Rinku Singh: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) से चमके स्टार युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल ख़त्म होने के बाद फ़िरसे सुर्ख़ियों में है। लेकिन इस बार अपने प्रदर्शन से नहीं, बल्कि अपनी फ़िटनेस की वजह से। दरअसल कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले मिडिल आर्डर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह आईपीएल के बाद अपने घर लौटे।
इसके बाद रिंकू (Rinku Singh) अब छुट्टी मनाने वह विदेश गए है, जहां वह स्टाइलिश फोटो अपलोड कर रहे है। बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) का करियर आईपीएल (IPL) की वजह से बदल गया है। एक वक़्त पर ग़रीबी में जीने वाले खिलाड़ी की दुनिया अब बदल गई है।
IPL 2023 के बाद छुट्टी मनाने Rinku Singh पहुंचे मालदीव
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जबसे आख़िरी ओवर में यश दयाल को 5 गेंदों में 5 छक्के मार कर अपनी टीम को जीताया है, तबसे रिंकू सिंह का नाम पुरे देश में फेमस हो चला है। ऐसा कारनाम जो रिंकू सिंह ने किया वह शायद ही क्रिकेट और आईपीएल के इतिहास में तो बिलकुल भी कभी नहीं हुआ है।
आख़िरी ओवर में 31 रन चाहिए थे। किसी ने भी नहीं सोचा था कि रिंकू (Rinku Singh) 30 रन बना देंगे आख़िरी के 5 गेंदों में। लेकिन ऐसा हुआ और नतीजा सामने है। वहीं रिंकू (Rinku Singh) ने अपनी टीम केकेआर के लिए काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन उनकी टीम प्लेऑफ़ क्वालीफाई नहीं कर पाई। लेकिन रिंकू ने इस पुरे सीजन अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लिया है। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिंकू को अब टीम इंडिया में शामिल कर मौका देना चाहिए।
इसके साथ रिंकू बीते दिनों छुट्टी मनाने मालदीव पहुंचे है। जहां पर उन्होंने बेहद ही स्टाइलिश फोटो अपलोड कर ग़दर काट दिया है। इस फोटो में रिंकू के सिक्स पैक्स एब्स भी देखा जा सकता है। वही इस फ़ोटो को देख कुछ फैंस रिंकू की तारीफ़ कर रहे है। तो कुछ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस का मज़ाक बना रहे है। ऐसे में नीचे आप फैंस के रिएक्शंस देख सकते है।
Rinku Singh की फोटोज पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस
Ladka Form me hai 😂
— SRk_ Love 🥹 (@aajkiladkii) June 4, 2023
Sasta R Pant
— PK (@Pk_7666) June 4, 2023
Please dont disturb Lord Rinku privacy.
— Ayush Agrawal (@ayush_agr87) June 4, 2023
Trophy jit liye hote to mannat me hota rinku bhaiya
— अन्या (@Anya4her) June 4, 2023
Next Rishab pant in making
— HariKrish (@krishtweets_HK) June 4, 2023
Next Rishab pant in making
— HariKrish (@krishtweets_HK) June 4, 2023
Naam ke aage “Lord” kaun lagayega bhai .
— Sumit (@sumitsaurabh) June 4, 2023
Rinku Singh nahin Lord Rinku Singh kaho
— Mukesh Ambani (Parody) (@AmbaniHu) June 4, 2023