Rinku Singh : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते दिनों वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज (IND vs WI T20 Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम (Indian Team) के स्क्वॉड के ऐलान के बाद से बवाल मचा हुआ है। दरअसल कुछ खिलाडियों ने बीते महीने शानदार प्रदर्शन दिखाया था उन्हें जगह नहीं मिली है। इसमें सबसे पहला नाम है केकेआर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh), जिन्होंने बीते आईपीएल 2023 (IPL) में शानदार बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान खींचा था।
वहीं इस टीम की बात करें तो सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया है। हरफ़नमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हांथो में टी20 की कप्तानी और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के सिर पर उपकप्तानी बरक़रार है। इसके साथ 3 खिलाडियों को इस सीरीज से डेब्यू का मौका दिया जा रहा है। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और आवेश खान (Avesh Khan) की टीम में वापसी हुई है। लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर फैंस के बीच विवाद बना हुआ है।
Rinku Singh को मौका ना मिलने पर लगा गुटबाज़ी का आरोप
दरअसल वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 5 टी20 मैचों (IND vs WI T20 Series) की सीरीज के लिए 3 खिलाडियों को हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मौका दिया गया है। सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) , मध्यक्रम के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (Tilak Varma) और तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)। जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन से टिया इंडिया का दरवाजा खटखटाया है तो तिलक वर्मा और रिंकू सिंह (Rinku Singh) पर विवाद छिड़ा।
रिंकू और तिलक के प्रदर्शन को देखें तो, रिंकू ने बीते आईपीएल 2023 में 14 मुकाबलों में 59.25 के औसत से 474 रन कुटे। इस दौरान रिंकू (Rinku Singh) का स्ट्राइक रेट 149.52 का रहा। तिलक ने 11 मुकाबलों में 42.88 की औसत से 343 रन बनाये। इस दौरान तिलक का स्ट्राइक रेट 164.11 का रहा। आंकड़ों से तो रिंकू का पलड़ा भारी नज़र आता है। लेकिन तिलक को मौका मिलना किसी दूसरी तरफ इशारा कर रहा है।
ईशान किशन की जगह जितेश शर्मा थे असली हक़दार
इसका इशारा एक और बात से बढ़ जाता है जब जितेश शर्मा की जगह ईशान किशन को मौका दिया जाता है। जितेश का पिछले दो आईपीएल सीजन बेहद शानदार रहा है। बीते आईपीएल 2023 में जितेश ने 14 मुकाबलों में 156.06 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाये है। बता दें कि जितेश को 6-7 वें नंबर पर बल्लेबाज़ी का मौका मिलता है।
इसके बावजूद जितेश ने सबको प्रभावित किया। जबकि ईशान किशन सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए फ्लॉप रहे है। इस चीज़ को देख फैंस सोशल मीडिया पर टीम इंडिया में मुम्बईया गुटबाज़ी का आरोप लगा रहे है।बता दें तिलक और ईशान दोनों मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है। जबकि रिंकू सिंह (Rinku Singh) कोलकाता नाईट राइडर्स और जितेश शर्मा पंजाब किंग्स के लिए।
Rinku Singh और Jitesh को ना मिलने पर फैंस के रिएक्शंस
Suryakumar Yadav, Tilak Verma and Ishan Kishan are all set for the T20I series against West Indies.
The Great Mumbai Lobby ! 💙🐐 pic.twitter.com/u3nlRE5aqI
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 𝕏 (@ImHydro45) July 5, 2023
Ishan Kishan's Stats In His Last 14 T20i Innings –
Inns: 14
Runs: 200
Avg: 14.3
SR: 105.3
50s: 0
& Tilak verma over Rinku singh
Unreal Favouritism And Backing By Coach Rahul Dravid & Captain Rohit sharma 🤡.— Latkhor bachha .bnb🦈(:D, ;D) (📦,💫) (💙,🧡) 🌊📘 (@barbad_londa) July 5, 2023
Isi tarah IPL ko chaato aur hagte raho zindgi bhar kyuki hame international cricket me thode kuch karna hai bas Mumbai Chennai Banglore karna hai.
😉😉
— Chahat Dwivedi 🇮🇳 (@DwivediChahat) July 6, 2023
Idk why people keep on hating bt tbh tilak verma and shuman gill are the next big thing for India bro including yashaswi jaiswal and rinku singh too
— zorovibes (@siddhant_kota) July 6, 2023
Why mediocre ishan kishan? Take jitesh sharma. He is match winner
— Deepak ghai (@Deepakg82011936) July 6, 2023
The worst mumbai's player one and only vadapav… pic.twitter.com/iMYCK5DGRh
— PKMKB (@PKMKB009) July 6, 2023