Ishan Kishan : भारतीय टीम (Indian Team) के स्टार युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन की क़िस्मत बीते कुछ महीनो से चमक रही है। लागतार फ़्लॉप होने के बावजूद टीम इंडिया (Team India) में किशन का चयन रुक नहीं रहा। टीम मैनेजमेंट कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और BCCI का भरोसा किशन पर जैसे ख़त्म ही नहीं हो रहा।
टी20 में फ़्लॉप वनडे में फ़्लॉप, सिर्फ़ 1 बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पिछले साल दिसंबर में 200 रनो की पारी को छोड़ दिया जाए, तो किशन की इतनी ख़राब प्रदर्शन को देख ख़ुद किशन (Ishan Kishan) भी शर्मा जाए। लेकिन इसके बावजूद युवा खिलाड़ी को टेस्ट कैप थमाने की योजना बनाई जा रही है। किशन को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। जिसको देख सोशल मीडिया पर फैंस ईशान और BCCI को ट्रोल करने लगे है।
लगातार फ़्लॉप हो रहे Ishan Kishan को फिरसे मिला मौका
भारतीय क्रिकेट टीम इसी महीने जुलाई की 12 तारिक से वेस्टइंडीज़ दौरे की शुरुआत करेगी। जिसमे सबसे पहले 2 टेस्ट मैच इसके बाद 3 वनडे मुकाबले और अंत में 5 टी20 मैच सीरीज खेल कार टीम इंडिया लगभग 1 महीने के बाद वापस भारत लौटेगी। इसके लिए BCCI ने बीते दिनों के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा कर दी है।
कुछ नए चेहरों को मौका मिला है वहीं युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) को टेस्ट टीम, वनडे और टी20 टीम तीनो में मौका मिला है।वहीं किशन (Ishan Kishan) के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो किशन ने ऐसा कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है जिससे उनका चयन टेस्ट टीम के लिए किये जाए। किशन से सबसे बड़े हक़दार थे स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन। संजू (Sanju Samson) के घरेलु क्रिकेट के आंकड़ें किशन से कई ज़्यादा बेहतर है।
लेकिन इसके बावजूद संजू को नज़रअंदाज़ कर किशन (Ishan Kishan) पर भरोसा जताया गया है। बता दें कि किशन ने दिलीप ट्रॉफी में भी खेलने से मना कर दिया है, जबकि यह किशन के पास अच्छा मौका था वेस्टइंडीज़ दौरे से पहले खुद को टेस्ट क्रिकेट में ढालने का। लेकिन किशन ने आराम फरमाना चुना। अब किशन का नाम टीम इंडिया में वापस आने से फैंस भी सोशल मीडिया पर बीसीसीआई (BCCI) को ट्रोल करने लगे है।
Ishan Kishan को टीम इंडिया में देख फैंस ने BCCI को किया ट्रोल
Bhai yeh Ishan Kishan ko rest de do warna IPL nahi khel paayega woh 2024. 🙄
— Dr. Devashish Palkar (@psychidiaries) June 23, 2023
On a serious note, though, I really feel Ishan should be tried.
We have given enough chances to Bharath already.
Bhai, Rishabh Pant, jaldi aa jao yaar. 😢— Dr. Devashish Palkar (@psychidiaries) June 23, 2023
Ishan Kishan's Stats In His Last 14 T20i Innings –
Inns: 14
Runs: 200
Avg: 14.3
SR: 105.3
50s: 0
& Tilak verma over Rinku singh
Unreal Favouritism And Backing By Coach Rahul Dravid & Captain Rohit sharma 🤡.— Latkhor bachha .bnb🦈(:D, ;D) (📦,💫) (💙,🧡) 🌊📘 (@barbad_londa) July 5, 2023
Isi tarah IPL ko chaato aur hagte raho zindgi bhar kyuki hame international cricket me thode kuch karna hai bas Mumbai Chennai Banglore karna hai.
😉😉
— Chahat Dwivedi 🇮🇳 (@DwivediChahat) July 6, 2023
Listen bro…..
Tilak from Hyderabad
Ishan from jharkhand
SKY from MumbaiSo yeah Mumbai lobby
— shubham agrawal (@mifan4ever) July 6, 2023