“इसलिए तो बनियों ने सारे बड़े मैच गुजरात में रखें है”, IND Vs PAK मैच वाले दिन अहमदाबाद में 6,000 के होटल की क़ीमत 1 लाख के पार

Ind Vs Pak in Ahmedabad: बीते दिनों इंटरनैशनल क्रिकेट काउन्सिल (ICC) ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस साल 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट आयोजन होगा। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है। भारत का पहला मुक़ाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई में होगा।

इसके बाद दूसरा मुक़ाबला 15 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलेगा। IND Vs PAK के बीच यह मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जायेगा। बता दें कि यह स्टेडियम देश ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा किकेट स्टेडियम में जिसमे 1 मैच के दौरान 1 लाख से भी ज़्यादा लोग बैठ कर मैच का आनंद उठा सकते है। वहीं किकेट के सबसे बड़े मुक़ाबले IND Vs PAK मैच के दिन कुछ अहमदावादी लोगो की चांदी होने हो रही है।

ALSO READ : “बोल बच्चन देना कोई Vadapav से सीखें”, World Cup 2023 के शेड्यूल पर Rohit Sharma का बयान वायरल, टीम इंडिया के कप्तान को फैंस ने लताड़ा

IND Vs PAK मैच वाले दिन होटल की क़ीमत 1 लाख के पार

दरअसल IND Vs PAK मैच देश ही नहीं बल्कि दुनिया में देखी जाती है, दुनिया के हर कोने से फैंस इस मैच का गवाह बनने आते है। बीते साल 2022 में जब IND Vs PAK मैच हुआ था तब ऑस्ट्रेलिया का मेलबोर्न क्रिकेट ग्रांड खचा खच भर गया था। अब जिस दिन से वनडे वर्ल्ड कप के टाइम टेबल का ऐलान हुआ है तबसे अहमदाबाद के होटल मालिकों की चांदी हो गई है।

अहमदाबाद में नार्मल दिन 1 दिन के लिए होटल का किराया जहां 3-6 हज़ार रूपये था वही 15 अक्टूबर IND Vs PAK मैच वाले दिन इसकी क़ीमत सिर्फ़ 1 रात के लिए 1 लाख के पार हो चली है। ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कुल पांच मैच अहमदाबाद में खेले जाने वाले है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच के अलावा टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड और फाइनल मैच भी 19 नवंबर को यही खेला जाएगा।

इसी वजह से यहां के होटलों के दाम सुन कर लोगो के दिल धक् धक् करने लगे है। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस बढे हुए दामों को लेकर बीसीसीआई पर भेदभाव का आरोप लगा रहे है। कह रहे है जान मुझ कर सरे बड़े मुक़ाबले IND Vs PAK जय शाह ने अहमदाबाद को दिए है, क्योंकि वह खुद अहमदाबाद से आते है। कुछ ने कहा, यही तो यही बनिए का दिमाग, हर जगह बस पैसे और कमाई के बारे में सोचत है।

ALSO READ : “एक्सीडेंट पर भी ऐड बना कर पैसे कमा रहा है थोड़ी तो शर्म कर ले”, Rishabh Pant ने अपनी Car Accident पर बनाया Add, तो गुस्से से फैंस ने लताड़ा

IND Vs PAK मैच वाले दिन होटल की क़ीमत देख कर फैंस ने BCCI को घेरा

https://twitter.com/123perthclassic/status/1674122295428915200?s=20

https://twitter.com/LmaoGPT/status/1674142030740566018?s=20

ALSO READ : “सबके लिए जीत लेना लेकिन देश के लिए कभी मत जीतना”, Virender Sehwag ने कहा- Sachin के बाद Virat के लिए WC जीते टीम इंडिया, तो फैंस ने लगाई क्लास

ALSO READ : “ये पक्का फिरसे भारत की नाक कटाएगा”, WORLD CUP 2023 के सभी बड़े मैच अहमदाबाद में देख Jay Shah पर भड़के फैंस, दिलाई IPL की याद

ALSO READ : ICC World Cup 2023 Schedule: वर्ल्डकप में विराट कोहली, बाबर आज़म अपने जन्मदिन पर इस टीमों से भिड़ेंगे, जानें सभी टीमों का पूरा टाइम टेबल

Leave a comment