“सबके लिए जीत लेना लेकिन देश के लिए कभी मत जीतना”, Virender Sehwag ने कहा- Sachin के बाद Virat के लिए WC जीते टीम इंडिया, तो फैंस ने लगाई क्लास

Virender Sehwag : बीते दिनों आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023 Schedule) के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब पूरी तरह से वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के सभी मुक़ाबले भारत अकेले आयोजित कर रहा है। इससे पहले श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ आयोजित होते थे। लेकिन अब क्रिकेट में भारत वर्ल्ड लीडर बन चूका है।

अक्टूबर नवंबर में खेले जाने वाले इस किकेट के महाकुम्भ में भारत के सफ़र का आगाज़ 8 अक्टूबर से शुरु होगा। वर्ल्डकप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड के बेच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जायेगा और फ़ाइनल मुकाबला 19 नवंबर को ही इसी मैदान पर खेला जायेगा। वहीं शेड्यूल की घोषणा के बाद क्रिकेट जगत के लोग भविष्वाणी करने में लगे है। इसी दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्रेर सेहवाग (Virender Sehwag) ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसको सुन फैंस नाराज़ हो गए है। जिस वजह से सोशल मीडिया पर फैंस सेहवाग को लताड़ने लगे है।

Virender Sehwag ने कहा- Virat के लिए WC जीते टीम इंडिया

वर्ल्डकप या आईसीसी ट्रॉफी की बात करें तो टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। इसके बाद 10 सालों से टीम इंडिया कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं रही है। वनडे वर्ल्डकप साल 2011 में आखिरी बार टीम इंडिया ने जीता था। उस दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ थे वीरेंद्र सहवागVirender Sehwag

वहीं आईसीसी के शेड्यूल के ऐलान करने के बाद वीरेंदर सहवाग ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से कुछ कहा है। दरअसल बीते दिनों जब वनडे वर्ल्ड के शेड्यूल का ऐलान हो रहा था तब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सेहवाग (Virender Sehwag) भी इसका हिस्सा थे। इस दौरान मुल्तान के सुल्तान ने कहा कि,

“2011 वनडे वर्ल्डकप हमने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए जीता था। उसी तरह 2023 का वनडे वर्ल्ड कप टीम इंडिया विराट कोहली के लिए जीते। विराट कोहली भी एक महान खिलाड़ी है, जो मैदान पर टीम के लिए अपना 100 प्रतिशत देते हैं। विराट कोहली महान के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी है। अक्सर कोहली दूसरे युवा खिलाड़ियों की काफी मदद भी करते रहते है।”

इतना सुन फैंस भड़क गए, और सोशल मीडिया पर वीरेंदर सेहवाग (Virender Sehwag)को लताड़ने लगे है। फैंस का कहना है कि हर बार का वर्ल्डकप किसी न किसी खिलाड़ी के लिए बाजए देश के लिए जीतना चाहिए। इसके कुछ फैंस रिएक्शंस आप नीचे देख सकते है।

ALSO READ : “सारे मैच AHMEDABAD में करा दे और तो कोई मैदान है ही नहीं”, ओपनिंग मैच, IND VS PAK और फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देख भड़के फैंस

Virender Sehwag के बयान पर भड़के फैंस ने सुनाई खरी खोटी

https://twitter.com/FOOTCRIC4564854/status/1673641094041722881?s=20

Leave a comment