Soumya Sarkar : इन दिनों श्रीलंका में एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Men’s Emerging Asia Cup 2023) टूर्नामनेट खेला जा रहा है। जिसमे भारतीय टीम अभी तक अजय रही है। बीते दिनों इस टूर्नामनेट का दोनों सेमीफ़ाइनल मुकाबला खेला गया। पहले मुक़ाबले में पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका की टीम को 61 रनो से हरा कर फ़ाइनल में जगह बनाई। तो दूसरे सेमीफ़ाइनल में भारतीय टीम ने बंगलदेश की टीम को 51 रनो से हरा कर फ़ाइनल में पहुंची।
लेकिन भारत बनाम बांग्लदेश (IND A vs BAN A) के बीच इस मैच में बवाल हो गया। दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़े। जिसका एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें बंगलदेश के सीनियर खिलाड़ी सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) जो 2 वर्ल्ड कप और बंगलदेश सीनियर टीम के लिए कई सालों तक खेल चुके, उनका सामना भारतीय युवा टीम से भीड़ गए। इसके बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर सौम्य सरकार को लताड़ रहे है।
हर्षित राणा से भिड़े सीनियर बांग्लादेशी खिलाड़ी Soumya Sarkar
दरअसल इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49.1 ओवर में 211 रन पर ऑल आउट हुई। जिसके जवाब में बंगलदेश की टीम 34.2 ओवर में सिर्फ़ 160 रनो पर ऑल आउट हो गई, और भारतीय टीम ने 51 से जीत हासिल कर ली। लेकिन जब भारत की बल्लेबाज़ी चल रही थी तब बंगलदेश के गेंदबाज़ो ने अपने भावना को काबू नहीं रख पाया।
जिसका नतीजा रहा कि भारतीय खिलाड़ी रियान पराग और कपटं यश ढुल जब आउट हुए तो सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) ने तीखे तेवर दिखाए। इस चीज़ से भारतीय टीम में भी रोष आ गया। इसके बाद जब बंगलदेश की टीम बल्लेबाज़ी करने आई तब भारतीय खिलाडियों ने भी बदला लिया। रियान पराग को आउट करने वाले गेंदबाज़ का कैच भी पराग ने लिया। और उसके बाद जश्न भी उसी अंदाज़ में मनाया चिढ़ाते हुए।
लेकिन जब सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) आउट हुए तो पूरी भारतीय टीम जश्न में डूब गई और इसी बीच बवाल हो गया। गेंद खेलने के बाद सौम्य सरकार अंपायर से पूछने लगे कि आउट है या नहीं तभी हर्षित राणा सामने से निकले और कुछ कहा। जिसपर सौम्य सरकार ने बदले में कुछ कहा जिसके बाद हर्षित उसी तरह हाँथ दिखाने लगे जैसे बंगलदेश के गेंदबाज़ दिखा रहे थे। भारतीय टीम के इस बदले को बंगलदेश की टीम पचा नहीं पाई।
Soumya Sarkar को दिनेश कार्तिक ने दिया था करारा ज़वाब
बताते चलें कि बंगलदेश टीम के ये वही सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) है जिन्हे भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने साल 2019 के निदास ट्रॉफी के फ़ाइनल में धोया था। दरअसल उस मैच में भारतीय टीम को आख़िरी गेंद पर 5 रनो की ज़रूरत थी।
सामने गेंदबाज़ थे सौम्य सरकार और बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक। कार्तिक ने फ़्लैट छक्का मार कर भारत को जीताया दिया था। वही आखिरी गेंद पर छक्का खाने के बाद सौम्य सरकार मैदान पर ही फुट फुट के रोने लगे थे। उस दिन का वह मैच शायद ही सरकार कभी भूलेंगे और इसके बाद ये दिन भी।
Soumya Sarkar के तेवर पर भारतीय फैंस के रिएक्शन
SO now Soumya Sarkar will be remembered for 2 things.
1. DK hitting him for a 6 in Nidahas Trophy
2. Harshit Rana https://t.co/Ha1SvgxGVl— चिरकुट ज़िंदगी (@Chirayu_Jain26) July 22, 2023
KKR bloods who owned soumya sarkar 💜💉 pic.twitter.com/2RrE3n9gO3
— Ashish Shrivastava (@ashishayush1177) July 21, 2023
Wait! Soumya Sarkar is still "Emerging"? 🤐😂 https://t.co/IhMkvYfpbX
— Rishit_Sachinist •EF• 4.0 (@RishitShukla) July 22, 2023
https://twitter.com/YashGodara69/status/1682435494242836481?s=20
Soumya Sarkar has played 16 tests, 61 ODIs and 71 T20Is and he is 30 years old.
How is he playing in the emerging players’ tournament? How is he an emerging player?
— Cricketologist (@AMP86793444) July 21, 2023
#DidYouKnow: Soumya Sarkar was a part of Bangaldesh's Emerging Cup team 10 years ago in 2013. He was 20-years old back then. He went on to play international cricket for Bangladesh for over 8 years. Now he's 30+ and he is part of the Emerging squad for Bangladesh again. pic.twitter.com/8uZPtrtwI9
— Laiba Abbasi 🏏 (@abbasiilaiba) July 21, 2023
To begana Farig, Pak fans and to emerging players of Bangladesh like Soumya Sarkar pic.twitter.com/SiJ7zjAYtt
— Thala Anhoni Dhoni (@AnhoniDhoni) July 22, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।