“अरे भाई इसको आराम दो वरना IPL नहीं खेल पायेगा”, BCCI ने Ishan Kishan को फ़िरसे किया टीम इंडिया में शामिल, तो फैंस ने लिए मज़े

Ishan Kishan : भारतीय टीम (Indian Team) के स्टार युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन की क़िस्मत बीते कुछ महीनो से चमक रही है। लागतार फ़्लॉप होने के बावजूद टीम इंडिया (Team India) में किशन का चयन रुक नहीं रहा। टीम मैनेजमेंट कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और BCCI का भरोसा किशन पर जैसे ख़त्म ही नहीं हो रहा।

टी20 में फ़्लॉप वनडे में फ़्लॉप, सिर्फ़ 1 बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पिछले साल दिसंबर में 200 रनो की पारी को छोड़ दिया जाए, तो किशन की इतनी ख़राब प्रदर्शन को देख ख़ुद किशन (Ishan Kishan) भी शर्मा जाए। लेकिन इसके बावजूद युवा खिलाड़ी को टेस्ट कैप थमाने की योजना बनाई जा रही है। किशन को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। जिसको देख सोशल मीडिया पर फैंस ईशान और BCCI को ट्रोल करने लगे है।

ALSO READ : “सीख कुछ और जल्द ऐसी खुशखबरी सुना”, बंगलदेश के कप्तान Tamim Iqbal ने अचानक ले लिया सन्यास, तो फैंस ने Rohit Sharma को किया याद

लगातार फ़्लॉप हो रहे Ishan Kishan को फिरसे मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम इसी महीने जुलाई की 12 तारिक से वेस्टइंडीज़ दौरे की शुरुआत करेगी। जिसमे सबसे पहले 2 टेस्ट मैच इसके बाद 3 वनडे मुकाबले और अंत में 5 टी20 मैच सीरीज खेल कार टीम इंडिया लगभग 1 महीने के बाद वापस भारत लौटेगी। इसके लिए BCCI ने बीते दिनों के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा कर दी है।

कुछ नए चेहरों को मौका मिला है वहीं युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) को टेस्ट टीम, वनडे और टी20 टीम तीनो में मौका मिला है।वहीं किशन (Ishan Kishan) के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो किशन ने ऐसा कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है जिससे उनका चयन टेस्ट टीम के लिए किये जाए। किशन से सबसे बड़े हक़दार थे स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन। संजू (Sanju Samson) के घरेलु क्रिकेट के आंकड़ें किशन से कई ज़्यादा बेहतर है।

लेकिन इसके बावजूद संजू को नज़रअंदाज़ कर किशन (Ishan Kishan) पर भरोसा जताया गया है। बता दें कि किशन ने दिलीप ट्रॉफी में भी खेलने से मना कर दिया है, जबकि यह किशन के पास अच्छा मौका था वेस्टइंडीज़ दौरे से पहले खुद को टेस्ट क्रिकेट में ढालने का। लेकिन किशन ने आराम फरमाना चुना। अब किशन का नाम टीम इंडिया में वापस आने से फैंस भी सोशल मीडिया पर बीसीसीआई (BCCI) को ट्रोल करने लगे है।

ALSO READ : “बधाई हो BCCI ने अपना नया दामाद चुन लिया है”, वेस्टइंडीज़ दौरे पर SARFARAZ KHAN की जगह RUTURAJ GAIKWAD को मिला मौका, तो फैंस ने लिए मज़े

Ishan Kishan को टीम इंडिया में देख फैंस ने BCCI को किया ट्रोल

ALSO READ : “रिंकू को संदीप भईया बना दिया”, वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज में नहीं मिला Rinku Singh को टीम इंडिया में मौका, तो फैंस ने BCCI को लताड़ा

ALSO READ : “अब IPL में LIVE फ़िक्सिंग फ़िरसे देखने को मिलेगी”, पाकिस्तान के गेंदबाज़ Mohammad Amir ने आईपीएल खेलने के लिए छोड़ा देश, तो फैंस ने किया ट्रोल

Leave a comment