Steve Smith : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच बीते 28 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lords Cricket Ground) पर एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच जीत कर सीरीज में 0-1 से आगे चल रही है। वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स ने टॉस अपने नाम कर पहले गेंदबाज़ी चुनी।
जिसमे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 416 रनो पर ऑल आउट हो गई। सबसे ज़्यादा रन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बनाये, स्मिथ ने शानदार शतक बना कर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। स्मिथ ने 110 रन बना कर आउट हुए। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का यह 32वां शतक है। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो कोहली के टेस्ट में 28 शतक ही है, जबकि स्मिथ ने कोहली से 4 शतक ज़्यादा बना लिए है। सोशल मीडिया पर फैंस भी स्मिथ की खूब तारीफ़ कर रहे है, कोहली को ट्रोल करने लग रहे है।
Steve Smith बने ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़
बीते दिनों इंगलैंड के खिलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लॉर्ड्स के मैदान पर स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 32 वां शतक पूरा किया। ऐसा कर के स्मिथ ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज स्मिथ (Steve Smith) ने विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी पीछे छोड़ कर फैब 4 में अपना नाम दर्ज़ करवा लिया है।
बता दें कि, साल 2010 में इसी लॉर्ड्स के मैदान पर स्मिथ ने (Steve Smith) अपना डेब्यू किया था। जिसके बाद इसी मैदान पर 110 रनो की पारी खेल स्मिथ ने इतिहास रच दिया है। 32 शतक लगाने में स्मिथ ने सबसे कम सिर्फ़ 174वीं पारियों का सहारा लिया है। इसके साथ मौजूदा वक़्त में टेस्ट किकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में भी स्मिथ टॉप काबिज हो गए है।
सिर्फ़ 99 मैचों में ही 32 शतक लगा कर स्मिथ (Steve Smith) फैब फोर में पहले नंबर पर हैं जबकि 132 टेस्ट मैचों में 30 सेंचुरी के साथ इंग्लैंड के जो रूट दूसरे नंबर पर है। तीसरे पर न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलिमसन 94 टेस्ट में 28 शतक के साथ हैं। वहीं चौथे नंबर पर भारत के स्टार विराट कोहली है जिन्होंने 109 टेस्ट में 28 शतक लगाए है। इस शतक के साथ स्टीव स्मिथ ने एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा के नाम अभी तक कुल 43 शतक दर्ज है जबकि स्मिथ के नाम अब 44 शतक हो गए हैं।