वाले दिन इसकी क़ीमत सिर्फ़ 1 रात के लिए 1 लाख के पार हो चली है। ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कुल पांच मैच अहमदाबाद में खेले जाने वाले है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच के अलावा टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड और फाइनल मैच भी 19 नवंबर को यही खेला जाएगा।
इसी वजह से यहां के होटलों के दाम सुन कर लोगो के दिल धक् धक् करने लगे है। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस बढे हुए दामों को लेकर बीसीसीआई पर भेदभाव का आरोप लगा रहे है। कह रहे है जान मुझ कर सरे बड़े मुक़ाबले IND Vs PAK जय शाह ने अहमदाबाद को दिए है, क्योंकि वह खुद अहमदाबाद से आते है। कुछ ने कहा, यही तो यही बनिए का दिमाग, हर जगह बस पैसे और कमाई के बारे में सोचत है।
IND Vs PAK मैच वाले दिन होटल की क़ीमत देख कर फैंस ने BCCI को घेरा
https://twitter.com/123perthclassic/status/1674122295428915200?s=20
Never underestimate the business mind of sweet speaking Gujaratis 🫡
— Shubman Gang (@ShubmanGang) June 28, 2023
https://twitter.com/LmaoGPT/status/1674142030740566018?s=20
Gujrati hote to boht chalu hain
— retired ICT fan (@anubhav__tweets) June 28, 2023
Ghatiyapan hai ye business nahi
— पार्वती ✿࿐ 🇮🇳 (@tumhari_gauri) June 29, 2023