Axar Patel : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों अपने वेस्टइंडीज़ के दौरे पर है। जहां 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 0-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरी है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 27 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (Kensington Oval, Bridgetown, Barbados) में खेला गया। भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू हुए इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज़ की टीम 23 ओवर में सिर्फ़ 114 रनो पर ऑल आउट हो गई। सबसे ज़्यादा 4 विकेट कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)ने लिए। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के खाते में 3 सफ़लता मिली। लेकिन इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा पर कई सवाल उठे। दरअसल बीते 1 सालों से टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर अक्षर पटेल (Axar Patel) को 2 महीनो में एक बार भी टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है।
रोहित शर्मा ने Axar Patel को नहीं किया प्लेइंग-XI में शामिल
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर बीते कुछ महीनो से कई सवाल खड़े हो रहे है। फैंस के साथ साथ कई पूर्व दिग्गज खिलाडियों ने भी शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाने लगे है। दरअसल रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग-XI कॉम्बिनेशन ऐसी बना रहे है जो किसी भी समझ से परे है। ऐसा ही कुछ मामला वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सीरीज में देखा जा रहा है।
रोहित ने मैच विनर अक्षर पटेल (Axar Patel) को इस दौरे पर एक बार भी मौका नहीं दिया है। अक्षर पटेल (Axar Patel) जो बीते साल 2022 में वेस्टइंडीज़ दौरे पर से चमके है, ऐसे चमके की अभी तक चमक रहे है। बता दें Axar Patel की वही खिलाड़ी है जो 2022 के बंगलदेश दौरे के बाद इस साल श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट और वनडे दोनों में अकेले ऐसे योद्धा बने थे कि, पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम Axar Patel पर ही ज़्यादा ध्यान दे रही थी।
इसकी वजह थी Axar Patel जल्दी आउट नहीं होते और गेंदबाज़ी से हमेशा विकेट निकल लेते है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े संकटमोचक Axar Patel ही साबित हुए है। इसके बावजूद Axar Patel को बीते 2 महीनो से प्लेइंग-XI का हिस्सा ना बनाना कप्तान रोहित शर्मा की कमज़ोरी को दिखाता है। इसी चीज़ को अब फैंस भी सोशल मीडिया पर ज़ाहिर कर रहे है।
Axar Patel को प्लेइंग-XI में शामिल ना करने पर भड़के फैंस
You dropped the best guy and the guy in form axar Patel? And then you pick a player with 3 ducks in his last odi? What a team. Not serious at all
— Archer (@poserarcher) July 27, 2023
🚶😶🌫️ pic.twitter.com/4m12jAjOBF
— msd_stan (@bdrijalab) July 27, 2023
Graphics done by the same person who did Project K Prabhas's poster!!
— The ShaNa (@ShantanuNagar) July 27, 2023
Axar Patel dropped
Sanju Samson benched
Mukesh Kumar making debut less than 3 months before start of World CupBowling first despite knowing that batsmen need more overs in the middle
Welcome to Dravid ball – where more expectations means disappointment pic.twitter.com/rqTDg2BqfL
— Arnav Singh (@Arnavv43) July 27, 2023
Even Axar Patel is above him 😭
And they dropped pujara for this nigga lol 💀 pic.twitter.com/BxrCGUIbzP— Sir Anthoni (@imAnthoni_) July 26, 2023
Axar Patel as a batsman has excelled in the last 1 year…he is in just for his batting skills https://t.co/c4c0eL53Tq
— Ashok Vihari (@Gubbinsolo) July 27, 2023
I am boycotting this lund fakeer team until axar patel gets in the playing xi
— Mitsuki (@07Mitsuki) July 27, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।