हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने बीते दिनों बांग्लादेश का दौरा किया। बता दें कि महिला आईपीएल 2023 जो मार्च में खेला गया था उसके बाद महिला टीम इंडिया पहली बार इतने दिनों बाद मैदान पर उतरी। और ऐसे उतरी कि बवाल मच गया। दरअसल टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया बंगलदेश के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरी।
जिसमे पहले मुकाबले में बंगलदेश टीम ने भारत को हरा कर इतिहास रच दिया था। इससे पहले बंगलदेश की टीम ने भारत को वनडे मैच में भी नहीं हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने जीत के साथ वापसी की। लेकिन तीसरे मैच में दोनों टीमें खूब लड़ी लेकिन किसी को जीत नहीं मिली। मैच टाई पर खत्म हुआ जिससे सीरीज भी 1-1 से बराबर रही। वहीं इस मैच के बाद हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) ने जो किया उसके बाद चारो तरफ़ हो हल्ला मचा हुआ है।
Harmanpreet Kaur ने मैच के दौरान बल्ले से तोडा विकेट
सबसे पहले विवाद यहाँ से शुरू हुआ, भारतीय टीम 226 रन का पीछा कर रही थी भारत ने 33 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए थे। लेकिन तभी कप्तान हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) स्वीप शॉट खेली और अंपायर ने आउट करार दिया। जैसे ही आउट का इशारा हुआ हरमनप्रीत ने अंपायर से कहा, “बल्ला लगा है, कैसे आउट दे दिया” और गुस्से से अपना बल्ला स्टंप्स पर मार दिया। इतना करने के बाद हरमन वापस जा रही थी और अंपायर पर भड़क भी रही थी।
How many of you agree with this kind of behaviour from Harmanpreet Kaur? https://t.co/Q8dIVDGh1M
— Cricketopia (@CricketopiaCom) July 23, 2023
हरमनप्रीत के आउट होने के बाद भी भारत जीत की तरफ़ बढ़ रही थी। लेकिन तभी अर्धशतक बना कर खेल रही हरलीन देओल भी आउट हो गई। इसके बाद भारत ने आखिरी के 6 विकेट सिर्फ 34 रन पर गावं दिए और मैच टाई हो गया। मैच के बाद प्रेजेंटेशन में भी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) बौखलाई और कहा,
“क्रिकेट के अलावा भी जिस तरह की अंपायरिंग हो रही थी, हम बहुत हैरान थे। अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे तो सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस प्रकार की अंपायरिंग से निपटना होगा और उसके अनुसार खुद को तैयार करना होगा।”
https://twitter.com/njohncamm/status/1682994745478356993?s=20
प्रेजेंटेशन के बाद Harmanpreet Kaur ने फोटो सेशन में भी मचाया बवाल
इतना सब कुछ हो गया उसके बाद मैच और सीरीज टाई होने की वजह से दोनों टीमों को ट्रॉफी थमाई गई, और फोटो सेशन के लिए बुलाया गया। दोनों टीमों की सभी खिलाड़ी एक तरफ़ खडे हो गई। तभी बीच में दोनों कप्तानों को ट्रॉफी थमाई गई। लेकिन यही पर हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) ने फिर आपा खोया और ट्रॉफी अपने हांथ में लेकर बांग्लादेश की टीम से कुछ कहने लगी।
जिसको बंगलदेश की टीम और कप्तान सह नहीं पाई। इतनी ही देर में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना अपनी टीम से वापस जाने के लिए कहा और खदु भी चली गई। भारतीय टीम देखते ही रह गई। इसका भी वीडियो आप नीचे देख सकते है।
Bangladesh-W captain & her team left the photo session after Indian-W captain Harmanpreet Kaur told them,
-“Why you are only here? You haven't tied the match. The umpires did it for you. Call them up! We better have photo with them as well.”BCB to notify BCCI & ICC soon. pic.twitter.com/PnyEQxoYuC
— SazzaDul Islam (@iam_sazzad) July 23, 2023
Harmanpreet Kaur पर लगा जुर्माना, बंगलदेश की कप्तानी ने भी दिया ज़वाब
बताते चले की Harmanpreet Kaur पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल ने कौर को मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। साथ ही उनके दो अंक भी घटा दिए है। हरमनप्रीत कौर की इस हरक़त पर भारतीय फैंस और बंगलदेश के फैंस आपस में भीड़ गए है। भारतीय फैंस हरमनप्रीत का साथ दे रहे और कह रहे कि, घटिया अंपायरिंग पर आवाज़ उठाई।
तो दूसरी तरह बंगलदेश के फैंस हरमन के इस हरक़त पर नाराज़ है और बैन की मांग करने लगे है। आख़िरी में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बंगलदेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने कहा की, “यह पूरी तरह से उसकी (Harmanpreet Kaur) समस्या है। वह बेहतर शिष्टाचार दिखा सकती थी। मेरी टीम के साथ वहां (फोटोग्राफ के लिए) होना सही नहीं लगा। यह सही माहौल नहीं था। इसलिए हम वापस चले गए। क्रिकेट अनुशासन और सम्मान का खेल है।”
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।