“DK की मार भूल गया क्या अंकल?”, LIVE मैच में हर्षित राणा से भिड़े सीनियर बांग्लादेशी खिलाड़ी Soumya Sarkar, VIDEO देख फैंस ने लताड़ा

Soumya Sarkar : इन दिनों श्रीलंका में एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Men’s Emerging Asia Cup 2023) टूर्नामनेट खेला जा रहा है। जिसमे भारतीय टीम अभी तक अजय रही है। बीते दिनों इस टूर्नामनेट का दोनों सेमीफ़ाइनल मुकाबला खेला गया। पहले मुक़ाबले में पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका की टीम को 61 रनो से हरा कर फ़ाइनल में जगह बनाई। तो दूसरे सेमीफ़ाइनल में भारतीय टीम ने बंगलदेश की टीम को 51 रनो से हरा कर फ़ाइनल में पहुंची।

लेकिन भारत बनाम बांग्लदेश (IND A vs BAN A) के बीच इस मैच में बवाल हो गया। दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़े। जिसका एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें बंगलदेश के सीनियर खिलाड़ी सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) जो 2 वर्ल्ड कप और बंगलदेश सीनियर टीम के लिए कई सालों तक खेल चुके, उनका सामना भारतीय युवा टीम से भीड़ गए। इसके बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर सौम्य सरकार को लताड़ रहे है।

ALSO READ : बंगलदेश के जबड़े से ऐसे छीनी जूनियर भारतीय टीम ने जीत, अब इस दिन खेला जायेगा IND VS PAK के बीच इमर्जिंग ASIA CUP 2023 का फ़ाइनल

हर्षित राणा से भिड़े सीनियर बांग्लादेशी खिलाड़ी Soumya Sarkar

दरअसल इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49.1 ओवर में 211 रन पर ऑल आउट हुई। जिसके जवाब में बंगलदेश की टीम 34.2 ओवर में सिर्फ़ 160 रनो पर ऑल आउट हो गई, और भारतीय टीम ने 51 से जीत हासिल कर ली। लेकिन जब भारत की बल्लेबाज़ी चल रही थी तब बंगलदेश के गेंदबाज़ो ने अपने भावना को काबू नहीं रख पाया।

जिसका नतीजा रहा कि भारतीय खिलाड़ी रियान पराग और कपटं यश ढुल जब आउट हुए तो सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) ने तीखे तेवर दिखाए। इस चीज़ से भारतीय टीम में भी रोष आ गया। इसके बाद जब बंगलदेश की टीम बल्लेबाज़ी करने आई तब भारतीय खिलाडियों ने भी बदला लिया। रियान पराग को आउट करने वाले गेंदबाज़ का कैच भी पराग ने लिया। और उसके बाद जश्न भी उसी अंदाज़ में मनाया चिढ़ाते हुए।

लेकिन जब सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) आउट हुए तो पूरी भारतीय टीम जश्न में डूब गई और इसी बीच बवाल हो गया। गेंद खेलने के बाद सौम्य सरकार अंपायर से पूछने लगे कि आउट है या नहीं तभी हर्षित राणा सामने से निकले और कुछ कहा। जिसपर सौम्य सरकार ने बदले में कुछ कहा जिसके बाद हर्षित उसी तरह हाँथ दिखाने लगे जैसे बंगलदेश के गेंदबाज़ दिखा रहे थे। भारतीय टीम के इस बदले को बंगलदेश की टीम पचा नहीं पाई।

ALSO READ : “ये तोहफ़ा हमने ख़ुद को दिया है”, 500वें मुक़ाबले में Virat Kohli ने 76वां शतक जड़ तोड़ा दिग्गजों का रिकॉर्ड, तो फैंस ने दिल खोल कर लुटाया प्यार

Soumya Sarkar को दिनेश कार्तिक ने दिया था करारा ज़वाब

बताते चलें कि बंगलदेश टीम के ये वही सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) है जिन्हे भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने साल 2019 के निदास ट्रॉफी के फ़ाइनल में धोया था। दरअसल उस मैच में भारतीय टीम को आख़िरी गेंद पर 5 रनो की ज़रूरत थी।

सामने गेंदबाज़ थे सौम्य सरकार और बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक। कार्तिक ने फ़्लैट छक्का मार कर भारत को जीताया दिया था। वही आखिरी गेंद पर छक्का खाने के बाद सौम्य सरकार मैदान पर ही फुट फुट के रोने लगे थे। उस दिन का वह मैच शायद ही सरकार कभी भूलेंगे और इसके बाद ये दिन भी।

ALSO READ : “बधाई हो लड़का लड़की नहीं Vadapav हुआ है”, टेस्ट सीरीज में कप्तान Rohit Sharma की फ़िटनेस की खुली पोल, फैंस ने फोटो देख उड़ाया मज़ाक

Soumya Sarkar के तेवर पर भारतीय फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/YashGodara69/status/1682435494242836481?s=20

ALSO READ : “और बनाओ सिर्फ़ 1 मैच से वाईस कैपटन”, वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ Ajinkya Rahane दूसरे टेस्ट में भी हुए बुरी तरह फ़्लॉप, तो फैंस ने उड़ाया मज़ाक

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

ALSO READ : “कोई प्लीज अहमदाबाद में मैच कराओ”, वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ लगातार दूसरे टेस्ट में फ़्लॉप हुए Shubman Gill, तो फैंस ने प्रिंस का उड़ाया मज़ाक

Leave a comment