“पहली बार कोई किंग के लेवल का दिखा है”, Shubman Gill के शतक से फीकी पड़ी Virat Kohli की सेंचुरी, तो फैंस ने किया KINGDOM में स्वागत

Shubman Gill, RCB vs GT: आईपीएल 2023 (IPL) के लीग मैच का समापन बीती रात बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में हो गया। लीग के 70वें और आख़िरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) की टीम आपस में भिड़ी। इस मैच से पहले तक 3 टीमों ने प्लेऑफ (IPL Play offs) के लिए क्वालीफाई कर लिया था।

जिसमे गुजरात पहली ही अपनी जगह बना चुकी थी, ऐस में चौथी टीम के रूप में क्वालीफाई करने के लिए आरसीबी को इस मैच में हर हाल में जीतना था। लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतक जड़ कर पहले विराट के शतक को फीका किया फिर कोहली की टीम आरसीबी को हरा कर प्लेऑफ़ की रेस से बाहर कर दिया। जिसके बाद अब 16 अंको के साथ मुंबई इंडियंस ने क्वालीफाई कर लिया। इस मैच के बाद फैंस सोशल मीडिया पर किंग कोहली और शुभमन गिल पर अपना प्यार लुटा रहे है।

Shubman Gill के शतक से फीकी पड़ी Virat Kohli की सेंचुरी

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी की टीम ने 197 रन बनाये। जिसमे सबसे ज़्यादा विराट कोहली ने नाबाद 61 गेंदों में 101 रन की पारी खेली। कोहली ने अपनी पारी में 165.57 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की और 1 छक्का- 13 चौके लगाए। इस शतक से विराट कोहली ने इस सीजन लगातार दूसरी बार शतक लगाया है।

इससे पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ विराट ने 100 रनो की पारी खेली थी। विराट अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में सबसे ऊपर आगये है। उनके नाम 7 शतक हो गए है। इससे पहले क्रिस गेल 6 शतक के साथ टॉप पर मौजूद थे।

वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) की बात करें तो इस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज़ ने 52 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौके की मदद से नाबाद 104 रन की पारी खेली। इस दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 200.00 का रहा। इस शतक के साथ गिल का भी इस सीजन का दूसरा शतक हो गया है वो भी विराट कोहली की तरह बैक ट्व बैक दोनों मुकाबलों में। इससे पहले गिल ने 15 मई को हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया था।

Shubman Gill के शतक पर फैंस ने दिल खोल कर लुटाया प्यार

बता दें कि गिल ने बीते साल 2022 से अंतराष्ट्रीय करियर में शतकों की लड़ी लगा दी है। क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अब गिल के नाम शतक दर्ज हो गया है। ऐसे में गिल की इस अपार सफलता के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने गिल को अगला विराट कोहली और कुछ ने तो विराट से भी आगे निकलने गिल बोलना लिखना शुरू कर दिया है। वैसे अगर गिल की उम्र को देख तो सिर्फ़ 23 की उम्र में इतने शतक लग दिए और अभी लगाते जा रहे है, इससे लगता तो यही है कि गिल अगर पुरे करियर खेल गए तो शायद आगे भी निकल सकते है।

ALSO READ : “तू सन्यास ले और अपनी घटिया कमेंट्री वापस चालू कर”, Dinesh Karthik ने फिर डुबोई RCB की नईया, 0 पर आउट होने के बाद फैंस ने लगाई क्लास

यहाँ देखें फैंस के रिएक्शंस

https://twitter.com/TheBatmanSaidSo/status/1660373789954445312?s=20

Leave a comment