“बस ज़िन्दगी में इतना ही पैसा चाहिए जब कोई 1 लाख मांगे तो 5 लाख मुंह पर मार सकूं”, Hardik Pandya की शादी का VIDEO देख फैंस ने लिए मज़े

Hardik Pandya : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार हरफ़नमौला ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने साल 2020 में अभिनेता-मॉडल नतासा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के साथ शादी रचाई थी। लेकिन पंड्या ने वैलेंटाइन डे-2023 के मौके पर अपनी शादी धूम धाम से मनाई। बता दें कि साल 2020 की शादी पंड्या ने गुपचुप तरीके से घर में ही कर ली थी।

जिसके बाद से पंड्या के मन में ग्रैंड वेडिंग का सपना पनप गया था। इसी वजह से पंड्या ने दोबारा से पूरी रस्म के साथ बैंड बाजे के साथ शादी रचाई। अब इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे पंड्या (Hardik Pandya) जूते-चुराई पर लाखों पैसा बहाते हुई नज़र आ रहे है। इस वीडियो को देख फैंस भी तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे है।

जूते-चुराई पर Hardik Pandya ने दे दिए इतने लाखों रुपये

आईपीएल 2023 के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव दिखाई देते हैं। इस दौरान पंड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो इसी साल उनकी शादी का बताया जा रहा है, जिसमे पंड्या जूते-चुराई पर दुल्हन की कुछ सहेलियों के साथ वार्तालाप करते है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि, एक महिला ने पंड्या से कहा- जूते के लिए 1 लाख 1 रुपया चाहिए तभी जूते मिलेंगे। इसपर पंड्या ने कहा- तुम 2 लाख 1 रुपया… चलो तुम 5 लाख 1 रुपया दिया।

इसे सुन महिला की आवाज़ डगमगाई और कहा- अभी के अभी बैंक खाते में ट्रांसफर करो अभी। इसके बाद पंड्या किसी विदेशी आदमी से कहते है कि जूते के लिए इस महिला को 5 लाख 1 रुपया ट्रांसफर करो। पंड्या (Hardik Pandya) के इस तेवर को देख सोशल मीडिया पर फैंस भी मज़े लेने लग रहे है, जिस सज्जन से इस वीडियो को साझा किया है उन्होंने लिखा कि, अमीरी हो तो ऐसी पंड्या जितना अमीर होना है लाइफ में। दूसरे ने लिखा बस ज़िन्दगी में इतना ही पंड्या जैसा पैसा चाहिए। तीसरे ने लिखा एक वक़्त था जब यही पंड्या 500 रूपये कामने के लिए बरोदा जाता था मैच खेलने।

ALSO READ : “मैच जीता Australia ने तो दिल England ने”, इंग्लैंड के Bazball अंदाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में दोबारा फूंक दी जान, तो फैंस ने Ben Strokes को ठोका सलाम

यहां देखें Hardik Pandya की शादी का मजेदार वीडियो

https://twitter.com/an___earthling/status/1670642413533282304?s=20

Leave a comment