बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) खेल रही है। इस सीरीज के दो मैच हो चुके है जिसमे मेजबान इंग्लिश टीम दोनों मैच हार कर सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई है। इंग्लैंड का हार का कारण बना उनका सबसे बड़ा हथियार बैज़बॉल जिसके दम पर वह बीते कुछ महीनो से टेस्ट सीरीज जीत रही थी।
वहीं अब दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम चौथी पारी में 371 रन के टारगेट का पीछा नहीं कर पाई और अंत में 43 रनो से हार गई। लेकिन इस लड़ाई में कप्तान स्ट्रोक्स ने खूब दिलेरी के साथ लड़ाई की। स्टोक्स ने 155 रनो की जानदार पारी खेली। हालाकिं इसके बावजूद इंग्लैंड मैच नहीं बचा पाई। इस मैच के बाद जब स्ट्रोक्स (Ben Strokes) से पूछा गया बैज़बॉल के बारे में तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे पाकिस्तान टीम ट्रोल हो गई।
Ben Strokes ने हार के बाद पाकिस्तान को 3-0 से रौंदने का किया ज़िक्र
एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स (Lord’s Cricket Ground) के मैदान पर खेला गया। इस मैच में कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी की, और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन बनाये। जवाब में इंग्लैंड 325 रन पर सिमटी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 279 रन पर ऑल आउट हुई। जिससे इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनो का टारगेट मिला। लेकिन इंग्लैंड 327 रन पर घुटने टेक दिए और 43 रनो से मैच हार गई। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) ने कहा कि,
“हम 2-0 से पीछे हो गए हैं लेकिन हमें अभी भी 3 मुक़ाबले इस सीरीज में बाकी हैं। इससे पहले हमने पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की है इसलिए हमें विश्वास है कि हम ऐसा दोबारा कर सकते हैं। (जॉनी बेयरस्टो के विवादित रन आउट पर) उस आउट के बारे में कुछ कारक, मैं अंपायरों को देख रहा था कि क्या उन्होंने ओवर ख़त्म कर दया था, उन्होंने कहा नहीं। इसलिए अंत में, वह आउट है।”
Ben Strokes के बयान के बाद पाकिस्तानी फैंस हुए ट्रोल
I'm a Pakistani but come on bro, that is no comparison at all 😂
— Ahmad Asim (@audacityvisions) July 2, 2023
Bodied zimbu mc 😭😭 pic.twitter.com/DabT3bLZKt
— Nishant (@133at_SL) July 2, 2023
Hum ko bech me nahi lao hamri team farigh ha
— aiman🇵🇰 (@Notaiman9) July 2, 2023
— Mischief Managed 🪄 (@ChadRinku) July 2, 2023
Highway banwake bhi whitewash ho gaye bhaijaan pic.twitter.com/GmurhZ0YuX
— NIKHIL (@nikhil_III) July 2, 2023
— RUSHABH SANT 👁️🗨️ (@Rushabhsant) July 2, 2023
Why Bodied Pakistan Ben 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/dniv4Vl8eG
— 🚩🚩🅡︎🅘︎🅢︎🅗︎🅘︎🚩🚩 (@Rishi_rajput24) July 2, 2023