“ये गंभीर तो रविश कुमार बन गया”, WTC Final में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर छाए Gautam Gambhir, सबको बारी- बारी लताड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बार फिरसे सुर्ख़ियों में है। वैसे तो गंभीर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ विवादों को लेकर चर्चा में बने रहते है। लेकिन इस बार कोहली समेत कई दिग्गज महान खिलाडियों जैसे कपिल देव (Kapil Dev), सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), वीरेंदर सहवाग (Virendra Sehwag) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाडियों के साथ BCCI पर भी भड़क उठे है।

ना सिर्फ़ ऑफिशल्स बल्कि गंभीर ने किकेट प्रेमी उन फैंस को भी सचाई का कड़वा घूंट पिलाया है, जो अभी तक शायद किसी खिलाड़ी ने नहीं कहीं है। दरअसल बीते दिनों इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फ़ाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हांथो बुरी तरह हार गई। इसके बाद गंभीर एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू कर रहे थे। इसी दौरान गंभीर ने ऐसी ऐसी बातें बोली जो जिनका क्लिप्स अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

भारत को मिली शर्मनाक हार के बाद फूटा गौतम गंभीर का ग़ुस्सा

हुआ कुछ यूं कि जब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बुरी तरह 209 रन के बड़े अंतर से हारी, तब गंभीर (Gautam Gambhir) एक टीवी चैनल के शो पर थे। भारत की इस हार के साथ करोड़ो फैंस का दिल टुटा वजह रही भारत का बीते 10 साल से एक बार भी आईसीसी ट्रॉफी न जीतना। इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि क्यों भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाती। इस पर गंभीर ने जवाब दिया कि,

“एक सच्चाई है जो शायद बहुत लोग नहीं बोलेंगे लेकिन मुझे बोलना चाहिए क्यों कि मुझे लगत है ये सच दुनिया के सामने आना चाहिए। हमारा देश टीम ऑब्सेस्ड देश नहीं है, ये इंडिविजुअल ऑब्सेस्ड देश है। हम खिलाड़ी को टीम से बड़ा मानते हैं। बाकि देशो में चाहे इंग्लैंड हो, न्यूजीलैंड हो या ऑस्ट्रेलिया टीम बड़ी है खिलाड़ी बड़ा नहीं है। और ये जो सारे स्टेकहोल्डर्स है न इंडियन क्रिकेट टीम के ब्रॉडकास्टर्स से लेकर मीडिया सबसे लेकर। दुर्भाग्य से ये एक पीआर एजेंसी बन कर रह गए है। ये ब्रॉडकास्टर्स नहीं रहे। सिर्फ़ 3 लोगो को पूरा दिन दिखाएंगे।

जब दो खिलाड़ी एक जैसे रन बनाते हैं, तो ये सिर्फ़ एक को दिखाएंगे और जनता को लगेगा कि सिर्फ़ यही एक खिलाड़ी स्टार है। दूसरे खिलाड़ी को अंडररेटेड का टैग दे दिया जायेगा। अंडररेटेड कौन बनता है ये ब्रॉडकास्टर्स ही तो बनाते है, सोशल मीडिया ही तो बनता है एक्सपर्ट ही तो बनता है। जब सिर्फ़ एक खिलाड़ी को दिखाएंगे तो वह बड़ा ही बनेगा टीम से भी। और यही हो रहा है। यही सचाई है इसी वजह से हम लम्बे समय से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए है।”

ALSO READ : “ना डरे ना जीम करें CHOKLI नाम है बेटा जब मन करे CHOKE करें”, Virat Kohli ने इंग्लैंड के कटाई भारत की नाक, तो फैंस ने बुरी तरह किया ट्रोल

गंभीर ने सेहवाग कपिल देव और गावस्कर को भी लपेटा

इस शो पर गंभीर (Gautam Gambhir) से एक और सवाल पूछा गया कि, कुछ किरकेटर्स पान मसाला का विज्ञापन कर रहे है। इसमें पूर्व महान खिलाड़ी जैसे कपिल देव, सुनील गावस्कर और आपके साथ के क्रिकेटर वीरेंदर सेहवाग भी शामिल है। इसपर गंभीर ने ज़वाब दिया कि,

“डिसगस्टिंग बेहद निराशाजनक है ये क्योंकि मैंने अपने जीवन में ये कभी नहीं सोचा था कि कोई खिलाड़ी एक पान मसाला का विज्ञापन करेगा। इसलिए मैँ हमेशा कहता हूं कि अपने रोले मॉडल्स सोच समझ कर चुनो। नाम ज़रुरी नहीं है काम ज़रूरी है। कोई भी हो आप अपने नाम से नहीं पहचाने जाते काम से जाने जाते है। करोड़ो युवा उनको देख रहे होंगे और पैसा इतना इम्पोर्टेन्ट नहीं है कि आप किसी पान मसाले का विज्ञापन करेंगे। बहुत तरीके है पैसा कमाने के और आपको थोड़ा पैसा छोड़ना भी पड़े क्योंकि आप बहोत लोगो के रोल मॉडल है तो छोड़ने की हिम्मत होनी चाहिए। सचिन तेंदुलकर ने अपने पिताजी से कहा था कि वह कभी पान मसाले गुटखा का विज्ञापन नहीं करेंगे। तभी सचिन रोल मॉडल है।”

आपको यहां बता देन कि गंभीर (Gautam Gambhir) ने कपिल देव, सुनील गावस्कर और वीरेंदर सेहवाग को लेकर कहा है। इन तीनो क्रिकेटर्स ने एक पान मासाला का विज्ञापन किया है जो जिसपर काफ़ी ज़्यादा विवाद हुआ था। ख़ास बात यह है कि देश के नामचीन पत्रकार रविश कुमार भी गंभीर की तरह बातें करते है। रविश कुमार भी बार बार जनता से अपने रोल मॉडल को सोच समझ कर चुनने को कहते है और अब गंभीर भी यही बात दोहराने लगे है।

https://twitter.com/vaibhav_hatwal/status/1668129586238963714?s=20

Leave a comment