“वेस्टइंडीज तो बहाना है असली काम वेकेशन मनाना है”, बारबाडोस पहुंचते ही टीम इंडिया ने क्रिकेट का मैदान छोड़ बीच पर खेली वॉली-बॉल, फैंस ने लताड़ा

WI vs IND: इंग्लैंड के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप (WTC Final 2023) में ऑस्ट्रेलिया के सामने बुरी तरह से हारने के बाद टीम इंडिया (Indian Cricket Team) वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI 2023) के लिए निकल पड़ी है। बीते दिनों भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अलग अलग देशो से बारबाडोस पहुंचे। 3 जुलाई सभी खिलाडियों के लिए डेड लाइन थी जिसमे कुछ खिलाड़ी उसी दिन पहुंचे। पहुंचे साथ ही टीम इंडिया क्रिकेट के अभ्यास से पहले मौज़ मस्ती करते हुए नज़र आये।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे ईशान किशन (Ishan Kishan) भारतीय टीम के वेस्टइंडीज़ पहुंचने के सफ़र को दिखा रहे है। इस वीडियो में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ पूरी टीम इंडिया और सपोर्टिंग स्टॉफ बारबाडोस के बीच पर वॉली-बॉल खेलते हुए नज़र आ रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ फैंस नाराज़ हो गए और ट्रोल बाज़ी करने लगे।

टीम इंडिया ने क्रिकेट का मैदान छोड़ बीच पर खेली वॉली-बॉल

भारतीय क्रिकेट टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के अभियान को शुरू करेगी। बता दें कि साल 2002 के बाद से वेस्टइंडीज़ अभी तक टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में हारने के कामयाब नहीं रहा है। दोनों टीमों के बिच बीते 8 टेस्ट सीरीज भारत ने जीते है। इस वजह से भारत का मनोबल हाई होगा।

वहीं मेजबान वेस्टइंडीज़ की टीम बीते दिनों वनडे वर्ल्डकप के क़लीफवार में ज़िम्बावे से हार कर भारत में होने वाले वनडे कप से बाहर हो चुकी है। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब वेस्टइंडीज़ वनडे वर्ल्डकप का हिस्सा नहीं होगी। लिहाज़ा मेजबानों का मनोबल काफ़ी ज़्यादा कम होने वाला है। ऐसे में टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ पहुँचते साथ ही मौज मस्ती करने लगी। इसको देख फैंस सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को ट्रोल करने लग रहे है।

ALSO READ : “उन्हें सन्यास ले लेना चाहिए नहीं तो…”, BCCI सूत्रों ने किया खुलासा इस सीरीज के बाद Virat- Rohit को कर दिया जायेगा हमेशा के लिए बाहर

IND vs WI 2023 : टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान) , केएस भारत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

क्रिकेट छोड़ टीम इंडिया ने की वॉली-बॉल की प्रैक्टिस, फैंस ने लताड़ा

Leave a comment