Rohit Sharma: भारत बनाम वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ बीते 27 जुलाई से हो गया है। जिसमे पहला मुकाबला केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत पर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज़ की टीम मात्र 114 रनो पर ढ़ेर हो गई। जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट रहते जीत हासिल कर ली। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अर्धशतक बनाया। लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कुछ फैसले बेहद हैरान करने वाले रहे। जिसपर फैंस भी टीम इंडिया के वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी को लेकर चिंतित नज़र आ रहे है।
पहले वनडे में Rohit Sharma के ये फैसले है समझ से परे
दरअसल वेस्टइंडीज़ का यह दौरा भारतीय टीम के लिए एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए तैयार किया गया था। इसलिए कि भारतीय टीम बड़े टूर्नामनेट्स से पहले अपनी टीम की कमज़ोरी को दूर कर ले। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुछ फैसले ऐसे लिए जिन्हे देख उनके तैयारी को लेकर सवाल उठने लगे है। इस मैच में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की बैटिंग आर्डर को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया।
सबसे पहले टॉस जीत कर गेंदबाज़ी चुनना रोहित शर्मा की सबसे बड़ी भूल थी। अगर टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज़ों को पूरा मौका देना है तो पहले बल्लेबाज़ी चुनते। जिससे पुरे 50 ओवर खेलने को मिलते और सबको बल्लेबाज़ी का मौका मिलता। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आसान रास्ता चुना। इसके बाद सलामी जोड़ी में भी रोहित शर्मा ने शुबमन गिल के साथ ईशान किशन को भेज दिया। ख़ुद नहीं आये पारी की शुरुआत करने।
Rohit Sharma ने बैटिंग आर्डर का बनाया मज़ाक
सबसे पहले तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ख़ुद फॉर्म से जूझ रहे है, बीते 1 सालों में ऐसी 1 भी पारी नहीं है जिससे टीम इंडिया को जीत मिली हो। इसके बावजूद किशन को सलामी जोड़ीदार बना दिया जबकि एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में गिल के साथ रोहित शर्मा ही पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसे में ख़ुद की फॉर्म तलाशने की बजाय किशन को मौका दे रहे है।
इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली की जगह सूर्यकुमार यादव को भेजा दिया गया। जबकि सूर्य अगर खेलेंगे तो 4 नंबर पर ही। लेकिन सूर्या वनडे में लगातार फ्लॉप हो रहे है। ऐसे में उनकी जगह संजू सैमसन या अक्सर पटेल को मौका देना चाहिए था। लेकिन रोहित शर्मा ने अपने दोस्ती को टीम और देश हित से आगे रखा। रोहित की इस रणनीति से टीम इंडिया छोटे से टारगेट 115 को भी हासिल करने में 5 विकेट गवां दिए। ऐसे में रोहित (Rohit Sharma) और उनकी टीम पर एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 की राह मुश्किल लग रही है।
मैच जीत कर भी Rohit Sharma पर भड़के फैंस
India 🇮🇳 didn't win single ICC TROPHY for last 10 years
It reminded me today why— ❇️Daredevil♻️ (@Isantanu10) July 27, 2023
Worst captian ever 🙂
— Pavan (@johnyMaster18) July 27, 2023
Aise to ghanta na jeete wc
— Pawan Vishwakarma (@pwnmagic333) July 27, 2023
Too soon it will be reminded you of losing wc not even qualified in semifinal this time exactly like 2019 and 2022 wc okkk 🤫
— Abhishek Pandey (@Abhii09Pandey) July 28, 2023
Ye banda apne feelings ke liye puri batting order ki mcd
— Pruthiraj (@Pruthir92526765) July 28, 2023
Mein likh ke deta hu IND es sal odi wc 💯 % nehi jitega
— Baniz@786 (@Baniz7863) July 27, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।