Rohit Sharma की कप्तानी को लेकर आपस में बुरी तरह भिड़े सुनील गावसकर व हरभजन सिंह, जानें किसकी बात में है दम?

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की कमान जबसे स्टार सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हांथो में आई है टीम बदल सी गई गई है। इससे पहले जब स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी कर रहे थे तब टीम लड़ाकू नज़र आती थी। वहीं विराट के साथ रोहित की कप्तानी में भी भारत आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) के लिए तरस गया है। विराट के पास भी मौके थे और अब रोहित के पास भी थे और है लेकिन रोहित की टीम अभी तक कुछ कमाल करने में क़ामयाब नहीं हुई है।

यही वजह है कि लगातार बड़े मौको पर हार वो भी शर्मनाक तरीके से हार उसमे भी कप्तान रोहित शर्म (Rohit Sharma) की फिटनेस और रन ना बनाना, इन सभी चीज़ो को लेकर फैंस तो बंट ही गए है। लेकिन अब दिग्गज पूर्व खिलाड़ी भी आपस में बहस बाज़ी करने लग गए है। इसी कड़ी में ताज़ा नाम है महान बल्लेबाज़ सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) और दिग्गज फिरकी गेंदबाज़ हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का। दोनों ने रोहित शर्मा पर अलग अलग बयान दिया है।

ALSO READ : “ये रिश्ता GAY कहलाता है”, पेंच से पेंच लड़ाने के बाद Ishan Kishan और Subhman Gill ने कर दिया कुछ ऐसा, फैंस ने ले ली दोनों खिलाड़ियों की मौज़

गावस्कर ने Rohit Sharma की कप्तानी पर उठाये सवाल

बीते महीने इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हांथो भारत बुरी तरह से हारी। इस करारी हार के बाद से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। कप्तानी के रोहित की निजी प्रदर्शन में भी भारी गिरावट आई है। इसपर महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि

“मुझे रोहित (Rohit Sharma) से इससे बेहतर की उम्मीद थी। भारत में कप्तानी करना अलग है, और जब आप विदेशों में अच्छा प्रदर्शन के साथ अच्छी कप्तानी करते हैं तो वही वास्तविक परीक्षा होती है। लेकिन रोहित का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं। जब आप आईपीएल के तमाम अनुभवों के साथ और सैकड़ों मैचों में कप्‍तानी करने के बाद भी बेस्‍ट खिलाडि़यों के साथ नहीं जीत पाते तो यह निराशाजनक है।”

ALSO READ : “भाई पहले मुंह में से सुपारी तो निकाल ले”, भारत बनाम वेस्टइंडीज़ सीरीज में Ishant Sharma करेंगे कमेंट्री, तो फैंस ने Virat का वीडियो शेयर कर लिए मज़े

भज्जी ने किया Rohit Sharma का बचाव

चारो तरफ़ से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आलोचन होने के बाद हरभजन सिंह ने हिटमैन का बचाव किया है। हरभजन ने पीटीआई से कहा,

”मुझे लगता है कि लोग रोहित शर्मा को लेकर कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ कर बोलने लगे हैं। जिस तरह से रोहित की आलोचना की जा रही है ठीक नहीं है। क्रिकेट एक टीम का खेल है और सिर्फ़ एक खिलाडी आपको एक जगह से दूसरे जगह तक नहीं ले जा सकता है। टीम इंडिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है सभी ने देखा है। हां, आप उस प्रदर्शन के बारे में बात कर सकते हैं और वहां से आगे बढ़ते हैं। लेकिन अकेले रोहित शर्मा की आलोचना करना ठीक नहीं है। वो रन नहीं बना रहे हैं, वजन नहीं घटा रहे हैं, अच्छी कप्तानी नहीं कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वो एक शानदार लीडर हैं।”

ALSO READ : “वज़न कम कर भाई क्लीन शेव रख लेने से कोई पतला नहीं हो जाता”, 4 साल बाद Rohit Sharma लौटे अपने पुराने अंदाज़ में, तो फैंस ने कर दिया ट्रोल

Rohit Sharma पर किसके बयान में है दम?

दोनों दिग्गजों की बात पर गौर करने से पहले यह जान लेना चाहिए कि किसी भी इंसान को अगर कुछ चीज़ खैरत में मिली हो। तो यह इंसान उस चीज़ की हिफ़ाजत और इज़्ज़त शायद उतनी अच्छी तरह से न कर पाए जितनी दुसरो को उससे उम्मीद है। यही कुछ हाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ हुआ है। विराट का कप्तानी से एका एक हटना बीसीसीआई के लिए बड़ी बात थी। इस वजह से बीसीसीआई ने रोहित की झोली में कप्तानी सौंप दी। अगर विराट कप्तानी नहीं छोड़ते तो शायद रोहित कप्तान न होते।

अब जब रोहित कप्तान बन गए तो रोहित में एक दम्भ भर गया कि कप्तानी के लिए कुछ किया नहीं और ख़ुद कप्तानी थाली में परोस कर मिल गई। अब कप्तान है तो टीम से कोई निकाल सकता नहीं इस वजह से फिटनेस पर ध्यान कम दिया। फिटनेस की वजह से उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा। लगातर फ्लॉप हुए और हो भी रहे। लेकिन अब 2-3 महीने में इतने बड़े बड़े टूर्नामेंट्स है इसलिए बीसीसीआई दोबारा कुछ रिस्क नहीं उठाना चाहती इसलिए रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी नवंबर तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक सलामत है। यहाँ गावस्कर की बात में दम है।

ALSO READ : “उन्हें सन्यास ले लेना चाहिए नहीं तो…”, BCCI सूत्रों ने किया खुलासा इस सीरीज के बाद Virat- Rohit को कर दिया जायेगा हमेशा के लिए बाहर

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment