सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) भारत वह जांबाज़ युवा बल्लेबाज़ जो पिछले 3 रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के सीजन में सबसे ज़्यादा क़रीब 100 की औसत से रन बरसा रहा है। घरेलु क्रिकेट में सरफ़राज़ खान ने उतने रन कूट दिए है कि अब भारत के इतिहास में किसी खिलाड़ी ने इतने रन नहीं बनाये है कभी। सरफ़राज़ अब सर डॉन ब्रॅडमन (Don Bradman) को अपने रिकार्ड्स से टक्कर दे रहे है। या कहे कि कुछ आकंड़ों में सरफ़राज़ ब्रॅडमन जैसे महान दिग्गज खिलाड़ी को भी पीछे छोड़ चुके है।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बल्लेबाज़ को अभी तक टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू का मौका तक नहीं दिया है। बड़े ही ताजुब की बात है कि सरफ़राज़ एकलौते खिलाड़ी है जो मौजूदा वक़्त में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ है। बीते 1 सालों से सरफ़राज़ (Sarfaraz Khan) के लिए कई पूर्व खिलाड़ी और फैंस उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठा रहे है। ऐसे में लगा था कि वेस्टइंडीज़ दौरे पर सरफ़राज़ खान को डेब्यू का मौका मिलेगा। लेकिन BCCI ने ऐसा नहीं किया, जिस वजह से अब सोशल मीडिया पर फैंस और कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी BCCI पर गंभीर राजनीती का आरोप लगा रहे है।
वेस्टइंडीज़ दौरे पर BCCI ने नहीं दिया सरफ़राज़ खान को मौका
BCCI ने बीते दिनों 23 जून को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान किया। टेस्ट टीम में कई नए चहरे देखने को मिले जैसे ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल। बेशक यह दोनों युवा खिलाड़ी भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। लेकिन अगर आंकड़ों से देखा जाए तो सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) इन दोनों पर भारी है। फर्स्ट क्लास में गायकवाड़ का औसत 40 के क़रीब तो सरफ़राज़ का औसत गायकवाड़ से लगभग दो गुना है 78 का।
इसके साथ सरफ़राज़ पिछले 3 सालों से लगातार हर सीजन सबसे ज़्यादा शतक सबसे ज़्यादा रन बना रहे है। लेकिन इसके बावजूद BCCI गायकवाड़ को मौका दे देती है। गायकवाड़ का कद बस इतना है कि इस खिलाड़ी ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया धोनी की कप्तानी में खेलता है। यही इसका सबसे बड़ा योगदान है। ऐसे में सरफ़राज़ (Sarfaraz Khan) जैसे बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी को गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी के चलते बाहर कर दिया गया इससे बड़ा भारत के लिए नुकसान कुछ भी नहीं हो सकता। इस फैसले से फैंस सोशल मीडिया पर BCCI को खूब खरी खोटी सुना रहे है। जिसके कुछ रिएक्शंस आप नीचे देख सकते है।
सरफ़राज़ खान को नहीं मिला मौका तो फैंस ने BCCI पर लगाया आरोप
He is Sarfaraz khan, Mumbai Batsman.
He was born in a Muslim family.
From the last 3 years he is the highest run scorer in Ranji trophy. He is hitting back to back 100 in domestic.
But when it came to selection for ICT, “Ruturaj” is preferred for “Sarfaraz today.
I didn’t… pic.twitter.com/VxgzdDI77L
— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) June 23, 2023
Sunil Gavaskar questions the selection process for the Test team, suggesting that if IPL performances are prioritized, Ranji Trophy should be discontinued.
He told India Today, “Sarfaraz Khan has scored at an average of 100 in the last three seasons. What does he have to do to… pic.twitter.com/GM1SLRGLAL
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) June 24, 2023
Gotta feel sad for Sarfaraz Khan 💔 pic.twitter.com/9js4A7l8K0
— CricketGully (@thecricketgully) June 23, 2023
First class average of some players –
Sarfaraz Khan -78
Akshay wadkar -55
Abhimanyu easwaran -47
Rajat patidar -47
Sakib ul gani -79
Het patel -45
Rinku Singh -59
…….
…….
Ruturaj gaikwad -40Justice for deserving players like Sarfraz https://t.co/iaEjH6K8aY pic.twitter.com/MWNLuYUlFI
— 𝘿𝙖𝙠𝙨𝙝 𝙜𝙞𝙡𝙡 (@screwgauge77) June 23, 2023
Fully agree @vikrantgupta73 ; problem is selectors are choosing test teams based on IPL form. Then why have Ranji/Duleep trophy? Indian selectors need to be braver and choose separate white and red ball teams. Cannot judge a Sarfaraz Khan based on his IPL batting. If an average… https://t.co/JsAPJt9apj
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) June 24, 2023
Meanwhile Sarfaraz Khan
– Highest Batting Average of 79.65 in First Class ( 2nd only to Don Bradman )
-Scored 900+ Runs in 2 Consecutive Ranji seasons.
That's just complete Disregard to Domestic Cricket. When selection for Test is based on IPL.
How can selectors even sleep… https://t.co/LYG96tXniT pic.twitter.com/GkPdLWv9fh
— Cricpedia. (@_Cricpedia) June 23, 2023