“पहले फिट तो हो जा फाइटर”, चैंपियनशिप जीतने के लिए फाइट करने वाले बयान पर Rohit Sharma हुए ट्रोल, फैंस ने फिटनेस का उड़ाया मज़ाक

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बने हुए है। टीम की कॉम्बिनेशन से लेकर बड़े मुकाबलों में मिली शर्मनाक हार तक शर्मा की चारो तरफ़ आलोचना हो रही है। फैंस के साथ पूर्व दिग्गजों ने भी खुल कर रोहित और उनकी कप्तानी पर सवाल उठाने लगे है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) यानी बीसीसीआई शर्मा को लगतार मौके दिए जा रहे है।

वहीं 12 जुलाई से टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अपने वेस्टइंडीज़ दौरे की शुरुआत कर रही है। जिसमे सबसे पहले 2 टेस्ट मैच इसके बाद 3 वनडे मैच और अंत में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलने वाली है। लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा ने मीडिया से कुछ ऐसा कहा है जिससे फैंस उनकी फिटनेस का मज़ाक बनाने लग रहे है।

ALSO READ : “ये तो राजनीती करने लगा”, पुजारा का कैरियर ख़त्म करने के लिए Rohit Sharma ने चली शतरंज वाली चाल, दो युवाओ से किया 1 सीनियर का शिकार

Rohit Sharma की फ़िटनेस ही है असली विलेन?

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एशिया कप 2022 में करारी हार के बाद बाहर हुई। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के हांथो 10 विकेट से शर्मनाक हार कर बाहर हुई। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज हारी, ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज हारी। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल भी बुरी तरह हार कर बाहार हुई। इन सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने लड़ाई बिलकुल भी नहीं की।

इन सभी हार के बाद अब टीम इंडिया फिरसे रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप खलने वाली है। बीसीसीआई वनडे वर्ल्ड कप रोहित शर्मा पर भरोसा जतएगी यह भी साफ़ है। अगर इन सभी हार के कारण को देखे तो रोहित शर्मा की निजी प्रदर्शन औसत से भी नीचे रही है। ऐसा एक भी मैच में रोहित ने कुछ कामल नहीं किया है। और इसकी सबसे बड़ी वजह है उनका फिटनेस। हमेशा मैदान पर रोहित को कभी दौड़ते हुए नहीं देखा होगा क्योंकि वह सामने ही फ़ील्डिंग करते हुआ जहां दौड़ना ना पड़े।

ALSO READ : “इनके लिए INDIA से बड़ा DREAM 11 है”, BCCI ने नए टाइटल स्पोंसर्स के साथ लांच की टीम इंडिया की नई जर्सी, तो फैंस ने जमकर लगाई क्लास

“हम फ़ाइनल जीतने के लिए फाइट करेंगे”- Rohit Sharma

फिटनेस ही है जो रोहित शर्मा को हिटमैन नहीं बनने दे रहा, इसका खामियाजा टीम इंडिया भी भुगत रही है। चुकी वह कप्तान है तो उनको कोई फिटनेस की वजह से निकाल भी नहीं सकता। वहीं वेस्टइंडीज़ सीरीज से पहले रोहित ने कहा कि, “जब तक हमें चैंपियनशिप नहीं मिल जाती तब तक हम कड़ी मेहनत करेंगे क्योंकि यह अधिक महत्वपूर्ण है।”

अब इस बात पर फैंस रोहित शर्मा को घेरने लगे है और कहने लगे है कि पहले फिट तो जा फिर फाइट कर लेना। तो दूसरे यूजर ने लिखा, जब फिट ही नहीं तो कैसे फाइट करोगे। तीसरे ने लिखा, जब जब फिट करना होता है तब तब विकेट फेक कर चला जाता है। इसके साथ फैंस के और रिएक्शंस आप नीचे देख सकते है रोहित शर्मा के बयान के बाद।

ALSO READ : Rohit Sharma की कप्तानी को लेकर आपस में बुरी तरह भिड़े सुनील गावसकर व हरभजन सिंह, जानें किसकी बात में है दम?

Rohit Sharma के बयान पर फैंस ने कर दिया ट्रोल

ALSO READ : “वज़न कम कर भाई क्लीन शेव रख लेने से कोई पतला नहीं हो जाता”, 4 साल बाद Rohit Sharma लौटे अपने पुराने अंदाज़ में, तो फैंस ने कर दिया ट्रोल

Leave a comment