रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल 2023 का वो सितारा जो सबसे ज़्यादा चमका, लेकिन टीम इंडिया (Team India) के सेलेक्टर्स तक इसकी रोशनी शायद नहीं पहुंची। उत्तर प्रदर्शन के छोटे शहर से आने वाले इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) में वो कर दिखाया जो बड़े बड़े सुरमा भी नहीं कर पाए। गुजरात (GT) के ख़िलाफ़ आख़िरी ओवर में 31 रन बना कर अपनी टीम केकेआर (KKR) को जीताना इतिहास में दर्ज़ हो गया है।
रिंकू (Rinku Singh) ने आख़िरी में 5 गेंदों में सिर्फ़ 5 छक्के ही नहीं मारे उन्होंने उन तमाम सीनियर खिलाडियों और चयनकर्ताओं के मुंह पर करारा तमाचा भी मारा था। एक तरफ़ जहां खिलाड़ी अपने शतक और रिकार्ड्स के लिए खेलते है दूसरी तरह रिंकू सिंह ने पुरे आईपीएल 2023 के सीजन में खेल कर दिखा दिया कि टीम के लिए कैसे खेला जाता है। लेकिन इतना सब करने के बावजूद रिंकू को टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया। जिससे फैंस सोशल मीडिया पर निराश दिखाई दे रहे है।
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ नहीं मिला Rinku Singh को टीम इंडिया में मौका
बीसीसीआई (BCCI) ने बीते बुधवार की रात वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड (IND vs WI T20 Squad) का ऐलान कर दिया है। बता दें कि टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ और संयुक्त राज्य अमेरिका, जहां अगले साल यानी साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप वहीं पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI T20) खेलने वाली है। पहले बताया जा रहा था कि इसमें रिंकू (Rinku Singh) को मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
रिंकू सिंह के प्रदर्शन पर बात करें तो इस खिलाड़ी ने बीते आईपीएल 2023 में खेले कुल 14 मुकाबलों में 59.25 के औसत से 474 रन कुटे। इस दौरान बल्लेबाज़ का स्ट्राइक रेट 149.52 का रहा। मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ ने जब जब टीम को ज़रूरत थी तब तब रिंकू ने कारनामा कर दिखाया है। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने रिंकू (Rinku Singh) के बजाय फ्लॉप ईशान किशन और तिलक वर्मा को टीम में चुनने का अजीबो ग़रीब फैसला लिया है। चयनकर्ताओं के इस फैसले से भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के साथ-साथ पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स को भी हैरान कर दिया। जिस वजह से सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स रिंकू के लिए आवाज उठाते दिख रहे है।
Rinku Singh को टीम इंडिया में मौका ना मिलने पर फैंस ने BCCI को घेरा
Feeling sad for rinku😔 pic.twitter.com/t5R63TWRzc
— Memes.of.macho.7 (@Memesoflegends7) July 5, 2023
Relax boys…. He will in test squad based on his t20 performance pic.twitter.com/nGJOa8sDlE
— Neall (@neall2020) July 5, 2023
Fans rn ~
— स्वाति शर्मा 🇮🇳 (@Swati1402) July 5, 2023
Unfortunately he doesn't play for Mumbai Indians
— Arka (@ARKA0432) July 5, 2023
Rinku singh: pic.twitter.com/iUEdmFRQNW
— Med Tosby (@Man_issssh) July 5, 2023
— Cheemrag (@itxcheemrag) July 5, 2023
Rinku singh Right Now 😨 pic.twitter.com/NYzYAIwz4o
— Vikas Sharma (@vikas_inkman) July 6, 2023