“बधाई हो BCCI ने अपना नया दामाद चुन लिया है”, वेस्टइंडीज़ दौरे पर Sarfaraz Khan की जगह Ruturaj Gaikwad को मिला मौका, तो फैंस ने लिए मज़े

Ruturaj Gaikwad : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे (India Tour Of West Indies) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज़ के साथ 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। फ़िलहाल टी20 को छोड़ बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे सीरीज के भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि टी20 के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान जल्द किया जायेगा।

वहीं इस टीम की घोषणा से बवाल मच गया है, दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हांथो में कप्तानी बरक़रार है लेकिन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टेस्ट की उपकप्तानी वापस से थमाई गई है। इसके साथ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) से पहले मौका मिलना किसी भी क्रिकेट दर्शक प्रेमी एक्सपर्ट्स को रास नहीं आ रहा है। इसकी वजह है सरफ़राज़ खान के घरेलु क्रिकेट (Domestic Cricket) के आंकड़ें जोकि ऋतुराज गायकवाड़ से कई गुना बेहतर है।

Ruturaj Gaikwad की जगह Sarfaraz Khan थे असली हक़दार

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज से पहले कयास लगाये जा रहे थे कि मुंबई के बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) को इस बार मौका मिलना तय है। इससे पहले बीते साल भी सरफ़राज़ मौके का इंतज़ार करते रहे, जिसमे बंगलादेश सीरीज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप। लेकिन सरफ़राज़ को किसी भी सीरीज में मौका नहीं मिला। बता दें कि बीते 3 सालों से घरेलु क्रकेट में सबसे ज़्यादा रन सबसे अच्छा औसत अगर किसी खिलाड़ी का है तो वह है सरफ़राज़ खान।

लेकिन 3 सालों से मौके का इन्तेज़र करते करते जब मौका मिलना तय माना जा रहा था तब आईपीएल के स्टार ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जोकि टेस्ट टीम की रेस में भी शामिल नहीं थे उन्हें मौका मिल गया। और क्रिकेट प्रेमी फैंस सभी का दिल टूट गया। हालाकिं ऋतुराज गायकवाड़ एक अच्छे युवा बल्लेबाज़ है लेकिन टेस्ट टीम में सरफ़राज़ (Sarfaraz Khan) ही असली हक़दार थे।

आंकड़ें अगर देखे तो ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की घरेलु किरकेट में औसत 42 के आस पास है तो सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) की औसत 80 के क़रीब। इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि टीम सिलेक्शन में कितना भेदभाव हुआ है। अब इस चीज़ को सोशल मीडिया पर फैंस भी सवाल उठा रहे है। जिसके कुछ रिएक्शंस आप नीचे देख सकते है।

ALSO READ : “ऐसा क्या है इन दोनों में जो संजू में नहीं?”, टेस्ट सीरीज में Sanju Samson की जगह फिरसे KS Bharat और Ishan को किया गया शामिल, तो फैंस ने उठाये सवाल

Sarfaraz Khan की जगह Ruturaj Gaikwad को मौका मिलने पर फैंस ने उठाया सवाल

Leave a comment