“सीख कुछ और जल्द ऐसी खुशखबरी सुना”, बंगलदेश के कप्तान Tamim Iqbal ने अचानक ले लिया सन्यास, तो फैंस ने Rohit Sharma को किया याद

Tamim Iqbal Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) से गुरुवार की दोपहर को एक चौकाने वाली ख़बर सामने आए है। अफगानिस्तान के साथ सीरीज खेल रही बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने पहले मुक़ाबले के बाद सन्यास का ऐलान कर दिया। पूर्व बल्लेबाज़ ने प्रेस कांफ्रेंस बुला कर इसकी जानकारी दी।

इस दौरान तमीम के आँखों में आंसू भी नज़र आये। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा (Tamim Iqbal Retirement) करने के बाद तमीम प्रेस कांफ्रेंस में ही सिर झुका कर ख़ुद को संभाला। इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर यह ख़बर आग की तरह फ़ैल गई। इसी में भारतीय फैंस (Indian Cricket Fans) ने भी अपने हांथ धो लिए और अपनी टीम के कप्तान को ट्रोल करने लगे।

ALSO READ : “रिंकू को संदीप भईया बना दिया”, वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज में नहीं मिला Rinku Singh को टीम इंडिया में मौका, तो फैंस ने BCCI को लताड़ा

ODI World Cup 2023 से पहले Tamim Iqbal ने लिया सन्यास

मौजूदा समय में बांग्लादेश की टीम स्टार बल्लेबाज़ तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की कप्तानी में अपने घर में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 3 वनडे और 2 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मुकाबला मेजबान बांग्लादेश की टीम को डीएलएस की मदद से 17 रनो से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के अगले ही दिन कप्तान ने प्रेस कांफ्रेंस बुला कर सन्यास का ऐलान कर दिया।

बताया जा रहा है कि तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) पूरी तरह से फिट नहीं थी इसके बावजूद इस सीरीज में खेल रहे थे। इसके अलावा टीम के स्टार और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन के साथ तमीम की नोक झोंक की खबरे भी सामने आ रही थी। वहीं इस फैसले के बाद बांग्लादेश की टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। अगले दो महीनो में बांग्लादेश को एशिया कप 2023 में हिस्सा लेना है। इसके तुरंत बाद बांग्लादेश को भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी आना है। लेकिन बांग्लादेश टीम की राजनीती से टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

ALSO READ : “वज़न कम कर भाई क्लीन शेव रख लेने से कोई पतला नहीं हो जाता”, 4 साल बाद Rohit Sharma लौटे अपने पुराने अंदाज़ में, तो फैंस ने कर दिया ट्रोल

Tamim Iqbal के सन्यास के बाद भारतीय फैंस ने रोहित शर्मा को किया याद

https://twitter.com/Umair___56/status/1676858293472595970?s=20

https://twitter.com/NIHAR17284962/status/1676858276452126727?s=20

ALSO READ : “अब IPL में LIVE फ़िक्सिंग फ़िरसे देखने को मिलेगी”, पाकिस्तान के गेंदबाज़ Mohammad Amir ने आईपीएल खेलने के लिए छोड़ा देश, तो फैंस ने किया ट्रोल

Leave a comment