“अब तो शर्म कर ले Thala”, IPL में शतक ठोक चुके पंजाब किंग्स के स्टार सलामी बल्लेबाज़ ने लिया सन्यास, तो फैंस ने MS Dhoni को किया ट्रोल

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट दुनिया का वो नाम है, जो आज किसी पहचान का मोहताज़ नहीं। दुनिया के जिस देश में क्रिकेट खेला जाता है वहां के खिलाड़ी धोनी जैसा बनने की चाह रखते है। झारखंड के रांची से आने वाले धोनी ने फ़र्श से लेकर अर्श तक का सफ़र तय किया है, वो भी सिर्फ़ अपनी क़ाबिलियत के दम पे। भारतीय क्रिकेट से अगर अगर धोनी का नाम हटा दिया जाए तो सचिन से लेकर विराट तक सिर्फ़ और सिर्फ़ फैंस को पर्सनल रिकार्ड्स ही देखने को मिलेंगे।

लेकिन इसके बावजूद एक तबका ऐसा है जो युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता जैसी बातें करता है। यह कहना गलत नहीं होगा की धोनी का सबसे बड़ा आलोचक युवराज के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) है। जो अपने बेटे की प्यार में सारी मर्यादाएं लांघ चुके है। वही सोशल मीडिया पर भी समय समय पर कुछ ऐसे ही फैंस धोनी (MS Dhoni) के आलोचक बन जाते है। और हर घटना पर उन्हें ट्रोल करने लगते है। ऐसा कुछ कुछ नज़ारा आज देखने को मिला जब आईपीएल (IPL) की टीम पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने सन्यास लिया तब।

ALSO READ : “आख़िरकार Bumrah ने शर्म कर ही ली”, इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह ने NCA में शुरू की गेंदबाज़ी, VIDEO देख फैंस ने बूम बूम के फिर लिए मज़े

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने लिया सन्यास, तो फैंस ने MS Dhoni को किया ट्रोल

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज़ पॉल वल्थाटी (Paul Valthaty) ने बीते दिनों सन्यास का ऐलान कर दिया है। 39 साल के खिलाड़ी लम्बे वक़्त से आईपीएल से बाहर चल रहे है। एक वक़्त पर टीम इंडिया का भविष्य माने जाने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज़ बड़े नामो के शोर में शांत पड़ा रह गया। पॉल वल्थाटी को साल 2011 में आईपीएल के दौरान धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके टीम के ख़िलाफ़ शानदार शतक जड़ने की वजह से याद रखा जाता है।

बता दें कि इस पारी के बाद से पॉल वल्थाटी (Paul Valthaty) दोबारा आईपीएल में कभी नज़र नहीं आये। IPL 2011 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए पॉल वल्थाटी ने धोनी की टीम के ख़िलाफ़ 52 गेंदों पर शतक ठोकी थी। इस दौरान उन्होंने 63 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली थी जिस वजह से वह रातों रात स्टार बन गए थे। उस सीजन में पॉल वल्थाटी ने खेले गए 14 मैचों में 463 रन बनाए थे। अब इनके सन्यास के बाद धोनी (MS Dhoni) के सन्यास पर कुछ फैंस मज़ाक बना रहे है।

ALSO READ : “भाईजान ये तो लंका पहुंचते ही अल्लाह अल्लाह करने लगा”, श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में बाबर आज़म हुए फ्लॉप, तो भारतीय फैंस ने कर दिया ट्रोल

फैंस ने MS Dhoni को कर दिया ट्रोल

https://twitter.com/prof_oak123/status/1681015019448983552?s=20

ALSO READ : “Relax Boys ये गोल्फ़ शॉट की बात कर रहा”, युवराज सिंह ने हॉलीवुड एक्ट्रेस संग फोटो डाल लिख दिया कुछ ऐसा, फैंस के बीच मच गया बवाल

ऐसा रहा है पॉल वल्थाटी का करियर

घरलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश से खेलते हुए पॉल वल्थाटी (Paul Valthaty) लम्बे वक़्त से किकेट से दूर चल रहे है। यही वजह है कि उन्होंने सन्यास का ऐलान किया है। जिससे वह अब अपनी नई पारी का आगाज़ कर सके। वहीं 39 साल के खिलाड़ी ने आईपीएल में कुल 23 मैच ही खेले है। जिसमे उन्होंने 505 रन बनाये है, और 5 विकेट भी अपने नाम किये है। इसके साथ प्रथम श्रेणी मुकाबलों की बात करें तो पॉल वल्थाटी ने 120 मैच खेले है, लिस्ट ए में 74 और 34 टी 20 मैचों खेले है जिसमे उन्होंने 778 रन बनाए हैं।

ALSO READ : “धवन का अश्विन का जडेजा का सबका क्रेडिट ले लिया रे तेरा THALA?”, MS DHONI के कैरियर का सबसे बड़ा सच, जो कही आंकड़ों में नहीं मिलेगा

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment